Ladu Ram Chabarwal

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak IFS (R)

Ladu Ram Chabarwal with family

Ladu Ram Chabarwal (born:1892) (चौधरी लादू रामजी), from Fatehpur in Sikar district of Rajasthan, was a social worker in Sikar, Rajasthan.[1]

जाट जन सेवक

ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ...चौधरी लादूरामजी - [पृ.301]: मनुष्य चाहे तो हर प्रकार से अपनी कौम की सेवा कर सकता है। फतेहपुर के चौधरी लादूराम जी ऐसे ही सज्जन पुरुषों में से हैं जिन्होंने अपनी कौम की सेवा शांतिप्रिय तरीकों से हमेशा की है। सीकर महायज्ञ के समय से उनका झुकाव कौमी काम की और हुआ और तभी से जो कुछ बन पड़ता है कौम का काम करते हैं। सीकर वाटी में फतेहपुर मारवाड़ी सेठों का मशहूर कस्बा है। उनके बीच रहकर एक जाट की रुचि व्यापार की ओर स्वाभाविक थी। आपने अपनी दुकानदारी से काफी धन कमाया है। सीकर जाट आंदोलन के समय आपको भी ठिकाना शाही जुल्मों का शिकार होना पड़ा है।

आपका जन्म संवत 1949 में कार्तिक सुदी 4 को चौधरी मालू राम जी भूठिया गोत्र1 के जाट सरदार के यहां हुआ था। आपने वहीं के सेठों द्वारा संचालित पाठशाला में शिक्षा पाई। आप दो भाई हैं। संतान आपके सात हैं जिनमें 4 लड़के और 3 लड़कियां हैं। आप सरल पाठ के कौमी सेवक हैं। झंझटों को पसंद नहीं करते हैं।


1. भूठिया गोत्र राजस्थान में नहीं पाया जाता है। शिशुपाल सिंह नारसरा द्वारा पुष्टि की गई कि उनका गोत्र चबरवाल था। Laxman Burdak (talk)

गैलरी

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ


Back to Jat Jan Sewak/The Freedom Fighters