Kudari

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Kudari (कुदारी) is a village in Indergarh Datia tahsil of Datia district in Madhya Pradesh.

Location

गांव का नाम : कुदारी, तहसील: इंदरगढ़, जिला। : दतिया, (मध्यप्रदेश) ग्राम पंचायत : कुदारी, आस-पास के गांव: सेंथरी, इंदरगढ़, खैरोना, कुदरा, चढ़ौआ, पचोरा खुर्द, जरोली, चपरा, कंजोली

Origin

Jat Gotras

History

कुदारी में हथिंगरवारों की जागीरदारी थी । यहां पर‌ उनकी गढ़ी बनी हुई थी, जिसका रख रखाव के अभाव में अब अस्तित्व ही समाप्त हो गया है ।

कुदारी में खेनवारों के पितृ पुरुष पूज्य घासीरामजी खेनवार, जिन्हें इस क्षेत्र में बब्बा के नाम से जाना जाता था, का एक बहुत बड़ा चबूतरा बना हुआ है । कुदारी छोड़कर अन्यत्र बस गये उक्त गौत्र के परिवार अपने पितृ देव की पूजा करने यहां आते हैं । भादों मास में यहां के समस्त जाट परिवार पूजन करते हैं और खीर पूड़ी बनाकर ब्राह्मण भोज कराते हैं तथा सभी जाट परिवार प्रसादी पाते हैं । कहावत है कि जो परिवार बब्बा की पूजा नहीं करता है, उसे दण्ड भी मिल जाता है । घासीराम बब्बा का इतिहास तो अभी ज्ञात नहीं है, लेकिन पुराने लोग बताते हैं कि बब्बा निसंतान थे । उनके नाम की जमीन, कुआं और मकान आज भी है जो कब्जा कर ली गई है ।

पूर्व में कुदारी में एक अति सम्पन्न ढढ़ारिया गौत्रीय परिवार था, जिनका इस क्षेत्र में काफी बोल-बाला था । अब यहां ढढ़ारिया परिवार नहीं है, अन्यत्र जाकर बस गया है ।यहां के जाट परिवारों का मुख्य व्यवसाय कृषि है । कुछ शासकीय सेवा में भी कार्यरत् हैं ।

ठाकुर चंदनसिंह हथिंगरवार (कुदारी) का परिचय

ठाकुर चंदनसिंह हथिंगरवार निवासी ग्राम कुदारी तहसील इंदरगढ़ जिला दतिया का पारिवारिक परिचय

ठाकुर चंदनसिंह पारिवारिक परिस्थितियों के कारण ग्राम कुदारी से अपने परिवार के साथ इंदौर जिले के ग्राम जलवाय आकर बस गए थे । यहां इन्होंने एक व्यापारी के प्रतिष्ठान में मुनीम के रुप में काफी समय तक कार्य किया ।

ठा. चंदनसिंह के एक पुत्र और एक पुत्री हुए । पुत्र का नाम ठाकुर किशन सिंह चौधरी और पुत्री का नाम कांवेरी बाई रखा गया । किशनसिंह ने शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात पुलिस विभाग में सेवा प्रारंभ की । इनका विवाह मानपुर के प्रतिष्ठित दांदक परिवार के श्री रामकिशन सिंह की बहिन श्रीमती सरजू बाई के साथ हुआ था । चंदन सिंह की सुपुत्री श्रीमती कांवेरी बाई का विवाह ठाकुर रघुवीर सिंह खेनवार के साथ हुआ ।

पुलिस की नौकरी में किशन सिंह की पोस्टिंग इंदौर जिले के ग्राम मानपुर में हुई । यहां पर उन्होंने जमीन खरीदी और यहीं निवास करने लगे । पुलिस सेवा में रहते हुए वे पदोन्नत होते हुए नगर निरीक्षक (टीआई) के पद तक पहुंचे । वर्ष 1966में हृदयाघात से उनका देहांत हुआ । अपने सेवाकाल में वे जहां भी पदस्थ रहे, नियमों के दायरे में रहकर उन्होंने जाट समाज की भरसक सेवा की । उनका चोर उचक्कों में बहुत खौफ था । चोर उचक्के उनके नाम से कांपा करते थे ।

उनके 4 पुत्र क्रमशः मोहन सिंह, धीरेन्द्र सिंह, भारत सिंह और महेंद्र सिंह तथा दो पुत्रियां श्रीमती शारदा और दूसरी श्रीमती बेबी हुई ।

श्रीमती शारदा बाई का विवाह ग्राम पनवाड़ी के ठाकुर सुल्तान सिंह (टाल वाले) के ज्येष्ठ पुत्र श्री गजराज सिंह खेनवार तथा छोटी पुत्री श्रीमती बेबी बाई का विवाह ग्राम शेरपुर तहसील महू जिला इंदौर के धनाठ्य परिवार में स्व. श्री केशर सिंह जी, सरपंच के सुपुत्र लक्ष्मीनारायण चौधरी (मांगलोदा) के साथ हुआ था ।

किशनसिंह के प्रथम पुत्र मोहनसिंह चौधरी पत्रकार तथा पेपर एजेंसी के संचालक रहे हैं । आपका विवाह ग्राम बोरखेड़ा तहसील आष्टा जिला सीहोर के प्रतिष्ठित ढाका परिवार में गोपाल सिंह पटेल की सुपुत्री जयवंती से हुआ । आप वर्तमान में इंदौर शहर में निवासरत हैं । आपके एक पुत्र कुलदीप सिंह और एक पुत्री श्रीमती कविता चौधरी है । कुलदीप सिंह चौधरी भारतीय जनता पार्टी मैं कार्यरत होकर नगर निगम इंदौर में गवर्नमेंट कांट्रेक्टर है तथा ट्रेडिंग का बिजनेस भी है ।

ठाकुर किशन सिंह के दूसरे पुत्र धीरेंद्र सिंह चौधरी सहकारिता विभाग में वसूली अधिकारी थे । इनका विवाह ग्राम बोरखेड़ा के प्रतिष्ठित ढाका परिवार के शिव सिंह पटेल की सुपुत्री श्रीमती शीला के साथ हुआ था । आपका परिवार भी इंदौर में निवासरत हैं । स्व श्री धीरेन्द्र सिंह के तीन पुत्र क्रमशः अजय सिंह, अजीत सिंह और तीसरे पुत्र अमित सिंह हैं । ये तीनों भाई शासकीय/अशासकीय सेवाओं में कार्यरत हैं ।

ठाकुर किशन सिंह चौधरी के तीसरे सुपुत्र स्व श्री भारत सिंह थे । उनके दो पुत्र आलोक एवं अनुराग हैं ।आलोक चौधरी मर्चेंट नेवी में ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं । उनके दूसरे पुत्र अनुराग भी मानपुर में रहकर व्यवसाय करते हैं ।

ठाकुर किशन सिंह चौधरी के चौथे सबसे छोटे पुत्र महेंद्र सिंह चौधरी हैं जो सहकारिता विभाग से सेवा निवृत हैं । महेंद्र सिंह चौधरी के पुत्र मोहित सिंह चौधरी एवं पुत्री मोनिका चौधरी है । इनकी मानपुर में आटो पार्टस की दुकान के साथ साथ मोटर साइकिल का शोरूम भी है ।

Population

जनसंख्या ,: 3170, पुरुष :. 1695, महिला :. 1475,

Notable Persons

प्रमुख व्यक्ति:

1. श्री अमरसिंह खेनवार-- आप गांव के प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं ।आप मध्यप्रदेश परिवहन निगम से सेवानिवृत्त होकर कृषि कार्य में संलग्न हैं । आपके दो बेटे और एक बेटी है । सब बच्चे शिक्षित होकर शासकीय सेवा में सेवारत हैं ।आपकी धर्मपत्नी श्रीमती रामवती देवी (धनेटिया) एक धार्मिक प्रवृत्ति की विदूषी महिला हैं । आपका परिवार आतिथ्य सत्कार में हमेशा अग्रणी रहता है ।

2. श्री शोभाराम खेनवार, कृषि

3. श्री अशोक सिंह खेनवार, आप एक बहुत ही मिलनसार और मृदुभाषी स्वभाव के व्यक्ति हैं । जाट समाज के प्रति आपका विशेष लगाव है, आप मुख्यरुप से कृषक हैं ।

4. श्री बलवीर सिंह राणा, केंद्रीय सेवा , सी आर पी एफ

5. श्री राजेन्द्र सिंह राणा, म.प्र. विद्युत मंडल में सेवा

6. श्री कल्याण सिंह बिदोखरिया

7. श्री नवाब सिंह हंसेलिया

8. श्री शंकर सिंह लालऊ

External Links

Source

सौजन्य: संतोष कुमार ठाकुर (खेनवार) तथा श्री अमरसिंह खेनवार, कुदारी

References


Back to Jat Villages