Bankot
(Redirected from Fort Victoria)
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Bankot (बानकोट) is a town near Bombay in Maharashtra, India. It became part of the Bombay Presidency in 1756. Its most famous structure is Bankot Fort, which was the first residency of the British Raj in Southern Konkan.
Origin
Variants
- Banakota बानकोट, महा., (AS, p.621)
- Fort Victoria (फ़ोर्ट विक्टोरिया) (AS, p.621)
Jat clan
History
बानकोट
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है .....बानकोट (AS, p.621) महाराष्ट्र राज्य में पश्चिमी-समुद्र तट पर बंबई (वर्तमान मुम्बई) के निकट स्थित है। इसी स्थान को अंग्रेज़ ईस्ट इंडिया कंपनी ने 'फ़ोर्ट विक्टोरिया' का नाम दिया था, क्योंकि कंपनी ने अपनी व्यापारिक कोठियों की रक्षा के लिए यहाँ इस नाम का क़िला बनवाया था। प्रथम पेशवा बालाजी विश्वनाथ से संधि करने के पश्चात् अंग्रेज़ों को भारत के पश्चिमी तट पर सबसे पहले यही स्थान प्राप्त हुआ था।