Dipsar
Dipsar (दीपसर) is a Village in Ratangarh tahsil of Churu district in Rajasthan.
Location
Origin
Jat Gotras
History
Population
Notable Persons
- Tola Ram Khileri (Sepoy) became martyr of casualty on 20.03.1986 at Siachin Glacier due to adverse climatic conditions. He was from Dipsar village in Ratangarh tahsil of Churu district in Rajasthan.
- Unit - 11 Jat Regiment
- Tola Ram Khileri From Dipsar, Ratangarh, Churu, Rajasthan was a martyr. आधिकारिक जानकारी के अनुसार 1986 में ऑपरेशन मेघदूत में शहीद हुए दीपसर निवासी सिपाही तोलाराम की वीरांगना सुप्यार देवी को 25 अगस्त 2008 को चूरू की सैनिक बस्ती के सेक्टर 1-बी-189 में 10.5 गुणा 21 मीटर भूखण्ड आवंटित किया गया। सुप्यार देवी को भूखण्ड का पट्टा भी दिया गया, परन्तु भूखण्ड पर उसे आज तक कब्जा नहीं मिल पाया। प्रशासन की मिलीभगत से भूखण्ड पर अन्य व्यक्ति ने कब्जा कर रखा है। ऎसे में सुप्यार देवी भूखण्ड आवंटन के ढाई वर्ष बाद भी अपने हक से वंचित है। ....सुप्यार देवी, शहीद तोलाराम की वीरांगना अधिकारियों ने दबाई फाइल पति के सम्मान में शहीद स्मारक बनवाना चाहती हूं। स्मारक के नाम पर भूमि आवंटित करने की फाइल पहले रतनगढ़ तहसीलदार ने पांच माह तक दबाए रखी और अब तीन माह से फाइल जिला कलक्टर के पास अटकी पड़ी है। गांव में गोचर भूमि पर स्मारक बनाया जा सकता है। जनप्रतिनिधि स्मारक निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग देने के लिए तैयार हैं। इसके बावजूद प्रशासन मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है। [1]
External Links
References
Back to Jat Villages