Harji Ram Burdak

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Harji Ram Burdak

Harji Ram Burdak (हरजीराम बुरडक) (15.7.1931-19.12.2013) is a senior politician of Indian National Congress from Nagaur district in Rajasthan. He is resident of village Bharnava in Tehsil Ladnu of Naguar district. He is agriculturist by profession. He did his education in Hindi Bhasha Ratna.

His family

His father is Shri Luna Ram Burdak and mother is Smt Tulsi Devi. His wife is Smt Hasti Devi. He has got three sons and two daughters.

Political Career

He was first time elected Sarpanch in Bharnawa in 1954.

He was elected first Pradhan of Ladnu Panchayat Samiti in 1959

He has been six times MLA in Rajasthan assembly from Ladnu constituency in Nagaur district.

  • 1967 MLA - Independent)
  • 1977 MLA – Janta Party
  • 1985 MLA – Lokdal Party
  • 1993 MLA – Indian National Congress
  • 1998 MLA – Indian National Congress
  • 2008 MLA – Independent supporting Indian National Congress. He was made a Cabinet Minister in Gahlot Ministry on 19-12-2008.

Social Service

Harji Ram Burdak giving award to Lal Singh Beniwal, a progressive farmer

He has been Chairperson of Government Undertakings Committee of Rajasthan Assembly. He has been associated with Rural Development, Cooperative movement and Panchayati Raj in Rajasthan. He was Sarpanch of Gram-panchayat Sandas and Gram-panchayat Bharnava for 3-4 times. He was pradhan of Ladnu Panchayat Samiti thrice. He has been Chairman of District Cooperative Bank Nagaur and District Cooperative Federation Nagaur. He has been member of Jodhpur University Senate and Syndicate and the member of V.C. Selection Committee from 1977-80. Shri Burdak was Vice-president of Rajasthan Janta Party from 1977-78, President of Rajasthan Janta Dal from 1990-91. He was member of Rajasthan Pradesh Congress Committee. He was member of Western Railway Advisory Committee Mumbai and General Secretary of Rajasthan Panchayat Raj Sangh.

He has done great social service in the field of spreading education and literacy among the rural mass . He has done remarkable social service in medical field by providing help to the poor people.

He has the hobby of reading and writing.

Contact details

  • Village Baranwa, Tehsil Ladnun Bharnawa
  • Phone No.-01581-222840
  • Present Address : 385-A, Civil Lines, Jaipur.
  • Resident Phone Number : 0141-2591354
  • Mobile Number : 9414321429

जीवन परिचय

श्री हरजीराम बुरडक का जन्म 15 जुलाई, 1931 को नागौर जिले की लाडनूं तहसील के ग्राम भरनावां में श्री लूणाराम बुरडक के घर में हुआ। आपने भाषा रत्न-हिन्दी तक शिक्षा प्राप्त की। आपका संवत् 2004 में श्रीमती हस्तीदेवी के साथ विवाह हुआ। आपके 3 पुत्र एवं 2 पुत्रियां हैं। व्यवसाय से कृषक श्री बुरडक चौथी, छठीं, आठवीं एवं दसवीं तथा ग्यारहवीं राजस्थान विधान सभा के सदस्य रहे हैं। इस अवधि में आप विधान सभा की राजकीय उपक्रम समिति के सभापति, सदस्य, अधीनस्थ विधान संबंधी समिति के सदस्य रहे हैं। ग्रामीण विकास, सहकारिता और पंचायतीराज से सम्बद्ध रहे श्री बुरडक ग्राम पंचायत सांडास, ग्राम पंचायत भरनावां के क्रमशः तीन -चार बार सरपंच, पंचायत समिति लाडनूं के तीन बार प्रधान रह चुके हैं। आप जिला सहकारी संघ, नागौर के अध्यक्ष, केन्द्रीय सहकारी बैंक, नागौर के अध्यक्ष भी रहे हैं। वर्ष 1977-80 में श्री बुरडक जोधपुर विश्वविद्यालय, जोधपुर के सीनेट एवं सिण्डीकेट तथा वी.सी. चयन समिति के सदस्य रहे। श्री बुरडक राजस्थान राज्य सहकारी बैंक के संचालक भी रहे। श्री बुरडक वर्ष 1977-78 में राजस्थान प्रदेश जनता पार्टी के उपाध्यक्ष, वर्ष 1990-91 में राजस्थान प्रदेश जनता दल के अघ्यक्ष तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रहे हैं। आप पश्चिमी रेलवे सलाहकार समिति, मुंबई के सदस्य तथा राजस्थान पंचायत राज संघ के महामंत्री भी रह चुके ह। समाज सेवा के क्षेत्र में श्री बुरडक ने शिक्षा के प्रसार-प्रचार हेतु साक्षरता केन्द्रों का संचालन तथा असहाय व्यक्तियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के कार्यों में सेवाएं दी हैं। आपकी पत्र पत्रिकाओं के अध्ययन एवं लेखन में विशेष अभिरूचि रही है। श्री बुरडक तेरहवीं राजस्थान विधान सभा के लिए लाडनूं (नागौर) क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में छठी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं।

कबीना मंत्री

श्री बुरडक को 19 दिसम्बर, 2008 को राजभवन में महामहिम राज्यपाल ने गहलोत मंत्रिमंडल में कबीना मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. आपको कृषि, पशुपालन, मत्स्य विभाग का मंत्री बनाया गया. वे पूरे पांच वर्ष तक इस मंत्री पद पर रहे. इस अवधि में उन्होंने अनेक किसान हितेषी कार्य किये.

राजस्थान के जुझारू किसान नेता रहे स्व. हरजीराम बुरड़क की यह विशेषता रही कि उन्होंने हर विधान सभा चुनाव लाडनू सीट से लड़ा और हर बार नए दल के प्रत्याशी बतौर विजयी रहे. 1967 में कांग्रेस के दिग्गज नेता रामनिवास मिर्धा को हराकर स्वतंत्र पार्टी की टिकट पर विजयी धमाका करने वाले श्री बुरड़क जनता पार्टी, कांग्रेसके टिकट के अलावा बतौर निर्दलीय भी विधान सभा चुनाव जीते. अपने राजनैतिक जीवन के 60 वर्ष पूरे कर चुके हरजी राम बुरडक ने अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत 1954 में साड़ास ग्राम पंचायत से सरपंच के रूप में की थी. आप प्रदेश जनता दल के अंतरिम अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वे अपने लम्बे बेदाग़ राजनैतिक जीवन के लिए सदा याद किये जाते रहेंगे.[1]

निधन

कांगेस के बुजुर्ग नेता पूर्व मंत्री हरजी राम बुरडक का शुक्रवार रात 20 दिसंबर 2013 को सवाई मान सिंह अस्पताल में निधन हो गया.कांगेस सूत्रों के अनुसार बुरडक पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और उनका सवाई मान सिंह अस्पताल में उपचार चल रहा था. वे 82 वर्ष के थे. पिछली अशोक गहलोत सरकार में बुरडक कृषि और पशुपालन मंत्री थे. बुरडक का अन्तिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव नागौर जिले के लाडनू तहसील के गाँव भरनावा में किया जाएगा. बुरडक छह बार विधायक चुने गए थे. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरजीराम बुरडक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. गहलोत ने अपने संवदेना सन्देश में कहा है कि बुरडक का कृषि के क्षेत्र में व्यापक अनुभव था ओैर इस क्षेत्र में नवाचार के पक्षधर रहे.

गहलोत ने कहा कि बुरडक के कृषि मंत्री के रूप में राज्य को दी गई उनकी सेवाओं को सदैव याद किया जाएगा. उन्होने दिवंगत आत्मा की शान्ति और परिजनों को इस आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.[2]

स्वर्गीय बुरड़क के अंतिम यात्रा में श्री अशोक गहलोत, डॉ. चन्द्र भान , गोविन्दसिंह डोटासरा , हनुमान बेनीवाल सहित बड़ी संख्या में राजनैतिक हस्तियां, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ा जन समूह शामिल था. [3]

External links

References


Back to The Leaders