Laxman Singh Jakhar

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R), Jaipur

Laxman Singh Jakhar (born:1898) (चौधरी लक्ष्मणसिंह जाखड़) , from Haripura, Jhunjhunu, was a Freedom fighter who took part in Shekhawati farmers movement in Rajasthan. [1]

जाट जन सेवक

ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....चौधरी लक्ष्मणसिंहजी - [पृ.434]: शेखावाटी के सरहदी हिस्से पर हरिपुरा गांव में जाखड़ गोत्र के चौधरी बीज राज के यहां संवत 1955 (1898 ई.) की जन्माष्टमी को जिस लड़के का जन्म हुआ उसका नाम लक्ष्मण सिंह रखा गया।

मैंने उन्हें सबसे पहले सन् 1932 में जाट महासभा के झुंझुनू महोत्सव में देखा था। आप उसमें महोत्सव को सफल बनाने वाले व्यक्तियों में काम कर रहे थे। उसके बाद शेखावाटी के जाटों को जगाने वाली हर प्रगति में आप ने भाग लिया। इस समय घासीराम बास शिक्षा सदन को ऊंचा उठाने में लगे हुए हैं। आप चार भाई हैं दो सगे और दो ताऊ के।

जीवन परिचय

बाहरी कड़ियाँ

सन्दर्भ


Back to Jat Jan Sewak/The Freedom Fighters/The Martyrs