Chandra Ram Punia
Author:Laxman Burdak, IFS (R), Jaipur |
Chandra Ram Punia (born:1883) (जमादार चंद्राराम पूनिया) from Kaji, Chirawa, Jhunjhunu, was a Freedom fighter who took part in Shekhawati farmers movement in Rajasthan. [1]
जीवन परिचय
जाट जन सेवक
ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....जमादार चंद्राराम जी - [पृ.400]: बनगोठड़ी के पास ही शेखावाटी में एक काजी नाम का गांव है। यही के चौधरी हरजीराम जी पूनिया के सुपुत्र जमादार चंद्रा रामजी है। आपका जन्म संवत 1940 (1883 ई.) में हुआ था। आप सन् 1914 के महा युद्ध में फौज में भर्ती हो गए। लड़ाई में अच्छे काम करने के कारण जल्दी आप तरक्की करते गए और सिपाही से जमादार हो गए। फौज में ही आपको आर्य समाजी ख्यालात से प्रेम उत्पन्न हुआ। लड़ाई के समाप्त होने पर आप पेंशन ले आए।
झुंझुनू जाट महोत्सव के समय से आपको कौम की तरकी का शौक लगा। तब से बराबर कौम की भलाई के कामों में दिलचस्पी लेते हैं। जबसे प्रजामंडल का शेखावाटी में आरंभ हुआ है तब से आप उधर ही सहयोग देते हैं। आपके एक पुत्र हैं जो पढ़ते हैं। आप सैनिक आदमी होने के नाते इरादों के मजबूत और ह्रदय के भले व्यक्ति हैं।
External links
References
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.400
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.400
Back to Jat Jan Sewak/The Freedom Fighters