Cambridge

From Jatland Wiki
(Redirected from Cambridgeshire)
Map of England

Cambridgeshire (केम्ब्रिजशायर ) is a county in East Anglia, geographical area comprises the counties of Norfolk, Suffolk and Cambridgeshire in England. It is known for the University of Cambridge established by scholars from Oxford in 1209.

Origin of name

It gets name from a bridge constructed on River Cam hence the name Cambridge. suffix -shire is added for a district.

Location

It borders Lincolnshire to the north, Norfolk to the north-east, Suffolk to the east, Essex and Hertfordshire to the south, and Bedfordshire and Northamptonshire to the west. The city of Cambridge is the county town.

History

The area that is now Cambridgeshire was first settled by the English at about the 6th century by bands of Angles, who pushed their way up the Rivers Ouse and the Cam, and established themselves in the fen-district, where they became known as the Gyrwas, the districts corresponding to the modern counties of Huntingdonshire and Cambridgeshire being distinguished as the lands of the North Gyrwas and the South Gyrwas respectively. At this period the fen-district stretched southward as far as Cambridge, and the essential unity which it preserved is illustrated later by its inclusion under one sheriff, chosen in successive years from Cambridgeshire proper and the Liberty of the Isle of Ely.

In 656 numerous lands in the neighbourhood of Wisbech were included in the endowment of the abbey of Peterborough, and in the same century religious houses were established at Ely and Thorney, both of which, however, were destroyed during the Danish invasions of the 9th century. After the Treaty of Wedmore, the district became part of the Danelaw. On the expulsion of the Danes by Edward in the 10th century it was included in East Anglia, but in the 11th century was again overrun by the Danes, who in the course of their devastations burnt Cambridge. The first mention of the shire in the Anglo-Saxon Chronicle records the valiant resistance which it opposed to the invaders in 1010 when the rest of East Anglia had taken ignominious flight. The shire-system of East Anglia was in all probability not definitely settled before the Norman Conquest of England, but during the Danish occupation of the 9th century the district possessed a certain military and political organization round Cambridge, its chief town, whence probably originated the constitution and demarcation of the later shire.

Cambridge Tour by Laxman Burdak

Laxman Burdak visited Cambridge on 11.8.2018 and provided images and some notes from tour diary as under:

11.8.2018: ग्रीनविच का भ्रमण पूरा होने के बाद दोपहर 1.30 बजे हम केम्ब्रिज के लिए रवाना हुये.

ग्रीनविच से केंब्रिज के रास्ते में ही लंदन का पूर्वी अंगलिया (East Anglia) जिला और हेर्टफोर्डशायर (Hertfordshire) जिले पड़ते हैं. यह भाग लगभग समतल है. यहाँ बड़े-बड़े खेत हैं और केवल अनाज का उत्पादन करते हैं. यहाँ पशु नहीं रखते हैं. इस समय फसल कट चुकी थी. कहीं-कहीं खेतों में हरयाली भी दिख रही थी परंतु काम करता हुआ कोई किसान नहीं दिखा. सभी काम आधुनिक तरीके से मशीनों से ही किए जाते हैं. कुछ खेतों के किनारे पर एक-एक मकान दिखाई देता है. कुछ खेतों में गोल बंडल दिखाई देते हैं जो बचे हुये डंठलों के प्रतीत होते हैं जिनको भी काम लिया जाता है. खेतों को फसल काटने के बाद जलाया नहीं जाता जैसा कि भारत में होता है. 2.30 बजे दोपहर हम केंब्रिज पहुँचे.

पूर्वी अंगलिया (East Anglia) जिले का नाम सुनकर मेरी रुचि इस जिले का इतिहास जानने की हुई. यह नाम एंगलो-सेक्सन्स नाम की जर्मन जातियों के नाम पर पड़ा है. अंगलिया नाम का एक प्रदेश जर्मनी में है.

The name Anglia derives from the Anglo-Saxon kingdom of the East Angles, a tribe whose name originated in Anglia, northern Germany. Anglia is a small peninsula within the larger Jutland (Cimbric) Peninsula in the region of Southern Schleswig, which constitutes the Northern part of the northernmost German federal state of Schleswig-Holstein, protruding into the Bay of Kiel of the Baltic Sea.

Anglia has a significance far beyond its current small area and country terrain, in that it is believed to have been the original home of the Angles, Germanic immigrants to East Anglia, Central and Northern England, and the Eastern Scottish Lowlands. This migration led to their new homeland being named after them, from which the name "England" derives. Both England and the English language, thus, ultimately derive at least their names from Anglia.

The region was home to the Germanic people, the Angles, some of whom, together with Saxons and Jutes, left their home to migrate to Britain in the 5th and 6th centuries. For the years 449-455, the Anglo-Saxon Chronicle, written around 890, describes how King Vortigern (a British tribal king) invited the Angles to come and receive land in return for helping him defend against marauding Picts. Those successful Angles sent word back that good land was available and that the British were 'worthless'. (In fact, the racial contempt of the Angles towards the Britons was an invention of the monk Gildas, who is part founder of this origin myth. His object was to vilify the decadence of the British leadership). A wholesale emigration of Angles and kindred German peoples followed.

The Chronicle, commissioned by King Alfred the Great, drew on earlier oral traditions and on the few written fragments available. The best of these, written around 730, was by the monk Bede whose history of English Christianity had the following brief account of the origin and distribution of the Angles:

“from the Angles, that is, the country which is called Anglia, and which is said, from that time, to remain desert to this day, between the provinces of the Jutes and the Saxons, are descended the East Angles, the Midland Angles, Mercians, all the race of the Northumbrians, that is, of those nations that dwell on the north side of the River Humber, and the other nations of the English”. ...— Bede's Ecclesiastical History of the English People, Book I, Chapter XV, 731 A.D.

The phrase "north of the Humber" refers to the northern kingdom of Northumbria, which includes what is now north and north-eastern England and part of southern Scotland. Mercia was located in central England and broadly corresponds to what is now known as the English Midlands.

This account can be related to the evidence of archaeology, notably the distribution of types of fibulae, or brooches, worn by the women. In essence, there are two kinds at issue, the saucer brooch and the cruciform brooch. East coastal and northern Britain were settled by women wearing cruciform brooches, which were in use in coastal Scandinavia, all of Denmark, and Schleswig-Holstein all the way south to the lower Elbe and all the way east to the Oder, as well as a pocket in coastal Friesland.

Later history: After the Angles departed from Anglia, by the 8th century the region was occupied by Danes. This is reflected in the large number of place names ending in -by (meaning -village) in the region today. In the 10th century, the chronicler Æthelweard reports that the most important town in Anglia was Hedeby.

Later Anglia's history is subsumed in that of the larger surrounding region, which came to be known as Southern Jutland or Schleswig (Danish: Slesvig). Until the 19th century, the area belonged primarily to Denmark. But, in terms of ethnic and linguistic heritage, a mixed German/Danish population evolved. Denmark lost Schleswig to Austria and Prussia in 1864 as a result of the Second Schleswig War. In 1920, following Germany's defeat in the First World War, a plebiscite was held to determine which areas should return to Danish control. As a result of the plebiscite, much of Schleswig returned to Denmark, but Anglia remained in Germany.

Anguliya (अंगुलीय) is a term mentioned by Panini in Ashtadhyayi (V. S. Agrawala: India as Known to Panini, 1953, p. 130).

भारतीय संदर्भ की भी तलास की गई तो पाया कि अंगुलीय शब्द का उल्लेख पाणिनि की अष्टाध्यायी में भी हुआ है. इससे प्रतीत होता है कि पाणिनि के समय ये लोग उनकी जानकारी में थे.

ब्रिटेन पर जूट्स, सेक्सन्स एंगल्स की विजय (410 ई० से 825 ई०):

दलीप सिंह अहलावत (जाट वीरों का इतिहास,पृ. 399-401)[1] लिखते हैं: [p. 399] जूट्स, सेक्सन्स और एंगल्स लोग जर्मनी की एल्ब नदी के मुहाने और डेन्मार्क के तट पर रहते थे। ये लोग बड़े बहादुर थे तथा लूटमार किया करते थे। ये क्रिश्चियन धर्म के विरोधी थे।

ब्रिटेन से रोमनों के चले जाने के बाद ब्रिटेन के लोग बहुत कमजोर और असहाय थे। इन लोगों पर स्काटलैंड के केल्टिक कबीलों, पिक्ट्स और स्काट्स ने हमला कर दिया। ब्रिटेन निवासियों की इसमें भारी हानि हुई। इनमें इतनी शक्ति न थी कि वे इन हमलों करने वालों को रोक सकें। इसलिए मदद के लिए इन्होंने जूट लोगों को बुलाया। जूट्स ने उसी समय ब्रिटिश सरदार वरटिगर्न के निमन्त्रण को स्वीकार कर लिया। जटलैण्ड से जाटों की एक विशाल सेना अपने जाट नेता हेंगिस्ट और होरसा के नेतृत्व में सन् 449 ई० में केण्ट (Kent) में उतर गई। इन्होंने पिक्ट्स और स्कॉट्स को हराया और वहां से बाहर निकाल दिया। उन्हें भगाने के बाद जाट ब्रिटेन के लोगों के विरुद्ध हो गये और उन्हें पूरी तरह से अपने वश में कर लिया और 472 ई० तक पूरे केण्ट पर अधिकार कर लिया। यहां पर आबाद हो गये। इसके अतिरिक्त जाटों ने अपना निवास व्हिट (Wight) द्वीप में किया2

जटलैण्ड के जाटों की विजय सुनकर उनके दक्षिणवासी सेक्सन्स तथा एंगल्स भी ललचाये। सर्वप्रथम सेक्सन्स ब्रिटेन में पहुंचे और उन्होंने ऐस्सेक्स, मिडिलसेक्स और वेस्सेक्स नाम से तीन राज्य स्थापित किये। वहां पर इन्होंने कुछ बस्तियां आबाद कर दीं। ब्रिटेन की जनता ने बड़ी वीरता से सेक्सन्स का मुकाबला किया और 520 ई० में मोण्डबेडन ने उन्हें करारी हार दी। इस तरह से


  • . अधिक जानकारी के लिए इसी अध्याय में अद्भुत जाट विजेता अलारिक प्रकरण देखो।
1. इंगलैण्ड का इतिहास पृ० 7-9, लेखक प्रो० विशनदास; हिस्ट्री ऑफ ब्रिटेन पृ० 8-13, लेखक रामकुमार लूथरा।
2. आधार लेख - इंगलैण्ड का इतिहास पृ० 16-17, लेखक प्रो० विशनदास; हिस्ट्री ऑफ ब्रिटेन पृ० 21-22, लेखक रामकुमार लूथरा, अनटिक्विटी ऑफ जाट रेस, पृ० 63-66, लेखक उजागरसिंह माहिल; जाट्स दी ऐन्शन्ट रूलर्ज पृ० 86 लेखक बी० एस० दहिया तथा जाट इतिहास अंग्रेजी पृ० 43, लेखक ले० रामसरूप जून।


जाट वीरों का इतिहास: दलीप सिंह अहलावत, पृष्ठान्त-399


सेक्सन्स का बढ़ना कुछ समय के लिए रुक गया। परन्तु 577 ई० में डियोरहम की लड़ाई में सेक्सन्स ने केब्लिन के नेतृत्व में ब्रिटेन लोगों पर पूरी विजय प्राप्त कर ली तथा उनको अपना दास बनाए रखा। यह कामयाबी जूट्स (जाटों) की सहायता से हुई थी जिसके लिए सेक्सन्स ने उनसे मांग की थी1

अब प्रश्न पैदा होता है कि उन जूट्स (जाटों) का क्या हुआ जिन्होंने हेंगिस्ट और होरसा के नेतृत्व में ब्रिटेन के एक बड़े क्षेत्र पर अधिकार कर लिया था और सेक्सन्स को सहायता देकर उनका ब्रिटेन पर अधिकार करवाया। इसका उत्तर यही हो सकता है कि ब्रिटिश इतिहासकारों ने इनके इतिहास को लिखने में पक्षपात किया है।

सेक्सन्स के बाद एंग्ल्स पहुंचे जो [Jutes|जूट्स]] और सेक्सन्स की तरह ही लड़ाके तथा लुटेरे थे। सन् 613 ई० में नार्थम्ब्रिया के एंग्ल राजा ने ब्रिटेन पर आक्रमण करके विजय प्राप्त की। इसके बाद इन्हीं एगल्स के नाम पर ब्रिटेन का नाम इंग्लैंड हो गया। ये एंगल्स लोग भी जाट थे जैसा कि पिछले पृष्ठों पर लिखा गया है। इंग्लैंड में रहने वालों को अंग्रेज कहा गया।

एंगल्स लोग संख्या में दूसरों से अधिक थे इसी कारण से ब्रिटेन को एंगल्स की भूमि एवं इंग्लैंड कहा गया। इस तरह से ब्रिटेन पर जूट्स, सेक्सन्स और एंगल्स का अधिकार हो गया। इसी को ब्रिटेन पर अंग्रेजों की जीत कहा जाता है। इन तीनों कबीलों ने अपने अलग-अलग राज्य स्थापित किए। जूट्स ने केण्ट (Kent); सैक्सन्स ने सस्सेक्स (Sussex), एस्सेक्स (Essex), वेसेक्स (Wessex) और एंगल्स ने ईस्ट एंगलिया (East Anglia), मर्शिया (Mercia) और नार्थम्ब्रिया (Northumbria) के राज्य स्थापित किये। ये सातों राज्य सामूहिक रूप से हेपटार्की कहलाते थे। परन्तु ये राज्य स्वतन्त्र नहीं थे। इन सातों में जो शक्तिशाली होता था वह दूसरों का शासक बन जाता था।

ऊपर कहे हुए तीनों कबीले संगठित नहीं थे। नॉरमनों ने जब तक इस देश को नहीं जीता, इंग्लैंड में शक्तिशाली केन्द्रीय राज्य की स्थापना नहीं हो सकी। इन कबीलों ने देश से क्रिश्चियन धर्म और रोमन सभ्यता को मिटा दिया। आधुनिक इंग्लैंड एंग्लो-सैक्सन्स का बनाया हुआ है। आधुनिक अंग्रेज किसी न किसी रूप में इंग्लो-सैक्सन्स के ही वंशज हैं।

अंग्रेज जाति की उत्पत्ति और बनावट के सम्बन्ध में दो प्रतिद्वन्द्वी सिद्धान्त हैं।

  1. पलग्रोव, पियरसन और सेछम आदि प्रवीण मनुष्य रोमन केल्टिक सिद्धान्त को मानते हैं। उनका यह विचार है कि आधुनिक इंग्लैंड में रोमन-केल्टिक रक्त और संस्थाएं मौजूद हैं।
  2. ग्रीन और स्टब्स जैसे दूसरे प्रवीन मनुष्य ट्यूटानिक सिद्धान्त को मानते हैं। उनका यह विचार है कि ट्यूटानिक अर्थात् जूट, एंगल, सैक्सन और डेन लोगों का रक्त और संस्थाएं बहुत कुछ आधुनिक इंग्लैंड में पाई जाती हैं। इन दोनों में से ट्यूटानिक सिद्धान्त अधिक माना जाता

1. आधार लेख - इंग्लैण्ड का इतिहास पृ० 16-17, लेखक प्रो० विशनदास; ए हिस्ट्री ऑफ ब्रिटेन पृ० 21-22, लेखक रामकुमार लूथरा; अनटिक्विटी ऑफ जाट रेस, पृ० 63-66, लेखक उजागरसिंह माहिल; जाट्स दी ऐन्शन्ट रूलर्ज पृ० 86 लेखक बी० एस० दहिया तथा जाट इतिहास अंग्रेजी पृ० 43, लेखक ले० रामसरूप जून।


जाट वीरों का इतिहास: दलीप सिंह अहलावत, पृष्ठान्त-400


है और आमतौर पर यह स्वीकार किया जाता है कि ब्रिटिश जाति मिले-जुले लोगों की जाति है। जिनमें ट्यूटानिक तत्त्व प्रधान है, जबकि केल्टिक तत्त्व भी पश्चिम में और आयरलैंड में बहुत कुछ बचा हुआ है1। इसका सार यह है कि इंगलैंड द्वीपसमूह के मनुष्यों की रगों में आज भी अधिकतर जाट रक्त बह रहा है। क्योंकि केल्टिक आर्य लोग तथा जूट, एंगल, सैक्सन और डेन लोग जाटवंशज थे। आज भी वहां पर अनेक जाटगोत्रों के मनुष्य विद्यमान हैं जो कि धर्म से ईसाई हैं।
केम्ब्रिज विश्वविद्यालय

केम्ब्रिज जिला – केम्ब्रिज शहर लंदन से 80 किमी उत्तर में केम नदी (Cam River) पर केमब्रिजशायर जिले में स्थित है. केम नदी (Cam River) पर बने ब्रिज के कारण इसका नाम केम्ब्रिज (Cam+Bridge) पड़ा था. यह शहर केम्ब्रिजशायर काउंटी में पड़ता है. शहर के आगे ‘शायर’ लगाने से यह जिले को प्रदर्शित करता है.

केम्ब्रिज विश्वविद्यालय – कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय (औमतौर पर केंब्रिज) इंग्लैंड के कैम्ब्रिज शहर में स्थित एक विश्वविद्यालय है। यह अंग्रेजीभाषी देशों में दूसरा सबसे पुराना और यूरोप में चौथा सबसे पुराना विश्वविद्यालय है. वर्तमान समय में इसके साथ 31 कॉलेज, 100 विभाग, फैकल्टीज और सिंडिकेट और 6 स्कूल संबद्ध हैं.

1209 में शहरवासियों से हुए विवाद की वजह से आक्सफोर्ड को छोड़ निकले प्रबुद्धजनों के संगठन ने इस विश्वविद्यालय की नीव रखी थी. आक्सफोर्ड और केम्ब्रिज विश्वविद्यालय को संयुक्त रूप से आक्सब्रिज कहा जाता है. बिट्रिश संस्कृति और इतिहास में घुलेमिले दोनों विश्वविद्यालय के बीच प्रतिद्वंदिता का एक लंबा इतिहास है.

अकादमिक तौर पर कैंब्रिज विश्वविद्यालय की गणना दुनिया के पांच सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में की जाती है. वर्ष 2009 तक इस विश्वविद्यालय की फेरहिस्त में 85 नोबल पुरस्कार विजेता शामिल हैं।

यहाँ कोई 25000 विद्यार्थी दुनिया भर से पढ़ने आते हैं. इसमें 120 विभिन्न देशों के 1000 अंतरराष्ट्रीय छात्र भी शामिल हैं. इसी केम्ब्रिज विश्वविद्यालय में किंग्स कालेज चपल, केवेंडिश लेबोरेटरी और केम्ब्रिज विश्वविद्यालय लाईब्रेरी स्थित हैं, जो दुनिया की सबसे बड़ी लाईब्रेरी है. इसमें 1.5 करोड़ पुस्तकें संग्रहित हैं. केम्ब्रिज बायो-मेडिकल कैम्पस संसार के सबसे बड़े रिशर्च क्लस्टर में से एक है. केम्ब्रिज विश्वविद्यालय संसार का सबसे पुराना पब्लिशिंग हाउस है.

वर्ष 2017 में विश्व की दूसरी सबसे अच्छी रैंकिंग केम्ब्रिज विश्वविद्यालय की रही है. यहाँ के 116 लोग नोबल पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं.

Gallery of Images of Cambridge, England, 11.08.2022

External links

https://en.wikipedia.org/wiki/Queen%27s_House#/map/0

References