Laxman Singh Sinsinwar
Laxman Singh Sinsinwar (कुँवर लक्ष्मणसिंह आजऊ), from Ajau (आजऊ), Bharatpur was a Social worker in Rajasthan. [1]
जाट जन सेवक
ठाकुर देशराज [2] ने लिखा है.... कुँवर लक्ष्मणसिंह आजऊ - [पृ.37]: आपका जन्म गाँव आजऊ, तहसील कुम्हेर, जिला भरतपुर में हुआ। आपका गोत्र सिनसिनवार है। पहले आप महकमा जंगलात के नायब अफसर थे। बातराशाही में आप अलग कर दिये गए।
आप आरंभ से ही जाट सभा भरतपुर के उपमंत्री हैं। मीठा स्वभाव और मेहनती हैं। पिछले सालों से जो जाट भोज महाराजश्री के सम्मान में उनके वर्ष गांठ पर हो रहे हैं उनमें आपने बड़े परिश्रम और प्रेम से काम किया है। अनुशासन पसंद हैं। बिना किसी लोभ लालच के चुप-चाप अपने काम से चिपटे रहने वाले आदमी हैं। अच्छा व्यक्तित्व और शांत स्वभाव आपको ईश्वर की तरफ से धरोहर के रूप में मिला है।
जीवन परिचय
गैलरी
-
Jat Jan Sewak, p.37
संदर्भ
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, p.37
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, p.37
Back to Jat Jan Sewak