Dewa Ram Beniwal

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

देवाराम बेनीवाल (1953-1971) (Dewa Ram Beniwal) का जन्म राजस्थान के बाड़मेर जिले की बायतू तहसील के बायतू पनजी पाने के लीलाला गाँव में 13 मई 1953 को खेमाराम चौधरी और रतनी देवी के घर हुआ. गाँव में शिक्षा की अनुकूल व्यवस्था न होने से औपचारिक शिक्षा नहीं प्राप्त की.

देवाराम बेनीवाल का चयन भारतीय थल सेना में 1971 में जाट रेजिमेंट में बतौर सिपाही नं. 3161768 हुआ. उनकी शादी नहीं हुई थी. आपको उस समय कश्मीर मोर्चे पर छम्ब सेक्टर में तौनत किया गया.

3 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया. उस समय देवाराम बेनीवाल कश्मीर सीमा पर पदस्थ थे. यहाँ पर वीरता की मिसाल कायम करते हुए दुश्मन के सैनिकों को पछाड़ते हुए 10 दिसंबर 1971 को शहीद हुए. आपने युद्ध में दुश्मन के सामने भारतीय जवानों की वीरता का एक उदहारण पेश किया. युद्ध के जारी रहने से उनका पार्थिव शरीर गाँव नहीं लाया जा सका. युद्ध क्षेत्र में ही अंतिम संस्कार किया गया.

सन्दर्भ

  • जोगाराम सारण: बाड़मेर के जाट गौरव, खेमा बाबा प्रकाशन, गरल (बाड़मेर), 2009 , पृ. 104-105

Back to The Brave People/Back to The Martyrs