Kisora

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Kisora (किसोरा) is a village in Handia block of Allahabad District in State of Uttar Pradesh.[1]

Origin

Variants

  • Kisora (किसोरा) (जिला कानपुर, म.प्र.) (AS, p.192)

History

Kisora (किसोरा) was a small Hindu state near Kanpur during the reign of Kutbu-d din Aibak (r. 1206-1210) at Delhi.

किसोरा

विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ...किसोरा (जिला कानपुर, उ.प्र.) (AS, p.192) में स्थित है. 13वीं सदी में वर्तमान कानपुर के निकट एक छोटा सा हिंदू राज्य था. दिल्ली के सुल्तान कुतुबुद्दीन ऐबक के समय में यहां के शासक सज्जन सिंह थे. इनकी पुत्री सुंदरी ताजकुंरी, एबक के सैनिकों से जो उसे पकड़कर सुल्तान के पास ले जाना चाहते थे, वीरता पूर्वक लड़ती हुई स्वयं अपने हाथों ही मर कर अमर हो गई. उस की वीर गाथा के गीत आज किसोरा के आसपास गूँजते हैं.

External links

References