Jhabar Singh Bijarnia

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (Retd.), Jaipur
Jhabar Singh Bijarnia

Jhabar Singh Bijarnia is a retired principal and social worker from village Bibipur Bara in Fatehpur tehsil of Sikar district in Rajasthan. He retired in 1996. Hedonates his entire pension for the welfare of poor people. He has founded JSB Public School at Fatehpur Sikar Rajasthan on 10 April 2008.

झाबर सिंह बिजारणिया का जीवन परिचय

झाबर सिंह बिजारणिया का जन्म बीबीपुर बड़ा में चौधरी बगसाराम पटेल के यहाँ 1 नवंबर 1937 को हुआ। प्रारम्भिक शिक्षा गाँव में ही प्राप्त की। 1956 में मेट्रिक पास कर उच्च शिक्षा प्रारम्भ की। तभी इनका चयन राजकीय शिक्षा विभाग में अध्यापक के पद पर हो गया। अध्यापन के साथ-साथ 1963 में बी.ए. व 1967 में बी.एड. की। वे शिक्षा विभाग में प्रधानाध्यापक के पद तक पहुंचे। प्रगति पथ पर बढ़ते हुये 1988 में शिक्षा-प्रसार अधिकारी के रूप में इनकी पदोन्नति हुई। वे 1996 में शिक्षा विभाग से सेवानिवृत हुए। [1]

समाज सेवा

धार्मिक प्रकृतिवश इन्होने अपनी जन्म भूमि में एक शिव मंदिर बनवाया है। इसी कड़ी में उन्होने स्थानीय संत बुद्धगिरी की मंडी के नवनिर्माण में दिल खोल कर योगदान दिया। साथ ही शहर के प्रवेश द्वार के किनारे एक प्याऊ राहगीरों की प्यास मिटाने के लिए बनवाई। अपनी इस प्रवृति को शिक्षा-प्रसार की ओर मोड़कर शहर के पश्चिमी किनारे पर एक अङ्ग्रेज़ी माध्यम का सेंट्रल बोर्ड मान्यता प्राप्त विद्यालय स्थापित किया है। यह पब्लिक स्कूल सर्वसाधन युक्त है। यहाँ छात्रावास की सुविधा है और तरणताल की सुविधा भी है। [2]


बीबीपुर बड़ा गाँव के सेवानिवृत प्रधानाचार्य झाबर सिंह बिजारणिया अपनी पूरी पेंशन सेवा कार्यों पर खर्च कर रहे हैं। यह पैसा जरूरतमन्द बच्चों के ड्रेस, स्टेशनरी, कंबल, इलाज, पशुओं को चारा आदि पर खर्च होता है। 1996 में रिटायर होने के समय से ही वे ऐसा कर रहे हैं। 4000 हजार रुपये पेंशन राशि से शुरू हुआ सिलसिला अब 20 साल बाद 25000 रुपये महिना पहुँच गया है जो जरूरतमंदों पर खर्च हो रहा है। ग्रेच्युटी के पैसे से 2006 में बीबीपुर में एक शिव मंदिर बनाया। लक्षमनगढ़ के टीबा की ढाणी में हरीराम बाबा का मंदिर बनाया है। वे गोशाला फ़तेहपुर, बुद्धगिरी जी की गढ़ी, कारंगा, बलोद बड़ी, सरस्वती पुस्तकालय, ग्ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान सीकर आदि को आर्थिक सहयोग कर चुके हैं। जरूरतमन्द की तलास वे खुद करते हैं। बीबीपुर, हरसावा, कारंगा, मरडाटू, रिणाऊ,चुवास आदि गांवों के लोगों की मदद कर चुके हैं। [3]

संपर्क सूत्र

  • डॉ. दयाल सिंह बिजारणिया - संचालक जे.एस. पब्लिक स्कूल फ़तेहपुर, मो: 9414836687, 9549999727, Email: jsb.dayalsingh@gmail.com

Gallery

External links

References

  1. अजब दीवाने (फतेहपुर की प्रतिभावों का परिचय), लेखक: नलिन सराफ, प्रकाशक: साहित्य संसद, रोडवेज बस स्टेंड के पास, फतेहपुर शेखावाटी, राजस्थान-332301 ISBN: 978-81-926510-5-7, वर्ष: 2015,p.86
  2. अजब दीवाने (फतेहपुर की प्रतिभावों का परिचय), लेखक: नलिन सराफ, प्रकाशक: साहित्य संसद, रोडवेज बस स्टेंड के पास, फतेहपुर शेखावाटी, राजस्थान-332301 ISBN: 978-81-926510-5-7, वर्ष: 2015,p.86
  3. जाट गाथा, मई-2016, पृ.17

Back to The Social Workers