Middlesex
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Middlesex (मिडिलसेक्स) is a historic county in southeast England.[1]
Location
Its area is almost entirely within the wider urbanised area of London and mostly within the ceremonial county of Greater London, with small sections in neighbouring ceremonial counties. Three rivers provide most of the county's boundaries; the Thames in the south, the Lea to the east and the Colne to the west. A line of hills forms the northern boundary with Hertfordshire.
Origin
Middlesex county's name derives from its origin as the Middle Saxon Province of the Anglo-Saxon Kingdom of Essex, with the county of Middlesex subsequently formed from part of that territory in either the ninth or tenth century, and remaining an administrative unit until 1965. The county is the second smallest, after Rutland, of the historic counties of England.
The name means territory of the middle Saxons. The word is formed from the Old English, 'middel' and 'Seaxe'[2] ('Saxons') (cf. Essex, Sussex and Wessex). In 704, it is recorded as Middleseaxon in an Anglo-Saxon chronicle, written in Latin, about land at Twickenham. The Latin text reads: "in prouincia quæ nuncupatur Middelseaxan Haec".[3]
The Saxons derived their name, Seaxe in their own tongue, from the seax, a kind of knife for which they were known. The seax appears in the heraldry of the English counties of Essex and Middlesex, each of which bears three seaxes in their ceremonial emblem, or rather the Tudor heralds' idea of what a seax looked like, portrayed in each case like a falchion or scimitar. The names 'Middlesex', 'Essex', 'Sussex' and 'Wessex', contain the name 'Seaxe'.
History
The City of London became a county corporate in the 12th century; this gave it self-governance, and it was also able to exert political control over the rest of Middlesex as the Sheriff of London was given jurisdiction in Middlesex, though the county otherwise remained separate.[4] To the east of the City, the Tower Division (or Tower Hamlets) had considerable autonomy under its own Lord Lieutenant.
As London expanded into rural Middlesex, the Corporation of London resisted attempts to expand the City of London boundaries into the county, posing problems for the administration of local government and justice. In the 18th and 19th centuries, the population density was especially high in the southeast of the county, including the East and West Ends of London. In 1855, in response to these challenges the densely populated southeast, together with sections of Kent and Surrey, came under the Metropolitan Board of Works for certain infrastructure purposes, while remaining a part of Middlesex.[5]
When county councils were introduced in 1889, about 20% of the area of the historic county, along with a third of its population, was incorporated into the new administrative County of London, with the rest forming the administrative county of Middlesex, governed by the Middlesex County Council[6] that met regularly at the Middlesex Guildhall in Westminster. Further suburban growth, stimulated by the improvement and expansion of public transport,[7] and the setting up of new industries led to the creation of Greater London in 1965, an area which included almost all of the historic county of Middlesex, with the rest included in neighbouring ceremonial counties.[8]
ब्रिटेन पर जूट्स, सेक्सन्स एंगल्स की विजय (410 ई० से 825 ई०)
दलीप सिंह अहलावत[9] लिखते हैं: जूट्स, सेक्सन्स और एंगल्स लोग जर्मनी की एल्ब नदी के मुहाने और डेन्मार्क के तट पर रहते थे। ये लोग बड़े बहादुर थे तथा लूटमार किया करते थे। ये क्रिश्चियन धर्म के विरोधी थे।
ब्रिटेन से रोमनों के चले जाने के बाद ब्रिटेन के लोग बहुत कमजोर और असहाय थे। इन लोगों पर स्काटलैंड के केल्टिक कबीलों, पिक्ट्स और स्काट्स ने हमला कर दिया। ब्रिटेन निवासियों की इसमें भारी हानि हुई। इनमें इतनी शक्ति न थी कि वे इन हमलों करने वालों को रोक सकें। इसलिए मदद के लिए इन्होंने जूट लोगों को बुलाया। जूट्स ने उसी समय ब्रिटिश सरदार वरटिगर्न के निमन्त्रण को स्वीकार कर लिया। जटलैण्ड से जाटों की एक विशाल सेना अपने जाट नेता हेंगिस्ट और होरसा के नेतृत्व में सन् 449 ई० में केण्ट (Kent) में उतर गई। इन्होंने पिक्ट्स और स्कॉट्स को हराया और वहां से बाहर निकाल दिया। उन्हें भगाने के बाद जाट ब्रिटेन के लोगों के विरुद्ध हो गये और उन्हें पूरी तरह से अपने वश में कर लिया और 472 ई० तक पूरे केण्ट पर अधिकार कर लिया। यहां पर आबाद हो गये। इसके अतिरिक्त जाटों ने अपना निवास व्हिट द्वीप में किया1।
जटलैण्ड के जाटों की विजय सुनकर उनके दक्षिणवासी सेक्सन्स तथा एंगल्स भी ललचाये। सर्वप्रथम सेक्सन्स ब्रिटेन में पहुंचे और उन्होंने ऐस्सेक्स, मिडिलसेक्स और वेस्सेक्स नाम से तीन राज्य स्थापित किये। वहां पर इन्होंने कुछ बस्तियां आबाद कर दीं। ब्रिटेन की जनता ने बड़ी वीरता से सेक्सन्स का मुकाबला किया और 520 ई० में मोण्डबेडन ने उन्हें करारी हार दी। इस तरह से
- 1. आधार लेख - इंगलैण्ड का इतिहास पृ० 16-17, लेखक प्रो० विशनदास; हिस्ट्री ऑफ ब्रिटेन पृ० 21-22, लेखक रामकुमार लूथरा, अनटिक्विटी ऑफ जाट रेस, पृ० 63-66, लेखक: उजागरसिंह माहिल; जाट्स दी ऐन्शन्ट रूलर्ज पृ० 86 लेखक बी० एस० दहिया तथा जाट इतिहास अंग्रेजी पृ० 43, लेखक ले० रामसरूप जून।
जाट वीरों का इतिहास: दलीप सिंह अहलावत, पृष्ठान्त-399
सेक्सन्स का बढ़ना कुछ समय के लिए रुक गया। परन्तु 577 ई० में डियोरहम की लड़ाई में सेक्सन्स ने केब्लिन के नेतृत्व में ब्रिटेन लोगों पर पूरी विजय प्राप्त कर ली तथा उनको अपना दास बनाए रखा। यह कामयाबी जूट्स (जाटों) की सहायता से हुई थी जिसके लिए सेक्सन्स ने उनसे मांग की थी1।
अब प्रश्न पैदा होता है कि उन जूट्स (जाटों) का क्या हुआ जिन्होंने हेंगिस्ट और होरसा के नेतृत्व में ब्रिटेन के एक बड़े क्षेत्र पर अधिकार कर लिया था और सेक्सन्स को सहायता देकर उनका ब्रिटेन पर अधिकार करवाया। इसका उत्तर यही हो सकता है कि ब्रिटिश इतिहासकारों ने इनके इतिहास को लिखने में पक्षपात किया है।
सेक्सन्स के बाद एंग्ल्स पहुंचे जो जूट्स और सेक्सन्स की तरह ही लड़ाके तथा लुटेरे थे। सन् 613 ई० में नार्थम्ब्रिया के एंग्ल राजा ने ब्रिटेन पर आक्रमण करके विजय प्राप्त की। इसके बाद इन्हीं एगल्स के नाम पर ब्रिटेन का नाम इंग्लैंड हो गया। ये एंगल्स लोग भी जाट थे जैसा कि पिछले पृष्ठों पर लिखा गया है। इंग्लैंड में रहने वालों को अंग्रेज कहा गया।
एंगल्स लोग संख्या में दूसरों से अधिक थे इसी कारण से ब्रिटेन को एंगल्स की भूमि एवं इंग्लैंड कहा गया। इस तरह से ब्रिटेन पर जूट्स, सेक्सन्स और एंगल्स का अधिकार हो गया। इसी को ब्रिटेन पर अंग्रेजों की जीत कहा जाता है। इन तीनों कबीलों ने अपने अलग-अलग राज्य स्थापित किए। जूट्स ने केण्ट (Kent); सैक्सन्स ने सस्सेक्स (Sussex), एस्सेक्स (Essex), वेसेक्स (Wessex) और एंगल्स ने ईस्ट एंगलिया (East Anglia), मर्शिया (Mercia) और नार्थम्ब्रिया (Northumbria) के राज्य स्थापित किये। ये सातों राज्य सामूहिक रूप से हेपटार्की कहलाते थे। परन्तु ये राज्य स्वतन्त्र नहीं थे। इन सातों में जो शक्तिशाली होता था वह दूसरों का शासक बन जाता था।
ऊपर कहे हुए तीनों कबीले संगठित नहीं थे। नॉरमनों ने जब तक इस देश को नहीं जीता, इंग्लैंड में शक्तिशाली केन्द्रीय राज्य की स्थापना नहीं हो सकी। इन कबीलों ने देश से क्रिश्चियन धर्म और रोमन सभ्यता को मिटा दिया। आधुनिक इंग्लैंड एंग्लो-सैक्सन्स का बनाया हुआ है। आधुनिक अंग्रेज किसी न किसी रूप में इंग्लो-सैक्सन्स के ही वंशज हैं।
अंग्रेज जाति की उत्पत्ति और बनावट के सम्बन्ध में दो प्रतिद्वन्द्वी सिद्धान्त हैं।
- पलग्रोव, पियरसन और सेछम आदि प्रवीण मनुष्य रोमन केल्टिक सिद्धान्त को मानते हैं। उनका यह विचार है कि आधुनिक इंग्लैंड में रोमन-केल्टिक रक्त और संस्थाएं मौजूद हैं।
- ग्रीन और स्टब्स जैसे दूसरे प्रवीन मनुष्य ट्यूटानिक सिद्धान्त को मानते हैं। उनका यह विचार है कि ट्यूटानिक अर्थात् जूट, एंगल, सैक्सन और डेन लोगों का रक्त और संस्थाएं बहुत कुछ आधुनिक इंग्लैंड में पाई जाती हैं। इन दोनों में से ट्यूटानिक सिद्धान्त अधिक माना जाता
- 1. आधार लेख - इंग्लैण्ड का इतिहास पृ० 16-17, लेखक प्रो० विशनदास; ए हिस्ट्री ऑफ ब्रिटेन पृ० 21-22, लेखक रामकुमार लूथरा; अनटिक्विटी ऑफ जाट रेस, पृ० 63-66, लेखक: उजागरसिंह माहिल; जाट्स दी ऐन्शन्ट रूलर्ज पृ० 86 लेखक: बी० एस० दहिया तथा जाट इतिहास अंग्रेजी पृ० 43, लेखक ले० रामसरूप जून।
जाट वीरों का इतिहास: दलीप सिंह अहलावत, पृष्ठान्त-400
- है और आमतौर पर यह स्वीकार किया जाता है कि ब्रिटिश जाति मिले-जुले लोगों की जाति है। जिनमें ट्यूटानिक तत्त्व प्रधान है, जबकि केल्टिक तत्त्व भी पश्चिम में और आयरलैंड में बहुत कुछ बचा हुआ है1।
इसका सार यह है कि इंगलैंड द्वीपसमूह के मनुष्यों की रगों में आज भी अधिकतर जाट रक्त बह रहा है। क्योंकि केल्टिक आर्य लोग तथा जूट, एंगल, सैक्सन और डेन लोग जाटवंशज थे। आज भी वहां पर अनेक जाटगोत्रों के मनुष्य विद्यमान हैं जो कि धर्म से ईसाई हैं।
References
- ↑ Francis Sheppard; Victor Belche; Philip Cottrell (1979). "The Middlesex and Yorkshire deeds registries and the study of building fluctuations". The London Journal. Taylor & Francis Online. 5 (2): 176–217. doi:10.1179/ldn.1979.5.2.176.
- ↑ Mills, A.D. (2001), Dictionary of London Place Names, Oxford, ISBN 0-19-280106-6,p.151
- ↑ de Gray Birch, Walther, ed. (24 May 2012). Cartularium Saxonicum: A Collection of Charters Relating to Anglo-Saxon History (Cambridge Library Collection – Medieval History) (Volume 1. Cambridge University Press. p. 163. ISBN 978-1108045070.
- ↑ Victoria County History. A history of the County of Middlesex. Vol. 2. pp. 15–60. Paragraph 12.
- ↑ Saint, A., Politics and the people of London: the London County Council (1889–1965), (1989)
- ↑ Barlow, I., Metropolitan Government, (1991)
- ↑ Wolmar, C., The Subterranean Railway, (2004)
- ↑ Great Britain Historical GIS / University of Portsmouth, Middlesex.
- ↑ Jat History Dalip Singh Ahlawat/Chapter IV, pp.399-401