Kumbha Ram Siyag

From Jatland Wiki

कुम्भाराम सियाग (1952-1971) (Kumbha Ram Siyag) का जन्म राजस्थान के बाड़मेर जिले की बायतू तहसील के माधासर गाँव में 1952 में भेराराम सिहाग और सिणगारी देवी के घर हुआ. गाँव में शिक्षा की अनुकूल व्यवस्था न होने और अन्य सामाजिक आर्थिक कारणों से वह शिक्षा प्राप्त नहीं कर सके.

कुम्भाराम सियाग का चयन भारतीय थल सेना में 1970 में जाट रेजिमेंट में बतौर सिपाही नं. 3161779 हुआ. वह इस गाँव के पहले सैनिक थे.

3 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया. उस समय कुम्भाराम सियाग कश्मीर सीमा पर पदस्थ थे. यहाँ पर वीरता की मिसाल कायम करते हुए दुश्मन के सैनिक लवाजमे को पछाड़ते हुए 20 दिसंबर 1971 को शहीद हुए.

सन्दर्भ

  • जोगाराम सारण: बाड़मेर के जाट गौरव, खेमा बाबा प्रकाशन, गरल (बाड़मेर), 2009 , पृ. 98-99

Back to The Brave People/Back to The Martyrs [[Category:The Martyrs From Barmer]