Mardakukshi
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Mardakukshi (मर्दकुक्षि) is a historical place near Rajgir city in Nalanda district of Bihar, India. This site is situated amidst the forests of Gridhrakuta Hill, near to Jivakarama Vihara.
Origin
Variants
- Mardakukshi मर्दकुक्षि (बिहार) (AS, p.713)
History
It is said that the place used to be a monastery during the reign of Buddha. About this site, it is also popular that it was the same place where queen Chhalana of Bimbisara tried to abort her child after hearing the prediction that the said child would kill his father.
मर्दकुक्षि, बिहार
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...मर्दकुक्षि (AS, p.713) बिहार में स्थित है. पाली ग्रंथों के अनुसार राजगृह (वर्तमान राजगीर) के पास मर्दकुक्षि वह स्थान था जहां मगधराज बिंबिसार की महारानी छलना ने यह जानकर कि उसके गर्भ में पितृघातक पुत्र (Ajatashatru|अजातशत्रु) है उसे निष्कासित करने के लिए अपने उधर (कुक्षि) का मर्दन किया था. इस स्थान के उल्लेख से सूचित होता है कि यह मर्दकुक्षि गृधकूट पर्वत की तलहटी में ही कहीं था क्योंकि पाली ग्रंथों में यह कथा भी वर्णित है कि देवदत्त द्वारा एक पत्थर से आहत होने पर गौतम को पहले मर्दकुक्षि में लाया गया था और फिर वे जीवक वैद्य के विहार में [p.714]: उपचारार्थ लाये गए थे. यह विहार गृधकूट पर्वत के निकट ही था.