Ghaghara

From Jatland Wiki
(Redirected from Karnali River)
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Ganga River and tributaries

Ghaghara (घाघरा) is a perennial trans-boundary river originating on the Tibetan Plateau near Lake Manasarovar. Lower Ghaghara is also known as Sarayu river and finds mention in Ramayana. Ayodhya is situated on its right bank.

Origin

Variants

Course

It cuts through the Himalayas in Nepal and joins the Sharda River at Brahmaghat in India. Together they form the Ghaghara River, a major left bank tributary of the Ganges. With a length of 507 kms it is the longest river in Nepal. The total length of Ghaghara River up to its confluence with the Ganges at Revelganj in Bihar is 1,080 kms.[1] It is the largest tributary of the Ganges by volume and the second longest tributary of the Ganges by length after Yamuna.

History

घाघरा नदी

घाघरा नदी या करनाली नदी गंगा नदी की मुख्य सहायक नदी है। यह दक्षिणी तिब्बत के ऊँचे पर्वत शिखर हिमालय से निकलती है। इसके बाद यह नेपाल से होकर बहती हुई भारत के उत्तर प्रदेश एवं बिहार में प्रवाहित होती है। इस नदी का उदगम तिब्बत के पठार पर स्थित मापचांचुगों हिमनद से होता है। जो कि तालाकोट से लगभग 37 किलोमीटर उत्तर पश्चिम की ओर स्थित है। यह नदी पर्वतीय प्रदेश में करनाली और मैदानी प्रदेश में घाघरा कहलाती है। इसे 'सरयू नदी' के नाम से भी जाना जाता है। मैदानी भाग में यह नदी दो उपशाखाओं में विभाजित हो जाती है। 1. पश्चिमी शाखा, 2. पूर्वी शाखा

इसकी पश्चिमी शाखा करनाली और पूर्वी शाखा को शिखा कहते हैं। आगे चलकर ये पुनः एक हो जाती हैं। लगभग 970 किलोमीटर की यात्रा के बाद छपरा (बिहार) के निकट यह नदी गंगा में मिल जाती है। इसकी कुल लंबाई 1080 किलोमीटर है। शिवालिक पहाड़ियों में घाघरा नदी की घाटियों की चौड़ाई 180 मीटर एवं गहराई 600 मीटर से भी अधिक है। इन नदी घाटियों में पर्वतीय क्षेत्र से टीला, सेती, बेरी, आदि नदियाँ आकर मिलती हैं। गोरखपुर के निकट राप्ती एवं छोटी गण्डक नदियाँ इसमें आकर मिल जाती है।

संदर्भ: भारतकोश-घाघरा नदी

External links

References

  1. Jain, S.K., Agarwal, P.K., Singh, V.P. (2007). Hydrology and Water Resources of India Springer, The Netherlands. ISBN 1-4020-5179-4.