Gordhan Singh Chaudhari

From Jatland Wiki

Gordhan Singh Chaudhari (चौधरी गोरधनसिंह), ----, Bharatpur was a Social worker in Bharatpur, Rajasthan. [1]

जाट जन सेवक

ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....चौधरी गोरधनसिंह - [पृ.64]: सोगरिया फ़ौजदारों में हम पहले ही बता चुके हैं कि तमरौली के ठाकुर घनश्यामसिंह, सोगर के ठाकुर गिर्राजसिंह और तुहिया के ठाकुर मनीराम सिंह कौम का थोड़ा बहुत काम करते आ रहे हैं। सन् 1948 में ठाकुर घनश्याम जी के साथ प्रजा परिषद के कुछ गुंडों ने काफी शरारत की थी। आपके बड़े पुत्र प्यारेलाल जी निहायत एक भले और सज्जन पुरुष हैं। ठाकुर गिर्राजसिंह ठाकुर गुलजारीसिंह के पुत्र हैं जिनका नाम आज तक लिया जाता है। ठाकुर मनीरामसिंह जी की राजनीति बहस मुबाहिसे तक सीमित है। महाराजा किशनसिंह जी के समय में आप शासन सुधार कमेटी के मेंबर और देहाती पंचायत के सरपंच चुने गए थे।

आजकल तुहिया के ठाकुर गजपतसिंह किसान सभा के कामों में अच्छी दिलचस्पी लेते हैं। सोगर में पहले जमादार भगवतसिंह और फौजदार राम चंद्रसिंह का सितारा बुलंद था। अब पदमनसिंह की पूछ है। ठाकुर पंजाबीसिंह नगला पंजाबी बड़े समझदार आदमी हैं। नगला संता में खड़गसिंह और पदमसिंह का नाम था। अब जोड़ी फूटकर दूसरा हंस उद गया है। इसी गाँव में एक चतुर और ठंडे दिमाग के चौधरी हैं


[पृ.65]:गोरधनसिंह जो चुपचाप कौम के कामों में रुचि लेते हैं। आपके पुत्र कुँवर विजेसिंह जी हैं।

जीवन परिचय

गैलरी

संदर्भ


Back to Jat Jan Sewak