Mirapur Pahuli

From Jatland Wiki

Mirapur Pahuli (मीरापुर पाहुली) village is located in Chandpur tahsil of Bijnor district in UP.

Location

Village - Meerapur (Pahuli) /मीरापुर (पाहुली), Tehsil Chandpur, District Bijnor Uttar Pradesh. village code 114149. Pincode 246725. आसपास के गांव - पाहुली, खंडसाल, हीमपुर बुजुर्ग, बिराल, भवलपुर, रूकनपुर, गोवली सदात, बरहापुर। यह मीरापुर (पाहुली) के नाम से जाना जाता है, यह चांदपुर से लगभग 14 किमी तथा बिजनौर से लगभग 49 किमी की दूरी पर स्थिति है। गांव में किसान इंटर कॉलेज भी है।

मीरपुर नाम के कई गांव जिला बिजनौर में है। 1. पहला मीरापुर (पाहुली) के नाम से जाना जाता है 2. दूसरा गांव मीरपुर रजा के नाम से है यह बिजनौर से लगभग 1 किमी की दूरी पर स्थित है। एक मीरपुर नूरपुर ब्लॉक में भी है। यह नूरपुर से लगभग 8 किमी की दूरी पर स्थित है। एक मीरपुर बुधनपुर से ओहरा ब्लॉक में है। एक मीरपुर दर्गू नाम से नजीबाबाद तहसील में भी है।

Jat Gotras

History

शोक समाचार

उत्तराखण्ड जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवम् संयुक्त सर्व समाज के अध्यक्ष श्री ओमपाल सिंह राठी की पूज्य माताजी का आकस्मिक निधन हो गया है । आज (25 नवम्बर 2025) शाम 5 बजे उन्होंने अन्तिम साॅंस ली । वे 102 वर्ष की थीं । उनके पार्थिव शरीर को कल सुबह 10 बजे जनपद-बिजनौर के चाॅंदपुर के पास स्थित गाँव- मीरापुर से अन्तिम संस्कार के लिए गंगा बैराज घाट, बिजनौर के लिए ले जाया जायेगा।। बिजनौर गंगा बैराज घाट पर 11 बजे पूर्वाह्न अन्तिम संस्कार किया जायेगा।। परमपिता प्रभु!! से दिवंगत आत्मा को सदगति प्रदान करने एवम् परिवार को दारूण दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं।। ओ३म् शान्ति! शान्ति!! शान्ति!!! सुरेश आर्य/25 नवम्बर 2025/ बिजनौर

Population

गांव मीरापुर पाहुली की जनसंख्या 1225 है जिसमें 614 पुरुष तथा 611 महिला और 214 मकान हैं।

Notable persons

  • राहुल राठी

Gallery

External links

References


Back to Jat Villages