Jat Jan Sewak/Dholpur

From Jatland Wiki
Digitized & Wikified by Laxman Burdak, IFS (R)

Back to Index of the Book

पुस्तक: रियासती भारत के जाट जन सेवक, 1949, पृष्ठ: 580

संपादक: ठाकुर देशराज, प्रकाशक: त्रिवेणी प्रकाशन गृह, जघीना, भरतपुर

धोलपुर के जाट जन सेवक

धोलपुर राज्य के जाट जन सेवक

कुंवर चित्तरसिंह धोलपुर - [पृ.528]: राजपूताना में समृद्धि और शिक्षा की दृष्टि से 4-5 घर काफी ऊंचे हैं। जयपुर में बाबू मूलसिंह जी, बाबू रतनलाल


[पृ.529]: जी जोधपुर में बलदेवराम जी मिर्धा, बाबू गुलाराम जी, अलवर में ठाकुर पूर्णसिंह जी, चौधरी रामस्वरूप सिंह और भरतपुर में कर्नल घमंडी सिंह के घर जिस भांति पैसे और शिक्षा दोनों में चोटी के समझे जाते हैं उसी भांति धौलपुर में कुंवर चित्तर सिंह जी का घर आता है।

आप जाट महासभा के पुराने महारथियों में से हैं। कुंवर हुकुमसिंह, कुंवर कल्याणसिंह, राय साहब हरिराम सिंह जी के साथ आपने जाट महासभा की काफी सेवा की है। आप महाराजा धौलपुर के कुटुंबीजनों में से हैं। इंजीनियर के पद पर भी आपने काम किया है। आप की अवस्था इस समय लगभग 60 साल के होगी। आपके सभी पुत्र सुशिक्षित और मिलनसार हैं। सार्वजनिक कामों में भाग लेने वाले और उत्साही युवक हैं।


Back to Index of the Book