Gopalpur Jabalpur

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Note - Please click → Gopalpur for details of similarly named villages at other places.

Author:Laxman Burdak IFS (R)

Gopalpur (गोपालपुर ) is a village in Jabalpur district in Madhya Pradesh.

Origin

Variants

  • Gopalpur गोपालपुर (जिला जबलपुर, म.प्र.) (AS, p.301)

Location

History

गोपालपुर

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...

1. गोपालपुर (AS, p.301) जबलपुर ज़िला, मध्य प्रदेश में स्थित एक ऐतिहासिक स्थान है। त्रिपुरी या वर्तमान तेवर के समीप इस स्थान पर कलचुरी कालीन विस्तृत खंडहर हैं। यहाँ के खंडहरों में अनेक बौद्ध प्रतिमाएँ प्राप्त हुई हैं, जिनमें अवलोकितेश्वर, बोधिसत्व और तारा की मूर्तियाँ उल्लेखनीय हैं। अवलोकितेश्वर की मूर्ति मागध शैली में निर्मित है और इस पर 11वीं शती की मागधी लिपि में बौद्धों के मूलमंत्र "ये धर्म हेतु प्रभवा: हेतु स्तेषां तथागतौ" अंकित है। ऐसा जान पड़ता है कि इस स्थान पर मध्य काल में वज्रयानी बौद्धों का केन्द्र था।

2. गोपालपुर (AS, p.301): जिला गंजम उड़ीसा में बंगाल की खाड़ी पर एक प्राचीन समुद्रपत्तन है जहां से पूर्व मध्यकाल तक मलय प्राय द्वीप तथा जावा को नियमित रूप से जलयान जाया करते थे.

External links

References


Back to Jat Villages