Dhatauli

From Jatland Wiki
(Redirected from Dhantauli)

Dhatauli (ढाटौली) is a village in Iglas tahsil in Aligarh district in Uttar Pradesh.

Location

Village - Dhatauli/Dhantauli (ढाटौली/ढांटौली) , Block - Gonda, Tehsil - Iglas and District - Aligarh, Uttar Pradesh . Pin code - 202123, Post office - Gonda आसपास के गांव - नगला दरवार, गोंडा, नगला राणा बरौला, अजाहरी, कुंवरपुर, उत्तमपुर, चुहरपुर किनमासा, शेखूपुर, भोरे की नगरिया, तलेसरा, एकताजपुर, नगला जुझार (मुरवार), गांव ढाटौली, गोंडा से लगभग 2 किमी , इगलास से 17 किमी की दूरी तथा अलीगढ़ से लगभग 27 किमी की दूरी पर स्थित है। गांव गोंडा उत्तमपुर मार्ग पर स्थित है। गांव में शनि मंदिर तथा कैनारा बैंक हैं। गांव ढांटौली ग्राम पंचायत मुख्यालय गांव है।

Jat gotras

History

Jat Gotras

Notable persons

  • होती सिंह, महेन्द्र सिंह ।
  • महेन्द्र सिंह के पुत्र सत्येन्द्र सिंह, हरेन्द्र सिंह, ।
  • वीरेन्द्र सिंह के पूत्र सुनील कुमार, ।
  • किशन सिंह के पुत्र जय पाल सिंह, के पुत्र चंद्र मोहन सिंह ।
  • बलवीर सिंह

Population

जनसंख्या - जनगणना 2011के अनुसार गांव की जनसंख्या 7468 है जिसमें 3996 पुरुष व 3472 महिला तथा 1216 रिहायशी मकान हैं ।

External links

References


Back to Jat Villages