Kartarpur
Kartarpur (करतारपुर) is a village in Jalandhar tahsil of Jalandhar district in Punjab. It was founded by the fifth Guru of Sikhs, Sri Guru Arjan Dev Ji.
Variants
- Kartripura (कर्तृपुर) (AS, p.145)
Location
Kartarpur is located at 31.44°N 75.5°E. It has an average elevation of 228 metres (748 feet). It is situated at a distance of 15 km from Jalandhar towards Amritsar on G.T. Road (National Highway 1).
Jat Gotras
History
करतारपुर
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ... करतारपुर (AS, p.139) (जिला जालंधर, पंजाब) : इस कस्बे का नाम प्राचीन कर्तृपुर का अपभ्रंश जान पड़ता है.
कर्तृपुर
विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ... कर्तृपुर (AS, p.145): कर्तृपुर का अभिज्ञान हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा घाटी से किया गया है। कुछ विद्वानों का मत है कि कर्तृपुर में करतारपुर (ज़िला जालंधर, पंजाब) तथा उत्तराखण्ड का गढ़वाल और कुमायूं का इलाका कत्यूर भी सम्मिलित रहा होगा। यदि यह अभिज्ञान ठीक है तो करतारपुर और कत्यूर को कर्तृपुर का ही बिगड़ा हुआ रूप समझना चाहिए।
गुप्त सम्राट् समुद्रगुप्त की प्रयाग प्रशस्ति में इस स्थान का गुप्त साम्राज्य के (उत्तरा पश्चिमी) प्रत्यंत या सीमा प्रदेश के रूप में उल्लेख है- :'समतटडावककामरूपनेपाल- कर्तृपुरादि प्रत्यंतनृपतिभि: मालवाअर्जुननायन यौधेयमद्रक आंभीरप्रार्जुनसनकानिककाकखरपरिक....।'
Notable persons
External links
References
Back to Jat Villages