Keshardeo Meel
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Keshardeo Meel (Sepoy) (15.11.1944 - 10.12.1971) became martyr on 10.12.1971 in Chhamb-Joria sector of Jammu and Kashmir during Indo-Pak War-1971. He was from ancient village Kolida in Sikar tahsil of Sikar district in Rajasthan. Unit: 9 Jat Regiment.
सिपाही केशर देव मील
सिपाही केशर देव मील
सर्विस नं - 3147440
15-11-1944 - 10-12-1971
वीरांगना - श्रीमती सिणगारी देवी
यूनिट - 9 जाट रेजिमेंट
ऑपरेशन कैक्टस लिली
भारत-पाक युद्ध 1971
सिपाही केशर देव का जन्म ब्रिटिश भारत में 15 नवंबर 1944 को जयपुर राज्य में वर्तमान राजस्थान के सीकर जिले के कोलीड़ा गांव में श्री टोडाराम मील एवं श्रीमती धापू देवी के परिवार में हुआ था। उच्च प्राथमिक तक शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात 15 नवंबर 1962 को वह भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट में रंगरूट के रूप में भर्ती हुए थे। प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें 9 जाट बटालियन में सिपाही के पद पर नियुक्त किया गया था।
सिपाही केशर देव ने 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भाग लिया था। इस युद्ध में भाग लेने के लिए उन्हें रक्षा मेडल दिया गया था। 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में वह जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। 10 दिसंबर 1971 को छंब-जोड़ियां सेक्टर में शत्रु से अदम्य साहस, दृढ़ निश्चय एवं वीरता से युद्ध करते हुए वह वीरगति को प्राप्त हुए थे।
शहीद को सम्मान
कोलीड़ा गांव जिला सीकर राजस्थान में शहीद केशर देव मील का स्मारक बना हुआ है. दिनांक 25 सितंबर 2023 को किसी सामाजिक कार्य से लेखक (लक्ष्मण बुरड़क) को सीकर जिले में स्थित कोलीड़ा गांव जाने का अवसर मिला. जैसा कि राजस्थान के हर गांव में होता है, आपको शहीद स्मारक अवश्य ही मिल जाएगा. रास्ते में मुझे भी शहीद केशर देव मील का शहीद स्मारक मिला इसके बारे में जानकारी और चित्र यहां शेयर कर रहा हूं. शहीद केशर देव मील के शहीद स्मारक और मूर्ति का अनावरण 9 जुलाई 2017 को मुख्य अतिथि श्री सी आर चौधरी, केंद्र सरकार के राज्य मंत्री द्वारा अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति में किया गया था. शहीद स्मारक पर शहीद का परिचय और परिवार का परिचय दिखाने वाले शिलालेख अंकित किये गए हैं. शहीद के नाम पर स्थान का नाम केशर नगर किया गया है.
स्रोत
बाहरी कड़ियाँ
चित्र गैलरी
-
शहीद केशरदेव मील
-
शहीद केशरदेव मील स्मारक
-
शहीद केशरदेव मील स्मारक
-
शहीद केशरदेव मील प्रतिमा
-
शहीद केशरदेव मील - परिचय
-
शहीद केशरदेव मील - परिवार परिचय
-
शहीद केशरदेव मील मूर्ति और स्मारक अनावरण
संदर्भ
Back to The Martyrs