Harvinder Panwar
Harvinder Panwar (CRPF) - Cobra Commando, From Jatbad Katia, Jansath, Muzaffarnagar, Uttar Pradesh, Martyr of Naxalism in Chakarbanda forests of Aurangabad Bihar on 18.7.2016
CRPF commandos killed in IED blast in Bihar
Ref - indianexpress.com July 19, 2016
At least eight CRPF commandos belonging to its elite COBRA battalion late Monday were killed in a Naxal IED blast in the jungles of Bihar’s Aurangabad district, officials said.
The jawans of the COBRA unit were ambushed in the IED blast after which an encounter started between the two resulting in the killing of three naxals, they said.
The incident was reported from Chakarbanda forests of the said district, bordering Imamganj.
The jawans belonged to the 205th COBRA battalion and were deployed in the state for conducting anti-naxal operations.
This is one of the biggest casualties of the elite COBRA unit which has been raised by the CRPF for undertaking special jungle warfare operations.
10 कमांडो आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए
Ref - ABP News 19.7.2016
बिहार के औरंगाबाद के जंगल में सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के कम से कम 10 कमांडो आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए हैं. कमांडो पर बड़ी तादाद में नक्सलियों ने हमला किया था. चाकरबंदा के जंगल में कोबरा के कमांडो को निशाना बनाने के लिए जगह-जगह आईईडी बिछा रखे थे. कमांडो उसी का शिकार बन गए.
कोबरा इकाई पर सबसे बड़ा हमला: सीआरपीएफ ने जंगलों में विशेष युद्ध अभियान चलाने के लिए कोबरा का गठन किया है. यह हमला उन हमलों में से एक है, जिनमें कोबरा इकाई के सबसे ज्यादा जवान हताहत हुए हैं. राज्य पुलिस और सीआरपीएफ के अतिरिक्त बल मौके पर पहुंच गये हैं और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. इसने राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों की चिंताएं बढ़ा दी हैं.
सीआरपीएफ के शहीद जवानों की पहचान: शहीद हुए जवानों में बिहार के बक्सर निवासी हेड कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह, मणिपुर के थोबुल निवासी के. उपेन्द्र सिंह, उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी कांस्टेबल सिनोद कुमार, पंजाब के होशियारपुर निवासी रमेश कुमार, बिहार के खगड़िया निवासी दिवाकर कुमार, पश्चिम बंगाल के दक्षिणी दिनाजपुर निवासी पोलाश मंडल, पश्चिम बंगाल के नादिया निवासी दीपक घोष, मध्य प्रदेश के बैतूल निवासी मनोज कुमार, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी हरविंदर पंवार और बिहार के सीवान निवासी रवि कुमार शामिल हैं.
गश्त रहे जवानों को जाल बिछाकर मारा: औरंगाबाद के चाकरबंदा के जंगल में कल पेट्रोलिंग कर रहे कोबरा कमांडो नक्सलियों की कायरता की जाल में फंस गए. पेट्रोलिंग कर रहे कोबरा कमांडो को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने जमीन से वार किया. जमीन में बारुदी सुरंग बिछाकर कोबरा कमांडो को शिकार बनाया जिसमें 8 कमांडो शहीद हो गए. शहीद हुए कमांडो 205 कोबरा बटालियन के कमांडो थे.
जवानों पर घात लगाकर हमला किया गया: अधिकारियों ने बताया कि आइईडी विस्फोट में कोबरा इकाई के जवानों पर घात लगाकर हमला किया गया जिसके बाद दोनों ओर से हुयी गोलीबारी में तीन नक्सली मारे गए. यह घटना इमामगंज की सीमा से लगे जिले के चकरबंदा जंगल में हुयी. घटनास्थल से हथियार और कारतूस भी बरामद किये गए.
कमांडो नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन कर रहे थे: 205 कोबरा बटालियन के कमांडो नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे थे. सीआरपीएफ की कमांडो बटालियन फॉर रिजॉलूट एक्शन को कोबरा बटालियन कहते हैं. कोबरा बटालियन को जंगल में नक्सलियों से लोहा लेने के लिए बनाया गया है. जंगल में ही कोबरा बटालियन काम करता है.
External links
Back to The Martyrs