Hudera Siddhan

From Jatland Wiki
(Redirected from Hudera Jogiyan)

Hudera Siddhan (हुडेरा सिद्धान) or Hudera Jogiyan (हुडेरा जोगियान) is a village in Ratangarh tehsil, Churu district in Rajasthan.

Jat Gotras

History

Hudera Jogian Sati pillar of s.v. 1309 (1252 AD)

Text
सवत 1309 मत ब-
साष सूद १ रठड नर-
हरदास र सत पहड़
कसन ईस सत चढ़
Hudera Jogian Sati pillar of s.v. 1309 (1252 AD)[1]

डॉ. गोपीनाथ [2] लिखते हैं कि यह लेख चुरू जिले में रतनगढ़ रेलवे जंक्सन के निकट हुडेरा जोगियां का बास में स्थित है. यहाँ एक प्राचीन मठ में संवत 1309 का सती स्मारक रखा है जो राठोड़ों के इतिहास के लिए बड़े महत्व का है. यह स्मारक लगभग डेढ़ फुट लम्बा और पौन फुट चौड़ा है. इस पर हाथ में खांडा लिए एक घुड सवार उत्कीर्ण है और उसके आगे एक सती हाथ जोड़े खड़ी है. इसके नीचे एक लेख है जिसका आशय यह है कि संवत 1309 वैशाख सुदी 1 को राठोड़ नरहरिदास की स्त्री पोहड़ (भाटी क्षत्रियों की एक शाखा) किसना यहाँ सती हुई. इसका महत्व पूर्ण निष्कर्ष यह है की राठोड़ इस क्षेत्र तक पहुँच गए थे तथा उनका वैवाहिक सम्बन्ध भाटियों से होने लग गया था और सती प्रथा का प्रचलन था. इससे बड़ी बात यह है की रावसीहा (राठोड शाखा का प्रमुख प्रवर्तक) की देवली (स.1330 ) से भी यह प्राचीन पड़ती है. यदि इस में पढ़ा गया संवत 1309 सही है. लेख का मूल पाठ बाक्स में है.

Notable persons

External links

References

  1. डॉ गोपीनाथ शर्मा: 'राजस्थान के इतिहास के स्त्रोत', 1983, पृ.104
  2. शर्मा डॉ. गोपीनाथ शर्मा: राजस्थान के इतिहास के स्त्रोत, 1983, पृ. 104

Back to Jat Villages