Birju Ram Dhankar

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Birju Ram Dhankar

Birju Ram Dhankar became martyr on 25.01.1988 during Operation Pawan in Srilanka. He was from Kithana village, tehsil Chirawa district Jhunjhunu, Rajasthan.

Unit - 10 Parachute

पैराट्रूपर बिरजू राम धनखड़

पैराट्रूपर बिरजू राम धनखड़

13615808A

वीरांगना - श्रीमती सुमना देवी

यूनिट - 10 पैराशूट (SF)

ऑपरेशन पवन

पैराट्रूपर बिरजू राम का जन्म श्री गोकुल राम धनखड़ एवं श्रीमती मनकोरी देवी के परिवार में हुआ था। वह राजस्थान के झुंझुनूं जिले की चिड़ावा तहसील के किठाना गांव के निवासी थे और भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट की 10 पैरा बटालियन में सेवारत थे। वर्ष 1988 में वह अपनी बटालियन के साथ भारतीय शांति सेना द्वारा श्रीलंका में चलाए जा रहे "ऑपरेशन पवन" में तैनात थे।

25 जनवरी 1988 को पैराट्रूपर बिरजू राम का दल श्रीलंका के जाफना सेक्टर के धर्मपुरा के कोकोविल क्षेत्र में गश्त कर रहा था, उसी समय जंगल में छिपे लिट्टे उग्रवादियों ने उनके दल पर फायर कर दिया। पलटवार कार्यवाही करते हुए उनके दल ने रॉकेट लॉंचर से चार उग्रवादियों को मार दिया। पैराट्रूपर बिरजू राम को पेट और मुंह पर अनेक गोलियों लगी। गंभीर घायल होते हुए भी उन्होंने एक उग्रवादी को जीवित पकड़ लिया। अंततः अधिक घाव होने से वह वीरगति को प्राप्त हुए।

चित्र गैलरी

स्रोत

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ


Back to The Martyrs