Hanuman Ram Jakhar

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Hanuman Ram Jakhar

Hanuman Ram Jakhar (LNK) (1945 - 11.09.1967) became martyr on 11.09.1967 in Operation Nathula fighting with Chinese soldiers. He was from village Ghandawa in Surajgarh tahsil of Jhunjhunu district in Rajasthan.

लांस नायक हनुमान राम जाखड़

लांस नायक हनुमान राम जाखड़

1945 - 11-09-1967

यूनिट - 2 ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट

ऑपरेशन नाथुला 1967

लांस नायक हनुमान राम जाखड़ का जन्म वर्ष 1945 में राजस्थान के झुंझुनूं जिले की सूरजगढ़ तहसील के घंडावा गांव में चौधरी श्री तुलाराम जाखड़ एवं श्रीमती चाना देवी के परिवार में हुआ था। वर्ष 1962 में वह भारतीय सेना की ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट में ग्रेनेडियर के पद पर भर्ती हुए थे। उन्होंने भारत पाक-युद्ध 1965 के ऑपरेशन रिडिल में भाग लिया था। इस युद्ध के बाद उन्हें लांस नायक के पद पर पदोन्नति दी गई।

वर्ष 1967 में भारतीय सेना ने प्रायः सीमा विवादों को लेकर चीनी सैनिकों से होने वाले टकराव को टालने के लिए नाथू ला में सिक्किम-तिब्बत सीमा पर तार की बाड़ लगाने का निर्णय लिया गया।

11 सितंबर 1967 को, सुबह 05:40 बजे भारतीय सेना के इंजीनियरों ने नाथूला के उत्तरी आधार पर तार बाधा का निर्माण शुरू किया। चीनी सेना तार बाधा का विरोध कर रही थी, परिणामस्वरूप, वहां भारतीय सैनिकों और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हो गई। चीनी सैनिकों ने अचानक सामने से व साथ ही साथ दोनों किनारों से गोलीबारी आरंभ कर दी। ऐसी गंभीर परिस्थिति में वहां तैनात भारतीय सेना की 18 राजपूत बटालियन, 2 ग्रेनेडियर्स बटालियन ने चीनियों पर प्रत्युत्तर में हमला किया।

इस त्वरित एवं भयानक लड़ाई में में लांस नायक हनुमान राम अदम्य साहस, दृढ़ निश्चय एवं वीरता से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।

लांस नायक हनुमान राम जाखड़ के बलिदान को देश युगों युगों तक याद रखेगा।

शहीद को सम्मान

चित्र गैलरी

स्रोत

संदर्भ


Back to The Martyrs