Jagmalpura Jaipur

From Jatland Wiki
Note - Please click → Jagmalpura for details of similarly named villages at other places.

Jagmalpura (जगमालपुरा) village is in Phulera tahsil of Jaipur district in Rajasthan.

Location

It is situated 23km away from sub-district headquarter Phulera (hq.sambhar) (tehsildar office) and 55km away from district headquarter Jaipur. As per 2009 statistics, Jaisingh Pura is the gram panchayat of Jagmalpura village.

Origin

The Founders

History

जोबनेर पर चौहानों के बाद पहले हमीरदेका कछवाहों तथा फिर खंगारोत कछवाहों का आधिपत्य रहा इस शाखा के पूर्व पुरुष जगमाल कछवाहा और उनके पुत्र राव खंगारने पहले बोराज और फिर जोबनेर पर अधिकार कर लिया। ये जगमाल कछवाहा खानवा युद्ध में राणा सांगा की और से बाबर के विरुद्ध लड़े थे परन्तु बाद में मुग़ल साम्राज्य की स्थापना के बाद शाही मनसबदार बन गए. जगमल कछवाहा और राव खंगार ने अकबर की तरफ से अनेक युद्धों में भाग लिया था. जगमाल कछवाहा ने जोबनेर के पश्चिम में अपने नाम से जगमालपुरा गाँव बसाया। जो आज भी इस नाम से विद्यमान है. जनश्रुति है कि जगमल कछवाहा ने अपनी एक रानी आसलदे के नाम पर आसलपुर गाँव बसाया। राव जगमाल की यह रानी उमरकोट की राजकुमारी थी. जनश्रुति के अनुसार उमरकोट में हुमायूँ को शरण दिलाने में वहाँ के सोढा राजा की पुत्री एवं राव जगमाल की रानी आसलदे (नेतकंवर) का विशेष हाथ था. जगमल कछवाहा के बाद राव खंगार तथा उसके बाद राव खंगार के कनिष्ठ पुत्र मनोहरदास जोबनेर के शासक हुए. जिनसे खंगरोतों की मनोहर दासोत उपशाखा चली. डोडी, कोढ़ी, मंढा, भादवा, प्रतापपुरा, मरलीपुरा, आदि के खंगारोत उन्हीं की वंश परंपरा के हैं. [1]

Jat Gotras

Jat Monuments

Population

At the time of Census-2011, the total population of Jagmalpura village stood at 643, with 124 households.

Notable Persons

External Links

References

  1. Dr. Raghavendra Singh Manohar:Rajasthan Ke Prachin Nagar Aur Kasbe, 2010,p. 83


Back to Jat Villages