Laharatala

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Laharatala (लहरताल) is a lake near Varanasi in Uttar Pradesh where Sant Kabir, according to legend, was born of a Brahmin widow who abandoned her newborn on the Lahara Tala lake.[1]

Origin

Variants

History

Sant Kabir has been acclaimed as the most outstanding of the saint-poets of Bhakti cult (devotion) and mysticism of 15th century India. He was born in Varanasi in the year 1389, about 600 years ago from now. According to a legend, a newborn fair child was noticed afloat a giant lotus leaf in the Lahara Tala lake on the outskirts of Varanasi by a Muslim couple, Niru and Nimma by name.They were childless and being attracted by the fair, playful child, they considered the foundling as God’s gift, and reared it as their foster-child. This child grew up to be the celebrated Saint Kabir and was acclaimed as such throughout the world for the large number of his dohas or couplets and bhajans, devotional songs of great spiritual fervor and poetic quality. Young Kabir spurned the idea of a formal education. He was convinced that all that one needed to learn was the letters that composed ‘Rama’, the name of the deity he adored and worshipped. There was no need to learn the entire alphabet,much less the books written in it. He declared he would not touch paper and ink.

Thus he remained illiterate. He gained deep insight and wisdom from the book of life and extensive contact with saints and seers of various faiths over a number of years. Varanasi, being an important seat of spiritual practices, attracted leaders of various faiths.... Kabir had the benefit of long association and communion with them, and this enriched his innate spiritual faculties. Kabir, according to legend, was born of a brahmin widow who abandoned her newborn on the Lahara Tala lake.[2]

लहरताल

लहरताल (AS, p.814) अथवा वाराणसी (उत्तर प्रदेश) से तीन मील की दूरी पर स्थित एक झील है। एक किंवदंती के अनुसार यह माना जाता है कि उत्तर भारत के प्रसिद्ध संत कवि कबीर का जन्म यहाँ हुआ था। कहा जाता है कि कबीर एक विधवा ब्राह्मणी के पुत्र थे। वह विधवा स्त्री लोकलाज से बचने के लिए नवजात शिशु को इस ताल के किनारे डाल गई थी। दैवात् उधर से नीमा तथा नीरू नाम के जुलाहा दंपति जा रहे थे। वे इस बालक को ममतावश घर ले आए और उसे पालपोस कर बड़ा किया। लहरताल एक शांतिपूर्ण एवं रमणीक स्थान है और इसके निकट घने वृक्षों का उपवन है। इसके पास ही कबीर का एक पुराना मंदिर है। कबीर का जन्म संभवतः 1397 ई. में हुआ था। [3]

कबीर के जन्मस्थान पर मतभेद

कबीर के जन्मस्थान के संबंध में तीन मत हैं- मगहर, काशी और आजमगढ़ में 'बेलहरा गाँव'। मगहर के पक्ष में यह तर्क दिया जाता है कि कबीर ने अपनी रचना में वहाँ का उल्लेख किया है- "पहिले दरसन मगहर पायो पुनि कासी बसे आई", अर्थात् "काशी में रहने से पहले उन्होंने मगहर देखा।" मगहर आजकल वाराणसी के निकट ही है और वहाँ कबीर का मक़बरा भी है। कबीर का अधिकांश जीवन काशी में व्यतीत हुआ। वे काशी के जुलाहे के रूप में ही जाने जाते हैं। कई बार कबीरपंथियों का भी यही विश्वास है कि कबीर का जन्म काशी में हुआ। किंतु किसी प्रमाण के अभाव में निश्चयात्मकता अवश्य भंग होती है। बहुत-से लोग आजमगढ़ ज़िले के बेलहरा गाँव को कबीर साहब का जन्मस्थान मानते हैं। वे कहते हैं कि ‘बेलहरा’ ही बदलते-बदलते लहरतारा हो गया। फिर भी पता लगाने पर न तो बेलहरा गाँव का ठीक पता चला पाता है और न यही मालूम हो पाता है कि बेलहरा का लहरतारा कैसे बन गया और वह आजमगढ़ ज़िले से काशी के पास कैसे आ गया? वैसे आजमगढ़ ज़िले में कबीर उनके पंथ या अनुयायियों का कोई स्मारक नहीं है।[4]

External links

References