Hardayal Singh Kuhad
Author:Laxman Burdak, IFS (R), Jaipur |
Hardayal Singh Kuhad (हरदयाल सिंह कुहाड़) from Kuharwas, Buhana, Jhunjhunu, was a social worker and Freedom fighter who took part in Shekhawati farmers movement in Rajasthan. He was son of Bhura Singh Kuhadwas. [1]
जाट जन सेवक
ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....कुंवर हरदयाल सिंह - [पृ.439]: कुहाड़वास के सूबेदार मेजर भूराराम के पुत्रों में हरदयाल सिंह जी मशहूर है। आपने हमेशा अपनी कौम की बेजोखम की तमाम सेवाओं में सहयोग दिया है। झुंझुनू महोत्सव से लेकर सीकर महायज्ञ तक आपने घूम फिर कर कौम को जगाने में समय दिया। इसके बाद कुंवर पन्ने सिंह जी देवरोड की मृत्यु के बाद आपका साहस बैठ गया और अपने घरु कामों में ज्यादा उलझ गए। अपने गांव के स्कूल की तरक्की के लिए आपने सदा प्रयत्न किया।
जीवन परिचय
बाहरी कड़ियाँ
सन्दर्भ
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.439
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.439