Gopal Ram Manda
Gopal Ram Manda is a social worker in Kota Rajasthan. He is from Gorau, Jayal, Nagaur, Rajasthan. Mob: 9829057102, 9414157102
पारिवारिक परिचय
गोपाल राम मंडा पुत्र श्रीराम जी मंडा
माता :-केशर देवी सिंवर(जोचीणा)
भाई :-रघुनाथ, महादेव, रामदेव, चेनाराम
पत्नी :- यशोदा देवी बुरडक पुत्री जयराम जी बुरडक (भरनावां)
पुत्र :-1:- विकास 2:- नीलेश
पता :- गोपाल राम मंडा, गांव गोराऊ, तहसील जायल, जिला नागौर, राजस्थान ।
आपके तीन बड़े भाई और एक भाई आपसे छोटा है ।
जन्म - 8 जुलाई 1970
आपकी पारिवारिक पृष्ठभूमि किसान की है ।
शिक्षा
छोटे से गांव में पले बढ़े और प्रारम्भिक शिक्षा भी गांव में ही प्राप्त की । शिक्षा के साथ साथ कृषि कार्यो में परिवार का हाथ बटाते रहे । गांव से आठवीं कक्षा के बाद की शिक्षा लाडनू के जोहरी स्कूल में प्राप्त की और 1986 में आपने हाई स्कूल पास करने के बाद मौलासर GD Somani Polytechnic College से ITI 1988 में पास की ।
शुरूआती व्यवसाय
आईटीआई के बाद आपने कोटा की प्रसिद्ध संस्थान श्रीराम फर्टिलिज़र्स एंड केमिकल्स में मेकेनिकल पोस्ट पर ज्वाइन की और आपके कार्य कुशलता से संस्थान ने नए कीर्तिमान स्थापित किये ।
सामाजिक कार्य
आप जाट समाज कोटा के अध्यक्ष रहे है । जाट समाज कोटा के हॉस्टल के जिर्णोदार के लिये आपका योगदान अभूतपूर्व रहा । सामाजिक कार्यो में विशेष रूचि रही है ।
राजनीतिक परिपेक्ष्य
बिना किसी राजनितिक पृष्ठभूमि के आपने 2004 में कोटा नगर निगम से पार्षद का चुनाव लड़ा और रिकॉर्ड मतो से जीत दर्ज की । आपका पहला कार्यकाल शानदार रहा,जन जन के प्रिय नेता और आम नागरिक के नेता के रूप में आपकी विशेष पहचान बनी है । वार्ड की हर समस्या का समाधान शिक्षा के लिये बढ़ती रूचि के तहत कोटा आने वाले नवागन्तुकों के लिये साफ सुथरा माहौल, रात्री गस्त में खुद पुलिस का सहयोग करना,बाहर से आने वाले हर विद्यार्थी के लिये सुरक्षा का भाव पैदा करने लगा और आपकी छवि एक नेता से ज्यादा बाहर से आने वाले विद्यार्थियों के संरक्षक की ज्यादा बनी । राजनीती का गंदा खेल आपके साथ भी खेला गया और पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिये आपका भाजपा से निष्कासन हुआ । अगले चुनाव में आपने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया और जनता की आपके प्रति लगाव की भावना इस कदर हावी रही की विपक्षी प्रत्यक्षीयो ने अपनी छवी बचाने के लिये एक सांसद और दो विधायको को एक आम वार्ड पार्षद के चुनाव में गली गली घुमा दिया । ये चुनाव चुनाव ना रहकर, आपके पिछले पांच साल के कामो का लेखा जोखा ही रहा । हर नागरिक ने आपका साथ दिया और आपने अपने विपक्ष में खड़े सभी प्रत्यक्षीयो के कुल मतो को जोड़ने के बाद भी दुगने अंतर से जीत दर्ज की और उस जीत का जश्न आम आदमी का जश्न रहा जो कोटा के इतिहास में अभूतपूर्व है । आपकी इस शानदार जीत की गूंज जयपुर तक पहुचीं और तत्काल आपको वापिस पार्टी की औपचारिक सदस्यता दी गई । अभी आप का नगर निगम पार्षद का तीसरा कार्यकाल चल रहा है । आप की आम नागरिक के लिये जो सेवा भावना है उसी का नतीजा है कि कोटा के किसी भी कोने में बच्चा बच्चा आपसे वाकिफ है । मंडा जी के नाम से मशहूर इस इंसान की छवि नेता की ना होकर एक जन नेता की रही है । खुद की पार्टी का बोर्ड होने के बावजूद भी निगम में जनता की आवाज बुलंद करने के कारण कई बार निष्कासन का सामना भी करना पड़ा । शब्दो में बयां नही कर सकते आपके जन प्रेम को, मगर एक गांव से निकल कर शहर तक रोजी रोटी की तलाश में आये व्यक्ति का कोटा जैसे शहर में इस तरह प्रसिद्धि पाना कोई चमत्कार से कम नही है ।
वर्तमान पता
4k8,महावीर नगर 3,कोटा राजस्थान, मो.नं. 09829057102.
लेखक
- बलवीर घिंटाला तेजाभक्त (सहयोगकर्ता- रामस्वरूप मंडा, गौराऊ)
संदर्भ
Back to The Leaders