Jasbir Singh Malik

From Jatland Wiki
Jasbir Singh Malik

Jasbir Singh Malik is a social worker and editor of Jat Ratna Magazine.

जसबीर सिंह मलिक का परिचय

स्मृति सभा आयोजित 9/01/2022

जाट रत्न प्रकाशन समूह द्वारा जाट भवन रोहतक में स्मृति सभा आयोजित कर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि और किया महापुरुषों को अपना प्रेरणाश्रोत बनाने का आह्वान।।

रोहतक। 9/01/2022 भारत वर्षीय इतिहास व साहित्य शोध पीठ व वैदिक सभा हरयाणा के सहयोग से जाट भवन रोहतक में 1857क्रांति के अमर शहीद महाराजा नाहर सिंह का 164वां बलिदान दिवस व किसान मसीहा चौधरी छोटूराम का 77वां निर्वाण दिवस मनाया गया।सुबह यज्ञ हवन कर पुष्पांजलि द्वारा श्रद्धांजलि दी गई।वैदिक सभा केे महामंत्री व कार्यक्रम संयोजक जसबीर सिंह मलिक ने बताया कि सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर उपायुक्त के माध्यम से भारत सरकार से मांग की गई कि दोनों महापुरुषों की जीवनियां शैक्षणिक पाठ्यक्रमों की पुस्तकों में शामिल किया जाए साथ ही दिल्ली से मथुरा राजमार्ग का नाम अमर शहीद राजा नाहर सिंह मार्ग व दिल्ली से फाजिल्का राजमार्ग का नाम चौधरी छोटूराम के नाम से रखा जाना चाहिए इससे लोगों को प्रेरणा मिलेगी।मंच संचालन कर रहे कार्यक्रम संयोजक जसबीर सिंह मलिक ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को अमरशहीद महाराजा नाहर सिंह अवार्ड व किसान मसीहा चौधरी छोटूराम अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि विदेश मंत्रालय के अवर सचिव अनूप सिंह,विशिष्ट अतिथि महाराजा नाहर सिंह के प्रपौत बल्लभगढ़ केे चौ अजीत सिंह व जिला कोष अधिकारी राजवीर सिंह साहू रहे।अध्यक्षता सीनियर सिटिजन क्लब के प्रधान कटार सिंह हुड्डा ने की।चौधरी अजीत सिंह ने बताया कि राजा नाहर सिंह 1857 की आज़ादी के महानायक थे जिन्होंने खापो की मदद से अंग्रेजों के छक्के छुड़ाए व 134 दिन तक दिल्ली पर कब्जा करके भारत का झंडा फहराया और दिल्ली की रक्षा की। पूरे हिंदुस्तान मे क्रांति का बिगुल बजा दिया था।

फांसी चढ़ने से पूर्व अपनी अंतिम इच्छा में जागरूकता का सन्देश देते हुए कहा था कि मेरे मरने का मातम करने की बजाय क्रांति की इस ज्योति को इन फिरंगी के भागने तक अपने दिलो में जलाये रखना आजादी जरूर मिलेगी।

गरीब मजलूमो किसानों के मसीहा दीनबन्धु चौ छोटूराम का आकस्मिक निधन भी 9 जनवरी 1945 को हुआ था जिन्होंने किसानों सहित हर तबके की भलाई के कार्य किये थे आज भी किसान और मजदूर चौ छोटूराम को अपना मसीहा देवता आदर्श मानते है।मुख्य वक्ताओं में राजकीय पेंशनर संघ के अध्यक्ष मास्टर देवराज नादल,दूरदर्शन व आकाशवाणी के पूर्व निदेशक धर्मपाल सिंह मलिक,अध्यापक संघ के पूर्व अध्यक्ष महावीर दांगी,हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के अध्यक्ष संजय राठी,नांदल खाप नांदल भवन के अध्यक्ष ओमप्रकाश नांदल,आयुर्वेद विशेषज्ञ डा संजय जाखड़,वैदिक सभा के उपाध्यक्ष प्रमोद आर्य,पूर्व सैनिक संघ के प्रवक्ता कैप्टन जगवीर मलिक,समाजसेविका डा दीप्ति बल्हारा,ख्यातिप्राप्त वेटरन धावकअतर सिंंह मलिक, टोल संघर्ष समिति वीरेंद्र हुड्डा,पूर्व बैंक अधिकारी राजबीर मलिक, डा राजबाला चहल, पीजीआई रोहतक से संतोष साहू,बेसहारा अनाथ पशु पीड़ित संघ के अध्यक्ष जगदीश मलिक,दिल्ली से जाट मित्र मंडल के संरक्षक आजाद सिंह लाकड़ा ,मास्टर हरिराम माथुर दिल्ली,जाट सभा के प्रदीप हुड्डा,शिक्षाविद डा सुखबीर सिंह,लोक कलाकार व संस्कृति रक्षक राघवेंद्र मलिक,धनखड़ खाप के अध्यक्ष डा ओमप्रकाश धनखड़,दादरी से सुनीता दांगी, डा राजवंती काजला,राजेश खुराना,अधिवक्ता व पत्रकार बबिता फोगाट,लोक गायक व कलाकार विजय ढाका,प्रवीण फौगाट,नीलम हुड्डा,सुरेश देशवाल,कप्तान देशवाल आदि रहे।मंच का सफल संचालन जसबीर सिंह मलिक ने किया।यज्ञ में आहुति डाल महापुरुषों को दीप प्रज्वलित कर पुष्पों से सबने अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की।स्मृति सभा कोरोना संबंधित प्रशासन द्वारा किए गए हिदायतों के अनुसार संपन्न हुई।

प्रेषक: जसबीर सिंह मलिक, महामंत्री वैदिक सभा हरियाणा व प्रकाशक राष्ट्रीय जाट रत्न पत्रिका(भारत वर्षीय इतिहास व शोध पीठ) रोहतक,हरियाणा 9355675622

चौ. छोटूराम जयंती - 24 नवम्बर, 2023 (रोहतक)

भाखड़ा नांगल बांध का नाम किसान मसीहा सर छोटूराम हो

महापुरुष स्मृति परिषद रोहतक, 24/11/2023

युग पुरुष चौधरी छोटू राम की जयंती पर जाट भवन में राष्ट्रीय बौद्धिक अधिवेशन का सफल आयोजन हुआ जिसमें केंद्र व राज्य सरकारों से सर्वसम्मति से तीन मुख्य मांगे की जिसमें भाखड़ा नांगल बांध का नाम किसान मसीहा चौधरी छोटूराम के नाम से करने, विद्यालयी पाठ्यक्रमों में से हटाई गई छोटूराम की जीवनी पुन: पढ़ाई जाये, राष्ट्रीय राजमार्ग का नाम चौ छोटूराम राजमार्ग रखा जाए, साथ ही समाजहित के मद्देनजर दहेज व आडंबर रहित विवाह शादियों को दिन के समय आयोजित किया जाए व स्कूल कालेजों में महापुरुषों का और ज्यादा प्रचार किया जाए। हर सामाजिक संस्थान में महापुरुषों की शिक्षाओं के चित्र, कैलेंडर, प्रतिमाएं स्थापित की जाएं जिससे आगामी पीढ़ी को पूरी जानकारी हो सके।

महापुरुष स्मृति परिषद के अध्यक्ष जसबीर मलिक ने बताया कि राष्ट्रस्तरीय आयोजन में दिल्ली, यू.पी., व अन्य राज्यों से इतिहासकार, खाप पंचायतें, सामाजिक संस्थाऐं, सभाएं, बुद्धिजीवी व शहर के वरिष्ठ नागरिकों ने हिस्सा लिया। अधिवेशन के मुख्यातिथि सांसद ब्रिजेंद्र सिंह ने कहा कि आज महापुरुषों के प्रचार हेतु खाप पंचायतों व सामाजिक संस्थाओं को आगे आना होगा। हम सबके राम चौधरी छोटूराम के नारे की विचारधारा को आमजन से जोड़ने की सख्त जरूरत है। मुख्यवक्ता दिल्ली विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डा योगानंद शास्त्री ने सामाजिक उत्थान में छोटूराम को प्रेरक बताया और कहा कि उन्होंने किसान की सोच और दशा बदलने का प्रभावी कार्य किया था। आज की सरकारों को उनके तौर-तरीके अपना कर किसान को महत्व देने की आवश्यकता है। परिषद के महासचिव राजबीर राज्याण ने महापुरुष स्मृति परिषद के द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया।

कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक सभा के प्रधान डा स्वतंत्रतानंद शास्त्री के द्वारा यज्ञ व प्रवचन से हुआ। एक बार फिर दुबारा पैदा छोटूराम कर दे वाली, भावुक करने वाली रागनी से लोकगायक राधेश्याम सैनी ने सबका मन मोहा। मंच संचालन कर रहे कैप्टन जगवीर मलिक ने महापुरुष दीनबंधु सर चौधरी छोटूराम पर उनकी यादें ताजा की। इस अवसर पर इतिहासकार डा धर्मचंद विद्यालंकार द्वारा आजाद हिंद सरकार के संस्थापक अमर क्रांतिकारी महेंद्र प्रताप सिंह पर महाकाव्य पुस्तक का भी विमोचन किया गया। उदयीमान कवयित्री खुशबू जैन ने चौधरी छोटूराम पर कविता सुना कर सभी में उत्साह का संचार किया। अधिवेशन में ब्रिगेडियर करतार सिंह यादव, जाखड़ खाप से हेडमास्टर ताराचंद जाखड़, रोहतक खाप 84 के प्रधान हरदीप सिंह अहलावत, नरवाल खाप के भलेराम नरवाल, शमशेर सिंह श्योराण, जाट शिक्षण संस्थाओं के पूर्व प्रधान राजसिंह नांदल, सर्वखाप पंचायतों के संयोजक महेंद्र सिंह नांदल, कमांडेंट हवासिंह सांगवान, झुंझनू राजस्थान के इतिहासकार डा. पितराम गोदारा, महापुरुष स्मृति परिषद के अध्यक्ष जसबीर सिंह मलिक, महासचिव राजवीर राज्याण, मास्टर देवराज नांदल, मा. आनद स्वरूप, कैप्टन जगबीर मलिक, कौमी एकता पार्टी के प्रधान व कार्यक्रम सहयोगी मुकेश हुड्डा घुसकानी, प्रेमसिंह दहिया, पूर्णभगत आहूजा, मिथलेश दहिया, डा स्वतंत्रानंद शास्त्री, हुड्डा खाप से धर्मपाल हुड्डा, जगदीश हुड्डा, सचित नांदल, जितेंद्र छात्रर, महावीर सिंह दांगी, इतिहासकार डा धर्मचंद विद्यालंकार, इतिहासकार व पुनिया खाप कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य महिपाल आर्य, नवीन जयहिंद, महापुरुष विचार मंच के प्रधान भूपेंद्र सिंह अहलावत रोहिणी, शमशेर सिंह नेहरा, दीपक कपूर, डा. वेदप्रकाश स्योराण, सीनियर सिटीजन क्लब के प्रधान सूरजमल मलिक, वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी सुरेंद्र खन्ना, श्रीमती विनोद हुड्डा, राजवीर मलिक, हापुड़ से लेखक कर्मवीर प्रधान, पत्रकार नीलम आर्य आदि उपस्थित रहे।

महापुरुष स्मृति परिषद द्वारा आयोजित चौधरी छोटूराम जयंती समारोह के उपलक्ष्य पर पोजीट्रोन हॉस्पिटल की हड्डी व ह्रदय रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें लोगों का तांता लगा रहा।

प्रेषक
आपका प्रिय जसबीर सिंह मलिक
मुख्य संपादक, प्रकाशक एवं मुद्रक
जाट रत्न पत्रिका, रोहतक (हरयाणा)
9355675622

Contact details

Mob: 9355675622 Facebook - https://www.facebook.com/jasbirsingh.malik.7

Gallery

External links

References

Back to The Social Workers