Khan Surjapura

From Jatland Wiki

Khan Surjapura (खान सुरजापुर/ खान सुरजापुरा) (or Khan Surjapur) is a large village in tehsil Rupbas of Bharatpur district in Rajasthan.

Location

खान सुरजापुर गांव उप जिला मुख्यालय रुपबास से 5 किलोमीटर और जिला मुख्यालय भरतपुर से 45 किलोमीटर तथा प्रदेश की राजधानी जयपुर से 210 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है । खान सुरजापुर ग्राम ग्राम पंचायत गांव है । इसका पिन कोड नंबर 321404 है । पोस्ट ऑफिस रूपबास टाऊन है ।इसके आसपास के गांव हैं :- इब्राहिमपुर, होरीपुरा, शक्करपुर , समेसरा , घाटोली , चक खेरिया जाट , खेरिया जाट ,रुंध खेरिया जाट , रुंधसमरी, समरी , चक समरी ।

Origin

Founders

History

Jat Gotras

Population

According to Census-2011 information:

With total 877 families residing, Khan Surjapur village has the population of 5004 (of which 2641 are males while 2363 are females).[1]

Notable Persons

  • स्व श्री महाराज सिंह पहलवान- आप अपने क्षेत्र के एक जाने माने पहलवान थे । कुश्ती के क्षेत्र में आपका नाम था । कुश्ती लड़ना छोड़ने के पश्चात आप लगभग 20 वर्ष तक कुश्ती के रेफरी (निर्णायक) रहे । आप प्रर्यावरण प्रेमी रहें हैं । आपने अपने जीवन काल में सैकड़ों की संख्या में वृक्ष लगाए थे ।भक्ति के क्षेत्र में भी आपका अत्यधिक रुझान था ।
  • आपके चार पुत्र क्रमशः सूबेदार मेजर करतार सिंह,से.नि., जगतार सिंह,सेनि वरिष्ठ शिक्षक, बृजकिशोर सिंह, हवलदार और वैद्य रामकिशोर सिंह, शासकीय वैद्य हैं ।
  • स्व श्री रामशरण सिंह जी - आप अपने क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी थे । आप समाजवादी पार्टी के नेता रहे हैं ‌।
  • जगतार सिंह पुत्र श्री महाराज सिंह खेनवार - आप ग्राम खान सुलजापुर के मूल निवासी हैं । आप डबल बी. ए. डबल एम ए. तक शिक्षित हैं । शालेय शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक के रहते आपको राज्य स्तरीय अवार्ड से जयपुर में सम्मानित किया गया था । आप प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी समिति के सदस्य और जिला कार्यकारिणी समिति के महामंत्री हैं । वर्ष 2019 में आपके द्वारा प्रदेश में सर्वाधिक भाजपा सदस्य बनाकर एक रिकार्ड कायम किया था । शिक्षा , समाज, पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु आपको कई पुरस्कार प्राप्त हुए हैं, जिनका विवरण निम्नानुसार है :-
  • बी.एल.ओ. के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु उप जिला कलेक्टर बाड़ी जिला धौलपुर द्वारा सम्मानित दिनांक 15 अगस्त 2016
  • शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य हेतु जिला कलेक्टर धौलपुर एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्मानित दिनांक 26 जनवरी 2016
  • शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य हेतु माननीय राज्यपाल एवं शिक्षा मंत्री द्वारा सम्मानित शिक्षक दिवस 2017 को
  • भामाशाह के रूप में मान्. प्रिंसिपल द्वारा सम्मानित 2018 *भामाशाह के रूप में ₹40 लाख की भूमि दान में दिलवाने हेतु नगर पालिका परिषद रूपवास द्वारा सम्मानित वर्ष 2018 *कोविड-19 में सराहनीय कार्य हेतु अ. निदेशक संभाग भरतपुर द्वारा सम्मानित वर्ष 2020
  • कोविड-19 में सराहनीय कार्य हेतु एसडीएम/सीओ रूपवास द्वारा सम्मानित 26 जनवरी 2021
  • शिक्षा एवं समाज सेवा के कार्य हेतु माननीय न्यायाधिपति एवं कुलपति द्वारा दिनांक 21 मार्च 2021 को विवेकानंद गौरव अवार्ड से सम्मानित
  • शिक्षा एवं समाज सेवा क्षेत्र में जयपुर रत्न से सम्मानित दिनांक 10अप्रेल 2021.
  • आपने समाज बोध हेतु भक्ति सरिता , मानवता का आवरण ,शिक्षाप्रद कहानियां, भजन पद, सवैया , मानव के लिए प्रवचन, योग शिक्षा, नशा विरोधी , ब्रज महिमा एवं समाज बोध आदि पुस्तकों का लेखन कर प्रकाशन करवाया । पर्यावरण के क्षेत्र में आपने पेड़ पौधे लगाकर अथक परिश्रम किया । देवालय एवं स्मारक बनवाने में आपकी भूमिका उल्लेखनीय रही है।
  • रामरतन सिंह खेनवार-- आप खान सुरजापुर के प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं । वर्तमान में आप भरतपुर में समाज कल्याण अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं । आपका गौत्र खेनवार है ।

External Links

Source

References


Back to Jat Villages