Jagan Singh Burdak
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Jagan Singh Burdak (चौधरी जगन सिंह), from village Palthana (Sikar), was a leading Freedom fighter who took part in Shekhawati farmers movement in Rajasthan.
जीवन परिचय
जाट जन सेवक
ठाकुर देशराज[1] ने लिखा है ....पलथाना में ही एक चौधरी हरीसिंह जी हैं जो चौधरी तुलाराम जी के लड़के हैं। आपने सीकर महायज्ञ में काम किया है और फिर पीछे जाट आंदोलन के सिलसिले में 3 महीने जेल में रहे। जाट बोर्डिंग हाउस सीकर को आपने ₹151 का दान दिया था। आप के पुत्र का नाम नाथूराम है।
इन के सिवा पलथाना में जाट कौम के सेवक और जाट आंदोलन में जेल जाने वालों में चौधरी पन्नेसिंह, चौधरी जगन सिंह, चौधरी पेमा सिंह और चौधरी धनाराम तथा चौधरी रामू जी के नाम मुख्य हैं।
External links
References
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.310
Back to Jat Jan Sewak/The Freedom Fighters