Jat Kheda

From Jatland Wiki
Location of Villages around Sheopur

Jat Kheda (जाटखेड़ा) is a village in Sheopur district in Madhya Pradesh.

Location

Village - Jat Kheda ( जाट खेड़ा ) Block / Tehsil / District - Sheopur Madhya Pradesh. Pincode 467337. Gram Panchayat Village is Raipura . Gram Panchayat covers the villages Raipura , Jat Kheda , Dalarana Khurd , Salapura Khedi . आसपास के गांव - दलाराना खुर्द , रायपुरा , सलापुरा खेड़ी , सलापुरा , नागदा , नगदी , हंसपुर , जैदा , नंदपुर , ज्वालापुर , गोपालपुरा , मुकुंदपुर गांव जाट खेड़ा श्योपुर शहर से लगभग 5 किमी दूरी पर श्योपुर सवाई माधोपुर मार्ग के एक तरफ बसा हुआ है ।

Jat Gotras

  • Chald (चल्ड) (Charad) - Came from village Morla (मोरला) in Malpura tahsil in Tonk district of Rajasthan. Bhawana Ram Charad: Born at village Morla in Malpura tahsil in Tonk district, is a folk hero in whose memory songs are sung in many villages in this region.

History

जाट खेड़ा गांव में चल्ड गोत्र के जाट निवासरत है , जो कि मालपुरा - मोडला गांव राजस्थान जिला टोंक से पटेल ननका जी गाय भैंस चराने जंगल में आए । जिन्होंने गांव बस्ती जाट खेड़ा बसाया । उन्हीं के कब्जे वाली जमीन में से जमीन देकर पूरी बस्ती बसाई । नेनका जी व उनके एक भाई यहां करीब 200 साल पहले आए फिर उनके लड़के पटेल जगन्नाथ जी के तीन पत्नी थी । 3 लड़के एक लड़की पहली के तथा दूसरी पत्नी के दो लड़का एक लड़की व तीसरी पत्नी की कोई संतान नहीं थी । जिसमें से एक दिया चंद जी पुत्र था जो निसंतान थे , दूसरे शंकर लाल जी के एक लड़की तीसरे रतन लाल जी निसंतान थे , चौथे भंवर लाल जी उर्फ पप्पू इनकी तीन लड़कियां हैं । पांचवें धन्ना लाल जी संतान एक नाम रेख लाल । रेख लाल की संतान दो लड़का तथा छठे नंबर के महावीर जी की संतान तीन लड़का 4 लड़की । एक पुत्र कृष्ण गोपाल के 3 पुत्र ।

Notable Persons

  • पटेल जगन्नाथ जी
  • दीयाचन्द जी
  • शंकरलाल जी
  • रतनलाल जी
  • भंवरलाल जी
  • धन्नालाल जी
  • महावीर सिंह जी

Population

As per census 2011, population of the village is 1363 and houses are 286.

External links

Gallery

पार्वती माता मन्दिर गांव जाट खेड़ा जिला श्योपुर म. प्र .

References


Back to Jat Villages