Gotala

From Jatland Wiki
(Redirected from Gautala)

Gotala (गोताला)/ Gautala (गौताला)[1] is gotra of Jats[2][3] in Uttar Pradesh. [4] and Punjab.

Origin

They are said to have originated from ancestor named Gatvan son of Krishna born from Rani Laxmana.[5]

History

जाटों का विदेशों में जाना

ठाकुर देशराज[6] ने लिखा है .... उत्तरोत्तर संख्या वृद्धि के साथ ही वंश (कुल) वृद्धि भी होती गई और प्राचीन जातियां मे से एक-एक के सैंकड़ों वंश हो गए। साम्राज्य की लपेट से बचने के लिए कृष्ण ने इनके सामने भी यही प्रस्ताव रखा कि कुल राज्यों की बजाए ज्ञाति राज्य कायम का डालो। ....द्वारिका के जाट-राष्ट्र पर हम दो विपत्तियों का आक्रमण एक साथ देख कर प्रभास क्षेत्र में यादवों का आपसी महायुद्ध और द्वारिका का जल में डूब जाना। अतः स्वभावतः शेष बचे जाटों को दूसरी जगह तलाश करने के लिए बढ़ना पड़ा। ....

गांधार लोग कंदहार में एक लंबे अरसे से राज्य कर रहे थे। अफगानिस्तान में गातई एक स्थान है जो आज भी इसी नाम से मशहूर है। यहां पर गात्रवान ने जो कि श्रीकृष्ण की


[पृ.151]: लक्ष्मणा नामक रानी से पैदा हुआ था, अपने राज्य की नींव डाली थी। गोताला और गटवाल इसी इसी गातवान के वंशज हैं और गातई से लौटने वाले जाट हैं।

Distribution in Uttar Pradesh

Gotala Gotra, a branch of Her, is found in the Bawal nizamat of Nabha.[7]

Notable persons

External links

References


Back to Jat Gotras