Garhi Azima (Narnaund)

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Garhi Azima (गढ़ी अजिम्मा) is a small village in Narnaund tahsil of Hisar district in Haryana.

This village is also known by the name Moth Garhi (मोठ गढ़ी). There are no separate boundaries of this small village, as it is settled within the territorial area of Moth village.

Moth Rangran (Urdu: موٹھ رانگڑاں ‬‎), and Moth Karnail Shab are two Panchayats of Moth village.[1]

Location

यह गाँव नारनौन्द से पश्चिम दिशा में लुहारी रोड पर ठीक 10 किलोमीटर पर आबाद है।

Jat gotras

History

कप्तान सिंह देशवाल लिखते हैं -

यह गाँव पहले से मुस्लिम लोगों का था। यहाँ के मुसलमान देश बंटवारे के समय पाकिस्तान में चले गये थे। इस गाँव को सेठ चौ. छाजूराम जी ने पुर्तगाली अंग्रेज रूकिनर से खरीदा था। अतः यह गाँव सेठ चौ. छाजूराम के खाते में था। इस गाँव में सेठ जी के मुजारे रहते थे। सेठ जी के स्वर्गवास के बाद इनके हकीकियों ने जमीन बेचनी शुरु कर दी। उसी दौरान में आजादी के बाद सन् 1950 में देशवाल परिवार ने 175 बीघा जमीन खरीद ली और इसी गाँव में बस गये। गाँव खेड़का गूजर के चौ. भरतसिंह (सुपुत्र मुखराम सुपुत्र चौ. शिलक राम देशवाल) सन् 1918 में सरकारी पटवारी की हैसियत से कार्यरत थे। उसी समय चौ. भरतसिंह को सेठ छाजूराम ने जमीन का कामकाज देखने के लिए निजी मैनेजर रख लिया। इनकी शादी भी इसी क्षेत्र में हुई थी। अतः सन् 1918 से यह देशवाल परिवार सदा के लिए यहीं पर बस गया। चौ. भरतसिंह जी ने सरकारी नौकरी को सेठ जी के आदेशानुसार पहले ही छोड़ दिया था।

विशेषताएं -

  1. यह गाँव नारनौन्द से पश्चिम दिशा में लुहारी रोड पर ठीक 10 किलोमीटर पर आबाद है।
  2. चौ. भरतसिंह देशवाल अपने समय के पंचायती व प्रसिद्ध मातबर व्यक्ति थे।
  3. देशवाल परिवारों की बस्ती गांव के पूर्व-दक्षिण दिशा में सड़क पर है।
  4. इसकी जमीन का अलग से रकबा व सीमाएं नहीं हैं क्योंकि यह गाँव मोठ गांव की जमीन में बसा हुआ है।
  5. इस गाँव में देशवाल परिवारों की संख्या 10 से ऊपर है। ये सभी सम्पन्न परिवार हैं।[3]

Population

Notable persons

External Links

References


Back to Jat Villages