Mahajan

From Jatland Wiki
Location of Mahajan in Bikaner district

Mahajan (महाजन) is a village in Lunkaransar tehsil of Bikaner district in Rajasthan, India.

Location

It is situated on Bikaner-Ganganagar road near the border of Ganganagar district.

Jat gotras

History

It was one of the districts in the republic of Johiya Jats in Jangladesh, whose chief was Sher Singh having 600 villages in his state with capital at Bhurupal. The districts included in his state were Jaitpur, Kumana, Mahajan, Peepasar, Udasar.

कस्तूरबा कन्या विद्यालय महाजन

महिला विद्यापीठ महाजन के प्रबन्धक हंसराज आर्य 2000 बीघा भूमि दान करने वाले ठाकुर रघुवीर सिंह के साथ -1955

कस्तूरबा कन्या विद्यालय महाजन - कस्तूरबा कन्या विद्यालय की गतिविधियों को आगे बढ़ाने में दौलतराम सारण का अनन्य योगदान रहा। [1] बीकानेर स्टेट में पुरुष और नारी शिक्षा का अभाव मानते हुए नारी शिक्षा को बढ़ाने के लिए स्वामी केशवानंद जी महाराज का सहयोग लेकर ग्राम: महाजन, तहसील लूणकरणसर, जिला बीकानेर में "कस्तूरबा गांधी महिला विद्यापीठ" की स्थापना सन् 1953 में की। महिला विद्यापीठ का भवन निर्माण व उसके संचालन में होने वाले व्यय की पूर्ति के लिए राजा रघुवीरसिंह जी को इस पावन कार्य में सहयोग के लिए भूमि देने के लिए प्रेरित किया। राजा साहब ने उनकी बात मानते हुए कन्या महाविद्यालय के नाम से करीब 2000 बीघा भूमि दान दी थी। राजा साहब द्वारा दान की गई भूमि पर कन्या विद्यालय का निर्माण किया गया। इस विद्यालय के संचालन हेतु श्री चंद्रनाथ जी योगी को नियुक्त किया गया। इसमें बीकानेर संभाग की विशेष लूणकरणसर तहसील की लड़कियों ने शिक्षा ग्रहण की। परिणाम स्वरुप उन पढ़ी-लिखी लड़कियों की संताने आगे चलकर आज उच्च शिक्षा प्राप्त कर डॉक्टर, इंजीनियर, प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। [2]

Population

Population of Mahajan, as of 2001, is 7147 out of them 842 are Scheduled Caste and 38 ST.

External links

References


Back to Jat Villages