Hema Ram Chaudhary
Hema Ram Choudhry (Dharatwal) was born on 18 January 1948 in village Baytu Bhimji of Barmer district, tahsil Baytoo, in the family of Moola Ram Chaudhary of Dharatwal Jat.
He completed his LLB from Jodhpur University. He married with Smt Bhikhi Chaudhary in 1971 and has one son and one daughter. He was Minister of Revenue Department in Gahlot Ministry.
Charitable Trust Barmer - It has donated Rs. 500000 for construction of one Hall for Jat Dharmshala Haridwar. The Chairman of this trust is Hema Ram Chaudhary, Ex. Minister, Rajasthan and Secretary is Adv. Karna Ram Karwasra.
श्री हेमाराम चौधरी का जीवन परिचय
श्री हेमाराम चौधरी का जन्म 18 जनवरी, 1948 को बाडमेर जिले की बायतु तहसील के ग्राम बायतु भीमजी में स्वर्गीय मूलाराम चौधरी धतरवाल के परिवार में हुआ।
आपने प्रारंभिक शिक्षा गाँव में प्राप्त करने के पश्चात् बालोतरा एवं जोधपुर से जोधपुर विश्वविद्यालय से बी.कॉम, एल.एल.बी. तक शिक्षा अर्जित की।
वर्ष 1971 में श्री चौधरी का चवा के विख्यात अभोणी सारण परिवार की श्रीमती भीखी चौधरी के साथ विवाह हुआ। आपके एक पुत्र व एक पुत्री है। आपके पुत्र वीरेन्द्र चौधरी बीकानेर इंजीनियरिंग कालेज में प्रोफ़ेसर हैं ।
वकालत प्रारंभ की
सन 1973 में आपने बाड़मेर में वकालत प्रारंभ की । युवा वकील चौधरी ने अल्प समय में ही महत्वपूर्ण फैसले करवाकर अपनी विशिष्ट पहचान बनाली । उस समय के जटिल सीलिंग प्रकरण में आपने किसानों की जोरदार तरीके से पैरवी कर किसानों को न्याय दिलाया ।
राजनीती में प्रवेश
व्यवसाय से वकील एवं कृषक श्री चौधरी 1978 में हुए पंचायत चुनाओं में प्रथम बार वार्ड पञ्च बनकर राजनीति की दहलीज पर पैर रखा । आप 5 बार विधान सभा का चुनाव जीते:
- श्री चौधरी वर्ष 1980 में सातवीं विधान सभा के लिए गुढामालानी क्षेत्र (बाडमेर) से सदस्य रहे।
- पुन: 1985 में आठवीं विधान सभा के लिए गुढामालानी क्षेत्र से से सदस्य रहे,
- 1998 में 11वीं विधान सभा के लिए गुढामालानी क्षेत्र से से सदस्य रहे।
- 2003 में 12वीं विधान सभा के लिए गुढामालानी क्षेत्र से सदस्य रहे।
- 2008 में तेरहवीं विधान सभा के लिए भी आप गुढामालानी क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं।
श्री चौधरी वर्ष 1980-82 में विधान सभा की प्राक्कलन समिति के, वर्ष 1980-81 व 86-87 में अधीनस्थ विधान संबंधी समिति के, वर्ष 1982-84 व 86-87 में प्राक्कलन समिति ’’क’’ के, वर्ष 1985-86 में राजकीय उपक्रम समिति के, वर्ष 1987-88 में जन लेखा समिति के सदस्य तथा वर्ष 1999-2002 में विशेषाधिकार समिति के सभापति रहे। श्री चौधरी 14 मई, 2002 से 4 दिसम्बर, 2003 तक गहलोत सरकार में परिवार कल्याण ( स्वतंत्र प्रभार), कृषि राज्यमंत्री रहे हैं।
श्री चौधरी बारहवीं राज्य विधान सभा में मार्च, 2004 तक राजकीय उपक्रम समिति के, मार्च से नवम्बर, 2004 तक पिछडे वर्ग के कल्याण संबंधी समिति के तथा नवम्बर, 2004 से 05 तक याचिका समिति के सभापति भी रहे हैं। श्री चौधरी केन्द्रीय सहकारी बैंक बाडमेर के अध्यक्ष तथा जिला कांग्रेस (आई) कमेटी के महामंत्री भी रहे हैं। आप जिला स्तर पर राज्य सरकार द्वारा गठित विभिन्न कल्याणकारी समितियों के साथ ग्राम सेवा सहकारी समिति, बायतु भीमजी के अध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
श्री चौधरी 12वीं राज्य विधान सभा में 23 अक्टूबर, 2007 से प्रतिपक्ष के नेता रहे।
श्री चौधरी को 19 दिसम्बर, 2008 को राजभवन में महामहिम राज्यपाल ने गहलोत मंत्रिमंडल में कबीना मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। आप राजस्व, उपनिवेशन, सैनिक कल्याण विभाग मंत्री के प्रभार में हैं ।
समाज सेवा
श्री चौधरी समाजसेवा, पिछडे व दलित वर्ग की समस्याओं के समाधान के रचनात्मक कार्यों में सदैव सक्रिय रहे हैं। आपने वर्ष 1985 में राजस्थान से भेडों के निष्क्रमण संबंधी मामलों पर उत्पन्न समस्याओं के निराकरण हेतु गठित उच्चस्तरीय समिति के सदस्य के रूप में विशिष्ट सेवाएं दी हैं।
सहज, सरल, मिलनसार व्यक्तित्व के धनि चौधरी भावुक, संवेदनशील, सह्रदय इंसान भी हैं। आपने कई आन्दोलनों का सफल नेतृत्व किया. गुढा मालानी तहसील के अकाल पीड़ित किसानों का आन्दोलन हो या शिक्षक आन्दोलन। शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर तो आपने भूख हड़ताल की। फलस्वरूप सैंकड़ों युवाओं को शिक्षक की नौकरी मिली। आप राजनीतिज्ञ होने के साथ अच्छे समाज सेवी भी हैं। कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए चौधरी सदैव किसान एवं पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए समर्पित रहे हैं। आप श्री किसान छात्रावास बाड़मेर के वर्षों से उपाध्यक्ष हैं। जाट चेरिटेबल ट्रस्ट के 1999 से अध्यक्ष रहे। आपकी सहधर्मिणी भीखी देवी तीन बार बायतु भीमजी ग्राम पंचायत की निर्विरोध सरपंच रही हैं।
श्री चौधरी की समाज सेवा के साथ कबड्डी, वॉलीबाल व शतरंज आदि खेलों में विशेष अभिरूचि रही है।
गणेश लोमरोड़ की कविता
मालाणी री माटी रे अमर लिखयों इतिहास। धिन धिन थानै चौधरी हेमाराम जी साहब।।
साफ छवि मिनख कहिजै समाज सेवी जाट। आखर आलीं अलख जगाई बाढाणे मांय।
एक कहिजा रामदान जी दूजा हेमाराम। एक बणायो किसान छात्रावास दूजे विरेन्द्र धाम।।
मालाणी री माटी रे अमर लिखयों इतिहास । धिन धिन थानै चौधरी हेमाराम जी साहब।।
करोड़ों दान करियो समाज सेवा में आप। बेटी सुनीता जी चौधरी निभावै है साथ।।
समाज सेवा में आगे आवै निस्वार्थ भाव। मरुधर माटी री बेटियां बेटों सूं आगे जाय।।
मालाणी री माटी रे अमर लिखयों इतिहास। धिन धिन थानै चौधरी हेमाराम जी साहब।।
साफ छवि मीठी बोली सादा है व्यवहार। इमानदार राजनेता कदे न लगायो दाग।।
मारवाड़ रै दिलों में बचै चौधरी साहब। मालाणी रा गांधी कहिजै बायतु है गांव।।
मालाणी री माटी रे अमर लिखयों इतिहास। धिन धिन थानै चौधरी हेमाराम जी साहब।।
क्रान्ति वीर-गणेश लोमरोड़ गरल
हॉस्टल निर्माण
यह राजस्थान एवं भारत का एकमात्र हॉस्टल बना है वह बाड़मेर के धरती से समाजसेवी दानदाता भामाशाह मारवाड़ के गांधी सुख-दुख के साथी माननीय हेमाराम जी चौधरी एवं उनकी बेटी श्रीमती सुनीता जी चौधरी एवं उनके दामाद तेज सिंह जी कड़वासरा और हेमाराम जी के पूरे परिवार ने मिलकर अपने खून-पसीने की कमाई से समाज को इतना बड़ा हॉस्टल तैयार करके दिया है। यह अपने आप में गौरवान्वित महसूस कराता है। यह समाज के लिए एक प्रेरणादायक कार्य है। कई गरीब किसान परिवार बच्चों के लिए रहने की और उनको सक्षम बनने की मंजिल तैयार हुई है। आने वाला समय और आने वाला भविष्य शिक्षा के क्षेत्र में बाड़मेर जिले का मान और सम्मान और नाम रोशन ।
पूर्व उप मुख्यमंत्री पायलट ने वीरेंद्र धाम का उद्घाटन कर किया मूर्ति का अनावरण
बाड़मेर, 6 मई (हि.स.)। पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट शनिवार को अपनी एक दिवसीय यात्रा के तहत बाड़मेर पहुंचे। बाड़मेर के उत्तरलाई में कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी और उनके समर्थकों ने पायलट का जोरदार स्वागत किया। यहां से करीब दस किलोमीटर दूर स्थित वीरेंद्र धाम तक सचिन पायलट खुद गाड़ी ड्राइव कर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ गाड़ी की आगे वाली सीट पर कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी मौजूद रहे। इसके बाद काफिला वीरेंद्र धाम पहुंचा।
पायलट ने कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी के स्वर्गीय बेटे वीरेंद्र चौधरी की मूर्ति का अनावरण किया और इसके बाद उन्होंने फीता काटकर वीरेंद्र धाम (छात्रावास) का लोकार्पण किया। इसके बाद पायलट ने आदर्श स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित किया। आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाली जनसभा में बड़ी संख्या में दूरदराज से लोग पहुंचे।
कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी के इकलौते बेटे वीरेंद्र चौधरी का वर्ष 2015 में आकस्मिक निधन हो गया था। बेटे की याद में कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी ने बाड़मेर शहर में स्थित बेशकीमती तीन बीघा जमीन गरीब जरूरतमंद और प्रतिभाशाली बच्चों के लिए दान कर दी। मंत्री हेमाराम चौधरी की बेटी एडवोकेट सुनीता चौधरी ने अपने भाई वीरेंद्र चौधरी की याद को चिरस्थायी बनाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर पांच मंजिला आधुनिक सुविधाओं युक्त वीरेंद्र धाम (छात्रावास) का निर्माण करवाया है।
इस मौके पर मंत्री हेमाराम चौधरी के अलावा पंजाब के प्रभारी एवं बायतु से विधायक हरीश चौधरी, बृजेन्द्र ओला, राजेन्द्र गुढा, मुरारी लाल मीणा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत, विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा, गजराज खटाना, सुरेश मोदी, वेद प्रकाश सोलंकी, गिर्राज मलिंगा, वीरेंद्र सिंह चौधरी, रुपाराम धनदे, मुकेश भाकर, रामनिवास गावड़िया, इंद्राज गुर्जर, राकेश पारीक, हरीश मीणा एवं कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
संपर्क
- Address : 384, Civil Lines, Jaipur.,
- Tel. No. : 0141-2221330
- Mobile No. : 94141-07440
सन्दर्भ
- जोगाराम सारण: बाड़मेर के जाट गौरव, खेमा बाबा प्रकाशन, गरल (बाड़मेर), 2009 , पृ. 225-226
External links
Back to The Leaders