Dera Ismail Khan

From Jatland Wiki
(Redirected from Dehra Ismail Khan)
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Location of Dera Ismail Khan in Pakistan
Dera Ismail Khan Map

Dera Ismail Khan (Hindi: डेरा इस्माइल खान, Urdu, Saraiki: ڈیرہ اسماعیل خان, Pashto: ډېره اسماعيل خان), often abbreviated as D. I. Khan, is a city in Khyber-Pakhtunkhwa Province, Pakistan.

Location

It is situated on the west bank of the Indus River, 200 miles (320 km) west of Lahore and 120 miles (190 km) northwest of Multan. The city is the capital of the district and tehsil of the same name.

Origin

Jat Clans in Dera Ismail Khan District

History

जाटों का विस्तार

डॉ रणजीतसिंह[1] भारत भूमि में जाटों के विस्तार को देखते हुए योगेन्द्रपाल शास्त्री [2] ने लिखा है कि ...."जाट अपने आदि देश भारतवर्ष के कोने-कोने में नहीं वरन उपजाऊ प्रदेशों की ऊंची भूमियों पर बसे हुए हैं। नदियों की अति निकटवर्ती खादर भूमि या पहाड़ों की तलहटी में उनकी सामूहिक विद्यमानता नहीं पाई जाती। डेरा गाजी खां, डेरा इस्माइल खां, डेरा फतेह खाँ, बन्नू, कोहाट, हजारा, नौशेरा, सियालकोट, गुजरात, गुजरान वाला, लायलपुर, मिंटगुमरी, लाहौर की चुनिया तहसील में कुल मिलाकर 25 लाख जाट आज भी बसे हुए हैं। यद्यपि इनका धर्म है इस्लाम है किंतु रक्त की दृष्टि से जाट होने का उन्हें गर्व है। विभाजित भारत में जाटों की संख्या किसी भी प्रकार कम नहीं है। "

External Links

Page at Wikipedia

ठाकुर देशराज रचित जाट इतिहास - Page 265


Back to Jat Places in Pakistan

  1. Jat Itihas By Dr Ranjit Singh/1.Jaton Ka Vistar,p. 6
  2. योगेद्रपाल, क्षत्रिय जातियों का उत्थान और पतन, पृष्ठ 271-73