Charan Singh Sinsinwar

From Jatland Wiki

Charan Singh Sinsinwar (फ़ौजदार चरनसिंह), Bahaj (बहज), Deeg, Bharatpur was a Social worker in Rajasthan. [1]

जाट जन सेवक

ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....फ़ौजदार चरनसिंह - [पृ 32]: ब्रज-जया समिति में फ़ौजदार चरनसिंह किसान पार्टी के जामवंत हैं। विरोधी उनके करारे प्रहारों से चक्र जाते हैं। डीग तहसील में बहज गाँव में बीरबल सिंह सिनसिनवार के घर संवत 1944 में आपका जन्म हुआ। अत्यंत परिश्रमी और लग्न वाले हैं। वे अपनी कौम से ज्ञान-पूर्वक मोहब्बत करते है। किसान सभा को जाटों की हितकारी संस्था मानते हैं। डीग तहसील के बड़े-बड़े और समझदार आदमियों में आपका स्थान है। 1948 के किसान आंदोलन में आप जेल यात्रा कर आए हैं।

जीवन परिचय

गैलरी

संदर्भ


Back to Jat Jan Sewak