Jugal Singh Thakur
Jugal Singh Thakur (ठाकुर जुगलसिंह), Awar (अवार), Kumher, Bharatpur was a Social worker in Bharatpur, Rajasthan.[1]
जाट जन सेवक
ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....ठाकुर जुगलसिंह - [पृ.60]: कुम्हेर तहसील के अवार गाँव में एक पतले और लंबे आदमी ठाकुर जुगलसिंह रहते हैं। अभी वे 50 के आस-पास उम्र के हैं। लोग उनको बाबा कहकर पुकारते हैं। साख में अपने से बड़ी उम्र के लोगों के भी बाबा हैं। इन्हीं बाबा साहब का नाम जुगला है। ये पिछले कई वर्ष से हमारे संपर्क में हैं। ठाकुर जुगलसिंह कई वर्ष से किसान सभा के अडिग सदस्य हैं। बिना जोखिम के सभी कामों में आगे रहते हैं। अपने गाँव में बहुत असर रखते हैं। विरोधियों को खत्म करने और मित्रों को दिल से मदद देने की आपकी आदत है।
जीवन परिचय
गैलरी
-
Jat Jan Sewak, p.60
संदर्भ
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, p.60
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, p.60
Back to Jat Jan Sewak