Jagdish Prasad Jat

From Jatland Wiki
Sepoy Jagdish Prasad Jat, SM 6 Ja

Jagdish Prasad Jat became martyr on 13.6.1994 at Siachin glacier fighting with Pakistan Army. He was awarded Sena Medal (posthumous) for his act of bravery. He was from Kalyan Nagar village in Bansur of Alwar district in Rajasthan. [1]

Unit - 6 Jat Regiment.

सिपाही जगदीश प्रसाद जाट

सिपाही जगदीश प्रसाद जाट

3185103

सेना मेडल (मरणोपरांत)

यूनिट - 6 जाट रेजिमेंट

ऑपरेशन मेघदूत

सिपाही जगदीश प्रसाद जाट राजस्थान के अलवर जिले की बानसूर तहसील के कल्याण नगर गांव के निवासी थे और भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट की 6 बटालियन में सेवारत थे। वर्ष 1994 में वह अपनी बटालियन के साथ "ऑपरेशन मेघदूत" में सियाचिन ग्लेशियर में तैनात थे।

सियाचिन ग्लेशियर में तैनात सैनिकों को शत्रु की गोला वृष्टि के साथ-साथ विषम जलवायु, भीषण शीत, हिमस्खलन, हिमपात, प्रचंड हिमाच्छादित वायु, कठोर भूभाग और ऊंचाई पर ऑक्सीजन के अभाव जैसी घोर विपरीत व अति कठोर परिस्थितियों से भी जूझना होता है।

सियाचिन ग्लेशियर में अदम्य साहस, दृढ़ निश्चय एवं वीरता से अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए 13 जून 1994 को शत्रु की अकारण और उकसावे की फायरिंग से सिपाही जगदीश प्रसाद वीरगति को प्राप्त हुए थे।

शहीद को सम्मान

चित्र गैलरी

स्रोत

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ

  1. Jat Gatha, January-2016,p.18

Back to The Martyrs