Lal Singh Beniwal

From Jatland Wiki
Lal Singh Beniwal receiving award from Ashok Gahlot & Harji Ram Burdak

Lal Singh Beniwal (लालसिंह बैनीवाल) is a progressive farmer from Parlika village in Hanumangarh district in Rajasthan. He was recently awarded with an amount of Rs. 25000 by the Agriculrture Department of Rajasthan for his incentive in carrying out new experiments to increase agricultural production.

परलीका के प्रगतिशील किसान लालसिंह बैनीवाल पुरस्कृत

परलीका के प्रगतिशील किसान लालसिंह बैनीवाल को कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्रों में हनुमानगढ़ जिला स्तर पर उल्लेखनीय कार्य करने पर कृषि विभाग राजस्थान की ओर पुरस्कृत किया गया है। गौरतलब है कि कृषि क्षेत्र में नवीनतम प्रयोग कर विशेष उत्पादन प्राप्त करने पर लालसिंह को पूर्व में भी कई पुरस्कार मिल चुके हैं।

रविवार 28 मार्च 2010 को जयपुर के पंत कृषि भवन में आयोजित राज्य स्तरीय कृषक सम्मान समारोह में लालसिंह को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कृषि मंत्री हरजीराम बुरड़क तथा कृषि राज्य मंत्री भरोसीलाल जाटव ने 25 हजार रुपयों का चैक तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। समारोह में मुंडा (हनुमानगढ़) के अमरसिंह सिहाग को भी 25 हजार का हनुमानगढ़ जिला स्तरीय पुरस्कार तथा भादरा के महावीर सैनी, बोझला (भादरा) के तुलछाराम, बुधवालिया (नोहर) के धर्मवीर सिहाग तथा ढाबां (संगरिया) के कृष्ण जाखड़ को 10-10 हजार रुपयों के पंचायत समिति स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए गए।


Back to The Innovators