Jat Mitra Mandal, Faridabad

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
जाट मित्र मंडल फरीदाबाद

परिचय

जाट मित्र मंडल फरीदाबाद ऐसे जाट परिवारों का समुदाय है जो फरीदाबाद में स्थाई या अस्थाई रूप से रहते हैं । यह संस्था जाट परिवारों के मौलिक, शैक्षिक, सामाजिक तथा चारित्रिक विकास का कार्य करती है । जाट मित्र मंडल फरीदाबाद के गठन के पीछे मूल उद्देश्य समाज में फ़ैली कुरीतियों को दूर कर अपनी सांस्कृतिक पहचान तथा पुराने रीति रिवाजों को जिन्दा रख, उनको अपने जीवन का अंग बनाये । हमारा समाज बेशक पूरे प्रदेश में बहुसंख्यक है लेकिन क्योंकि हम फरीदाबाद नगर निगम क्षेत्र में अल्पसंख्यक हैं, इसी कारण समाज को मजबूती प्रदान करने तथा समाज को एक सूत्र में बांधे रखने के लिए जाट मित्र मंडल फरीदाबाद का गठन किया गया ।

संस्था के उद्देश्य एवं कार्य

  1. यह संस्था जाट परिवारों के शादी ब्याह, जन्म मृत्यू, दु:ख बीमारी में हिस्सा लेगी ।
  2. जाट परिवारों के बच्चों के चहुमुंखी विकास के लिए बच्चों की प्रतिभा को बढ़ाना । तरह तरह की प्रतियोगिताओं के लिए बच्चों को प्रेरित करना तथा हर संभव मदद करना । बच्चों को साहसिक कार्यों के लिए प्रेरित करना तथा सम्मानित करना ।
  3. बच्चों की शादी ब्याह की पृष्ठभूमि तैयार करना तथा आने वाली किसी प्रकार की अड़चनों को सदभावना से सुलझाना ।
  4. मुख्य त्योहारों पर सदस्यों को मिलाना तथा संस्था के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों जैसे नशाबंदी, जुआ खेलना, दहेज़ प्रथा, मृत्यु-भोज आदि को दूर करने का हर संभव प्रयास करना ।
  5. समय समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करके आपसी मेल मिलाप बढ़ाना ।
  6. गरीब परिवारों के प्रतिभावान बच्चों की शिक्षा में आर्थिक मदद करना ।
  7. जाट समाज के बेरोजगार लड़के लड़कियों को रोजगार दिलवाने में हर संभव मदद करना ।
  8. परिवारों के झगड़े फसादों को आपसी सहयोग से समाप्त करना ।
  9. गरीब परिवारों की लड़कियों की शादियों में हर संभव मदद करना ।
  10. अनेक प्रकार के कार्यक्रमों द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगो को अवगत करना तथा लाभान्वित कराना ।
  11. त्रासदी के समय पीड़ित लोगों की हर संभव मदद करना व सामाजिक सदभावना बनाए रखना ।
  12. जाटों की अन्य संस्थाओं के साथ हर संभव सहयोग करना तथा उनके साथ मधुर सम्बन्ध स्थापित करना ।
  13. रक्तदान, परिवार नियोजन, भ्रूण हत्या, पोलियो व एड्स जैसी जानलेवा बीमारियों के बारे में लोगों को जाग्रत करना ।
  14. समस्त समाज के लिए कल्याणकारी कार्य करना ।
  15. प्रदूषण रहित वातावरण का निर्माण करना जैसे वृक्षारोपण इत्यादि कार्य करना ।

वर्तमान संरक्षण समिति

  1. टी आर चौधरी - 9818392368
  2. गिरीशपाल सिंह चहल - 9312037978
  3. रामगोपाल वर्मा - 9818905680
  4. बी एस चौधरी - 9350162161
  5. राजेंद्र सिंह मलयान - 9810695507

प्रधान कार्यालय

27/7, स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी, नजदीक सेक्टर 30-31, फरीदाबाद -121002 (हरियाणा) ।

पदाधिकारी

फरीदाबाद क्षेत्र

कार्यालय : 27/7, स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी, नजदीक सेक्टर 30-31, फरीदाबाद -121002 (हरियाणा) ।

बल्लभगढ़ क्षेत्र

कार्यालय : सिनसिनवार पैलेस, नियर बालाजी पब्लिक स्कूल, आदर्श नगर, बल्लभगढ़, जिला - फरीदाबाद (हरियाणा) ।

  1. अध्यक्ष - श्री हमबीर सिंह - 9213860330
  2. महासचिव - श्री शिवराम सिंह - 9891122827
  3. उपप्रधान - श्री ज्ञानेंद्र पाल सिंह - 9278972078
  4. कोषाध्यक्ष - श्री बहादुर सिनसिनवार - 9718595412
  5. उपप्रधान - श्री बीर सिंह - 9891237115
  6. प्रेस सचिव - श्री शिवकुमार सिंह - 9210201464

संदर्भ


Back to Jat Organizations