Ladu Ram Jakhar
Author:Laxman Burdak, IFS (R), Jaipur |
Ladu Ram Jakhar from village Makhar (Jhunjhunu), was a leading Freedom fighter who took part in Shekhawati farmers movement in Rajasthan. [1]
जीवन परिचय
जयपुर के माखर गांव के चौ० लाधूराम जाखड़ शेखावाटी जाट पंचायत के प्रधान थे।[2]
जाट जन सेवक
ठाकुर देशराज[3] ने लिखा है ....चौधरी लादूराम जाखड़ - [पृ.394]: माखर (शेखावाटी) के स्वर्गवासी चौधरी लादूराम जी जाखड़ उन लोगों में से थे जिनकी सेवाएं अमिट हैं। आपने दो पुत्र स्वर्गवास से पहले प्रेमसिंह और धनसिंह कौम के लिए स्मृति के रूप में छोड़े थे। वह एक सुशिक्षित व्यक्ति थे। ख्यालात उनके मंजे हुए थे। आर्थिक कठिनाइयों के कारण वह अपने प्रांत को छोड़कर अहमदाबाद की स्वदेशी मिल में चले गए थे। वहां वे स्टोर कीपर के पद पर बहुत दिनों तक काम करते रहे। जयपुर राज्य के पंडित जयराम जी के बाद वे द्वितीय जाट लेखक थे जिन्होंने अपनी लेखनी द्वारा लेख लिखकर शेखावाटी और राजपूताने
[पृ.395]: के जाटों की दशा पर ज्यादा से ज्यादा प्रकाश डाला और कौम को जगाया। सन् 1930 तक उन्होंने जो लेख जाट वीर में लिखें उनसे बाहर के जाटों को शेखावाटी के प्रति आकर्षित होना पड़ा।
झुंझुनू महोत्सव में भी कई दिन पहले आकर उन्होंने योग दिया। उन्होंने अपने पवित्र कमाई में जाट वीर और निर्धन जाट विद्यार्थियों की सहायता की, वे प्रेम की एक आकर्षित मूर्ति थे। उन्हें कौम हमेशा याद रखेगी।
दलीप सिंह अहलावत
दलीप सिंह अहलावत[4]लिखते हैं की अलवर के चौ० नानकसिंह जाखड़ आर्यसमाज के सेक्रेटरी (मन्त्री) थे और जयपुर के माखर गांव के चौ० लाधूराम जाखड़ शेखावाटी जाट पंचायत के प्रधान थे।
References
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.394-395
- ↑ Jat History Dalip Singh Ahlawat/Chapter III,p.218
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.394-395
- ↑ Jat History Dalip Singh Ahlawat/Chapter III,p.218
Back to Jat Jan Sewak/The Freedom Fighters