Uttarakhand Jatmahasabha

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Uttarakhand Jatmahasabha Samiti

उत्तराखंड जाट महासभा का परिचय

उत्तराखंड जाट महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी

  • ओमपाल सिंह राठी (प्रदेश अध्यक्ष) Mob: 9897162386
  • दरियाव सिंह तोमर (प्रदेश महासचिव)

जाट भवन देहारादून का निर्माण

उत्तराखंड जाट महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होटल प्रेम रतन में संपन्न हुई बैठक में सर्वसम्मति से दिनांक 24 नवंबर दिन रविवार को जाट भवन का शिलान्यास (भूमि पूजन ) कर जाट भवन का निर्माण शुरू करने का प्रस्ताव पास हुआ बैठक में जाट भवन के निर्माण की देखरेख समिति वह क्रय समिति का भी गठन किया गया ।

बैठक की अध्यक्षता ओमपाल सिंह राठी (प्रदेश अध्यक्ष) ने की। व संचालन दरियाव सिंह तोमर प्रदेश महासचिव ने किया

बैठक में मुख्य रूप से ओमपाल सिंह राठी ,दरियाव सिंह तोमर, राम ऋषि पाल सिंह ,हरवीर सिंह चौधरी ,हरेंद्र पाल सिंह तोमर, अशोक तोमर ,सत्येंद्र मलिक, सुखपाल सिंह राठी ,आदित्य कुमार ,अशोक चौधरी, स्वराज सिंह मलिक, महावीर सिंह मलिक, रमेश तोमर ,निरंकार सिंह ,ओमप्रकाश राठी, धर्मवीर सिंह ,जगत चौधरी ,अमरपाल सिंह तोमर ,यशवीर सिंह ,रणवीर सिंह ,कुलवीर सिंह, विकास चौधरी ,के पी सिंह ,अमित राठी, अशोक पवार, प्रमोद कुमार, अर्जुन चौधरी, खिलेंद्र पाल सिंह खन्ना ,जगबीर तोमर इत्यादि उपस्थित थे

जाट भवन का शिलान्यास

उत्तराखंड जाट महासभा (रजि) द्वारा प्रस्तावित जाट भवन का शिलान्यास संपन्न: 24 नवंबर को सबसे पहले जाट भवन स्थल पर सुबह 10:00 बजे से 11:30 बजे तक आर्य समाज शास्त्री द्वारा हवन किया गया. उसके पश्चात जाट भवन शिलान्यास का कार्यक्रम 2:00 बजे से शुरू हुआ.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी मुख्यमंत्री उत्तराखंड, अति विशिष्ट अतिथि चौधरी बिरेंदर सिंह जी पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री एवं राज्यसभा सांसद ,अति विशिष्ट अतिथि श्री हरीश रावत जी पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड व राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं विशिष्ट अतिथि श्री सुनील उनियाल गामा जी मेयर देहरादून, चौधरी युद्धवीर सिंह राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय जाट महासभा ,श्री एचपी सिंह परिहार राष्ट्रीय अध्यक्ष संयुक्त जाट आरक्षण संघर्ष समिति, चौधरी गौरव टिकैत प्रतिनिधि चौधरी नरेश टिकैत जी राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन ,श्री भलेराम बेनीवाल जी संरक्षक राष्ट्रीय जाट महासंघ ,चौधरी अमन सिंह प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश अखिल भारतीय जाट महासभा ,चौधरी मनमोहन सिंह प्रदेश अध्यक्ष जम्मू एंड कश्मीर अखिल भारतीय जाट महासभा पूर्व मेयर जम्मू ,श्रीमती उषा चौधरी प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग उत्तराखंड जाट महासभा मेयर काशीपुर ,शिखा चौधरी प्रदेश अध्यक्ष युवा महिला विंग उत्तराखंड जाट महासभा ,चौधरी अजीत सिंह दर्जा धारी राज्यमंत्री उत्तराखंड सुशील राठी पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड व इंदु बाला जी वरिष्ठ भाजपा नेता कार्यक्रम में उपस्थित हुए.

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विनोद चमोली जी विधायक धर्मपुर व पूर्व मेयर देहरादून द्वारा की गई.

जाट भवन शिलान्यास कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र रावत जी ने जाट भवन के लिए 25,00,000/- रुपए देने की घोषणा की. श्री विनोद चमोली जी ने हर साल 10,00,000/- रुपए 3 वर्षों तक टोटल 30,00,000/- की घोषणा की चौधरी वीरेंद्र सिंह जी ने 10,00,000 /-जाट भवन के लिए देने की घोषणा की.

कार्यक्रम में देहरादून समेत उत्तराखंड यूपी दिल्ली राजस्थान हरियाणा जम्मू से आए हुए लोगों ने हर्ष ध्वनि के साथ सभी का धन्यवाद किया.

कार्यक्रम के समापन अवसर पर ओमपाल सिंह राठी प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड जाट सभा ने सभी सम्मानित अतिथियों एवं कार्यक्रम मे दूरदराज से आए सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया एवं उत्तराखंड जाट महासभा की सभी प्रदेश, जिला व शहर कार्यकारिणी का दिल से आभार व्यक्त किया.

कार्यक्रम का संचालन दरियाव सिंह तोमर महासचिव उत्तराखंड जाट महासभा व जसवीर सिंह मलिक (संपादक जाट रत्न पत्रिका) ने संयुक्त रूप से किया.

अर्जुन चौधरी, प्रदेश सोशल मिडिया प्रभारी, उत्तराखंड जाट महासभा देहरादून.

उत्तराखंड जाट भवन का निर्माण कार्य

09.08.2024: उत्तराखंड जाट महासभा द्वारा जाट समाज के सहयोग से बन रहे उत्तराखंड जाट भवन का निर्माण कार्य निरंतर प्रगति पर है। जाट भवन में रेलिंग का कार्य पूर्ण हो गया है। जाट भवन में अंदर का प्लास्टर कंप्लीट हो गया है। बाहर के प्लास्टर का कार्य शुरू हो गया है । सितंबर माह फर्स्ट वीक से टाईलिग/ ग्रेनाइट का कार्य शुरू हो जाएगा।

प्रतिभा सम्मान समारोह-2019

उत्तराखंड जाट महासभा जनपद हरिद्वार का प्रतिवर्ष की भांति छात्र छात्राओं को उनके शिक्षा एवं खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. "प्रतिभा सम्मान समारोह" का आयोजन सूर्या फार्म दिल्ली रोड रुड़की में संपन्न हुआ. प्रतिभा सम्मान समारोह में 80 छात्र छात्राओं को उनके शिक्षा एवं खेलकूद में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि ओमपाल सिंह राठी (प्रदेश अध्यक्ष) उत्तराखंड जाट महासभा समारोह की अध्यक्षता श्री मोतीराम जी संरक्षक जनपद हरिद्वार उत्तराखंड जाट महासभा व संचालन डॉक्टर सुदेश चौधरी महासचिव जनपद हरिद्वार द्वारा किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओमपाल सिंह राठी, हरवीर सिंह चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष, एच पी एस तोमर जी प्रदेश कोषाध्यक्ष, सुशील राठी पूर्व राज्य मंत्री, अशोक तोमर प्रदेश उपाध्यक्ष, रमेश तोमर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, शिखा चौधरी अध्यक्ष महिला युवा विंग, जसवीर सिंह मलिक संपादक जाट रतन पत्रिका इत्यादि रहे.

कार्यक्रम का खूबसूरत आयोजन चौधरी विजेंदर सिंह जिला अध्यक्ष उत्तराखंड जाट महासभा हरिद्वार, डॉ सुदेश चौधरी जिला महासचिव ,राकेश चौधरी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, योगेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष ,हरमीत चौधरी संगठन मंत्री, जयपाल सिंह जिला कोषाध्यक्ष,सं रक्षक श्री मोतीराम जी द्वारा किया गया. उत्तराखंड जाट महासभा जनपद हरिद्वार द्वारा सफल आयोजन के लिए चौधरी बिजेंदर सिंह और उनकी टीम को बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं

ओमपाल सिंह राठी, प्रदेश अध्यक्ष, उत्तराखंड जाट महासभा, देहरादून

उत्तराखंड जाट महासभा की गतिविधियाँ

  • श्री सुखवीर सिंह वर्मा जी (पूर्व अध्यक्ष - जाट महासभा देहरादून) "वसंत वैभव " सुभाष नगर, देहरादून का जीवन के 100 वर्ष पूर्ण हो जाने पर उत्तराखंड जाट महासभा के पदाधिकारियों ने शाल ओढा कर व बुके देकर 100 वे जन्मदिन की शुभकामनाएं और बधाई दी। ईश्वर से माननीय श्री सुखवीर सिंह वर्मा जी के लम्बी उम्र की प्रार्थना करते हैं वह स्वस्थ रहें, हम सबको उनका आशीर्वाद ऐसे ही मिलता रहे।

Uttarakhand Jatmahasabha - List of Donors

  • चौधरी विजेन्द्र सिंह जी (पूर्व प्रमुख जहांगीराबाद बुलन्दशहर) राजपुर रोड देहरादून ने उत्तराखंड जाट भवन देहरादून के निर्माण के लिए रू 1,01000/- का योगदान किया
उत्तराखंड जाट महासभा और समस्त कार्यकारिणी की ओर से श्री विजेन्द्र सिंह का बहुत बहुत आभार, धन्यवाद
  • श्री एस पी सिंह जी ( बिल्डर) ओल्ड मंसूरी रोड देहरादून (गांव किरठल, बागपत) ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण के लिए रू 5,00,000/- का योगदान करने की घोषणा की. जाट भवन की 5 छत हैं प्रत्येक छत में 1,00,000/- (एक लाख रूपये) देगे। 3 छत का रू 3,00,000/- का योगदान आज तक कर दिया है शेष रू 2,00,000/- क्रमशः शेष दोनों छतों में देंगे । :उत्तराखंड जाट महासभा और समस्त कार्यकारिणी की ओर से सम्मान के योगय सम्मानित श्री एस पी सिंह जी का बहुत बहुत आभार, धन्यवाद
  • श्री वीरेन्द्र सिंह ढाका जी (गाजियाबाद) ने एन ई एफ टी के माध्यम से रू1,01,000/- उत्तराखंड जाट भवन निर्माण के लिए सहयोग दिया।
उत्तराखंड जाट महासभा व समस्त कार्यकारिणी की ओर से सम्मानित श्री वीरेन्द्र सिंह ढाका जी का बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार.
उत्तराखंड जाट महासभा और समस्त कार्यकारिणी की ओर से श्री राहुल राठी जी का बहुत बहुत धन्यवाद, आभार
  • श्री योगेन्द्र पाल सिंह तोमर जी "चौधरी निवास " 31 करजन रोड, डालनवाला देहरादून ने उत्तराखण्ड जाट भवन निर्माण के लिए रू 1,11,000/- (एक लाख ग्यारह हज़ार) का दान स्वरुप योगदान दिया।
श्रीमान योगेन्द्र पाल सिंह जी का उतराखंड जाट महासभा और समस्त कार्य कारिणी की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार
  • श्री अशोक चौधरी जी प्रदेश उपाधयक्ष - उतराखंड जाट महासभा एवं प्रदेश महासचिव उतराखंड रोडवेज़ कर्मचारी यूनियन देहरादून ने उत्तराखण्ड जाट भवन निर्माण के लिए रू 1,11,000/- ( एक लाख ग्यारह हज़ार) का दान स्वरुप योगदान दिया।
श्रीमान अशोक चौधरी जी का उतराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्य कारिणी की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार
  • श्री अमरपाल सिंह तोमर जी इन्दिरा नगर, वसन्त विहार, (देहरादून के बड़े व्यवसायी) ने उत्तराखण्ड जाट भवन निर्माण के लिए रू 2,01,000/- ( दो लाख एक हज़ार) का दान स्वरुप योगदान दिया।
श्रीमान अमर पाल सिंह तोमर जी का उतराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्य कारिणी की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार
  • श्री के. पी. सिंह जी मोहित नगर, महारानी बाग , देहरादून ने उतराखंड जाट भवन निर्माण के लिए रु 1,01,000/-(एक लाख एक हजार) का दानस्वरुप योगदान दिया । श्रीमान के पी सिंह जी का उतराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्यकारणी की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार
  • श्री अर्जुन चौधरी (रहमापुर, कोतवाली, जिला- बिजनौर) लेन न•2 अलकनंदा इनक्लेव, जी •एम •एस • रोड , देहरादून ने उतराखंड जाट भवन निर्माण के लिए रु 1,11,000/-(एक लाख ग्यारह हजार) का योगदान दिया । श्री अर्जुन चौधरीजी का उतराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्यकारणी की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार
  • श्री हरेन्द्र पाल सिंह तोमर जी (कोषाध्यक्ष- उत्तराखंड जाट महासभा) ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण के लिए रु- 1,01,000/- (एक लाख एक हजार रु) का दानस्वरुप योगदान दिया।
उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्यकारिणी की ओर से श्री हरेन्द्र पाल सिंह तोमर जी का बहुत बहुत धन्यवाद , आभार
  • चौधरी दरियाव सिंह जी चेयरमैन दून पैरामैडीकल कालिज चकराता रोड , देहरादून ने उत्तराखंड जाट भवन की जमीन खरीदने के लिए सन् 2008 में दान स्वरूप रू 1,01,000/-(एक लाख एक हजार रू) का योगदान दिया।
उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्य कारिणी की ओर से सम्मानित चौधरी दरियाव सिंह जी का जाट भवन में दिए दान स्वरूप योगदान के लिए हार्दिक धन्यवाद एवं आभार।
  • श्री जगत चौधरी जी (सदस्य उत्तराखंड जाट भवन निर्माण समिति) शिवम विहार, राजपुर रोड , देहरादून उत्तराखंड ( हरियाणा) ने उत्तराखंड जाट भवन के लिए रु 2,02,000/- (दो लाख दो हजार रु) का योगदान जाट भवन के लिए किया। जिसमें 1,01,000/- जमीन खरीदने के लिए सन् 2008 में व 101,000/- उत्तराखंड जाट भवन निर्माण के लिए योगदान दिया।
उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्य कारिणी की ओर से सम्मानित श्री जगत चौधरी जी का हार्दिक धन्यवाद, आभार
  • श्री ओमपाल सिहं राठी ( प्रदेश अध्यक्ष - उत्तराखंड जाट महासभा) देहरादून ने उत्तराखंड जाट भवन देहरादून निर्माण के लिए दान स्वरूप रू 2,02,000/- (दो लाख दो हजार रूपये मात्र)का योगदान दिया।( जिसमें 1,01,000/- का योगदान जाट भवन की जमीन खरीदने में सन् 2008 में व रू.1,01,000/- जाट भवन निर्माण में दान स्वरुप योगदान दिया)
उत्तराखंड जाट महासभा व समस्त कार्य कारिणी की ओर से सम्मानित श्री ओमपाल सिहं राठी जी का जाट भवन की जमीन खरीदने व जाट भवन निर्माण में दिए योगदान के लिए हार्दिक धन्यवाद एवं आभार ।
  • श्री सन्दीप तरार जी भडांरी बाग देहरादून ने अपनी स्वर्गीय माता जी (श्रीमती प्रेम कौर जी) की स्मृति में उत्तराखंड जाट भवन निर्माण के लिए 1,01,000/-(एक लाख एक हजार रूपये) दान स्वरूप योगदान दिया।
उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्य कारिणी की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद, आभार
  • श्री अजय तोमर , Partner , Shiva Textiles मोदीनगर एवं श्री नवनीत तोमर , Director , LGT Private Banking , राजपुर रोड, देहरादून (निवासी: ग्राम - चौधराहन पट्टी, बड़ौत, जिला बागपत, यूपी) ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण के लिए रू. 5,00,000/- (पांच लाख रूपये) का दानस्वरुप योगदान अपने पिता जी स्व श्री अटल सिंह तोमर जी ( Retd. Class 1 Central Govt officer) की स्मृति में किया |
उत्तराखंड जाट महासभा और समस्त कार्यकारिणी की ओर से सम्मानित श्री अजय तोमर एवं श्री नवनीत तोमर का बहुत बहुत धन्यवाद, हार्दिक आभार ।
उत्तराखंड जाट महासभा एवं जाट समाज को आप दोनों पर हमेशा गर्व रहेगा।
  • श्री राजीव चौहान जी- 333 वृन्दा इनक्लेव, लेन न. 1, बन्जारा वाला, देहरादून, उत्तराखंड (ग्राम- किरठल, जिला- बागपत, यू पी) ने रू 1,01,000/-(एक लाख एक हजार रुपये) उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दान स्वरूप योगदान दिया।
उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्य कारिणी की ओर से सम्मानित श्री राजीव चौहान जी का बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार
  • श्री भूषण चौधरी जी, 14 रक्षा विहार, नियर आंचल डेयरी, रायपुर रोड, देहरादून ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण के लिए रू 1,21,000/-(एक लाख इक्कीस हजार रूपये) का दान स्वरूप योगदान दिया।
उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्य कारिणी की ओर से सम्मानित श्री भूषण चौधरी जी का उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए योगदान के लिए बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार
  • श्री धीरेंद्र राठी जी S/o श्री दीवान सिंह जी -सुभाष नगर, निकट शुगर मिल, फव्वारा, काशीपुर, जिला - उधम सिंह नगर उत्तराखंड ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण के लिए रु- 1,01,000/-( एक लाख एक हजार रुपये) दानस्वरूप योगदान दिया ।उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्यकारिणी की ओर से सम्मानित श्री धीरेंद्र राठी जी का उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए
योगदान के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद आभार
  • श्री शैलेन्द्र सिहं बब्बू जी proprietor M/S रामनारायण सिहं अशोक कुमार चाॉदपुर, बिजनौर, ( गाँव- सेगुपुरा, जिला बिजनौर) ने उत्तराखण्ड जाट भवन देहरादून निर्माण के लिए 2,01,000/-( दो लाख एक हजार रूपये) का योगदान दिया। उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्यकारिणी की ओर से सम्मनित श्री शैलेन्द्र सिंह जी का उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए
योगदान के लिए बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार
  • श्री हेमन्त सिंह तोमर जी व उनके छोटे भाई कपिल तोमर (जी एम एस रोड देहरादून) ने उत्तराखंड जाट भवन देहरादून निर्माण के लिए रू 2,22,000/- (दो लाख बाईस हजार रुपये)का दान स्वरूप योगदान दिया।
उत्तराखंड जाट महासभा व समस्त कार्यकारिणी की ओर से हेमन्त सिंह तोमर व कपिल तोमर का बहुत बहुत धन्यवाद व आभार
  • श्री धर्मेन्द्र पवार जी कोलागढ , देहरादून ने उतराखंड जाट भवन निर्माण के लिए रु 1,01,000/-(एक लाख एक हजार) का दानस्वरुप योगदान दिया ।
श्रीमान धर्मेन्द्र पवार जी का उतराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्यकारणी की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार
  • श्री विकास चौधरी दहिया जी, 9, चुग कॉलोनी, नालापानी रोड, देहरादून, उत्तराखंड (गाँव- तिमरपुर, चंदक, जिला बिजनौर) ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में रु 1,01,000/-( एक लाख एक हजार रुपये)का दान स्वरूप योगदान दिया। उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्यकारिणी की ओर से सम्मानित श्री विकास दहिया जी का उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए योगदान के लिए
बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार
  • श्री अजय देशवाल जी, चौधरी चरण सिंह इन्कलेव, बिधौली, देहरादून, उत्तराखंड (गाँव- कशेरवा कला, जिला शामली, यूपी) ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में रु 1,01,000/-( एक लाख एक हजार रुपये)का दान स्वरूप योगदान दिया। उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्यकारिणी की ओर से सम्मानित श्री अजय देशवाल जी का उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए
योगदान के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार
  • श्री विपिन कुमार जी S/O श्री रामकुमार सिंह जी, 41- टैगोर विला, चकराता रोड, देहरादून उत्तराखंड (गाँव- हसनपुर, स्यौहारा, जिला- बिजनौर)ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में रु 51,000/-( ईक्यावन हजार रुपये)का दान स्वरूप योगदान दिया। उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्यकारिणी की ओर से सम्मानित श्री विपिन कुमार जी का उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए
योगदान के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार
  • श्री दरयाव सिंह तोमर जी - उत्तराखंड जाट भवन देहरादून निर्माण के लिए सम्मानित श्री दरयाव सिंह तोमर जी (प्रदेश महासचिव - उत्तराखंड जाट महासभा) ने रु-1,01,000/-(एक लाख एक हजार रूपये) का दानस्वरुप योगदान दिया। उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्यकारिणी की ओर से श्री दरयाव सिंह तोमर जी का उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए
योगदान के लिए बहुत बहुत धन्यवाद, आभार
  • श्री मुकेश चौधरी जी गाँव- खजूरी, पोस्ट- रजबपुर, जिला- अमरोहा यूपी ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में रू 51000/- (पचास हजार रुपये) का दान स्वरूप योगदान दिया। उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्य कारिणी की ओर से सम्मानित श्री मुकेश चौधरी जी द्वारा उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिये गये
योगदान के लिए हार्दिक धन्यवाद एवं आभार।
  • चौधरी खिलेन्द्र सिंह चिकारा जी अध्यक्ष रोटेरी क्लब श्रीनगर गढ़वाल, बुलेट इनफील्ड एजेंसी श्रीनगर ,(उत्तराखंड ) के मालिक, प्रोपराइटर चिकारा कन्सट्कशन, (सथाई निवासी- गाँव -मिलक, कैलबकरी, जिला -अमरोहा यू.पी) ने आर टी जी एस के माध्यम से उत्तराखंड जाट भवन निर्माण के लिए रू 1,01,000/- (एक लाख एक हजार रुपये) का योगदान दिया। उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्यकारिणी की ओर से सम्मानित चौधरी खिलेन्द्र सिंह चिकारा जी द्वारा उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए
योगदान के लिए बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार
  • श्री सुभाष चौधरी जी S/O श्री हरवीर सिंह जी (प्रबंध निर्देशक- गोवा इस्पात कंपनी) 830 ,साउथ सिविल लाइन, सर्कुलर रोड, मुजफ्फरनगर , यूपी ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में रू 101000/-( रुपए एक लाख एक हजार )दान स्वरूप योगदान दिया । उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्य करने की ओर से सम्मानित श्री सुभाष चौधरी जी का उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए
योगदान के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार
  • श्री गुलवीर सिहं चौधरी जी शिवालिक नगर, ज्वालापुर, हरिद्वार , उत्तराखंड ( गाँव-दौराला जिला- मेरठ यूपी ) ने उतराखंड जाट भवन निर्माण के लिए रु 1,01,000/-(एक लाख एक हजार) का दानस्वरुप योगदान दिया । उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए योगदान के लिए सम्मानित श्रीमान गुलवीर सिंह चौधरी जी जी का उतराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्यकारणी की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार
  • डा अरविंद चौधरी जी बल्लीवाला चौक देहरादून ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में रू1,01,000/- (एक लाख एक हजार रुपये)का योगदान दिया ।डा अरविंद चौधरी जी का उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्यकारिणी की ओर से उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए
योगदान के लिए हार्दिक धन्यवाद एवं आभार
  • श्री अरविंद सिंह राठी जी, चेयरमैन- राजा महेन्द्र प्रताप सिंह इण्टर कालिज, नारसन कला एवं सदस्य जिला पचायत (गाँव- नारसन कला, रूडकी, हरिद्वार) दून विहार, जाखन, राजपुर रोड, देहरादून, उत्तराखंड ने उतराखंड जाट भवन निर्माण के लिए रु 1,01,000/- (एक लाख एक हजार) का दानस्वरुप योगदान दिया । श्रीमान अरविंद सिंह राठी जी का उत्तराखण्ड जाट महासभा एवं समस्त कार्यकारणी की ओर से उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए
योगदान के लिए बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार ।
  • उत्तराखंड जाट महासभा द्वारा जाट समाज के सहयोग से बन रहे उत्तराखंड जाट भवन में दाये से वायी ओर श्री यशवीर सिहं राठी जी , दूसरे चौधरी कुंवरपाल सिंह जी , तीसरे चौधरी वेदपाल सिहं जी, सबसे वायी ओर चौधरी अरविंद सिंह राणा जी (पूर्व चेयरमैन महुआ खेड़ा गंज )और चौधरी जगत सिंह जी (फोटो में नहीं है) गाँव - महुआ खेड़ा गंज, काशीपुर, जिला- रूद्रपुर ,उतराखंड ने उत्तराखण्ड जाट भवन देहरादून निर्माण में रु 1,01,000/- (एक लाख एक हजार रुपये ) का दान स्वरूप योगदान दिया। जाट समाज के सभी सम्मानित साथियों का उतराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्यकारिणी की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार
  • श्री राजीव चौधरी जी S/O चौधरी महिपाल सिंह जी H-101 ऋषि विहार निकट I.T.B.P,देहरादून, उत्तराखंड (गाँव- सादपुर, जानसठ जिला- मुजफ्फरनगर , यूपी ) ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में रु 101,000/-( एक लाख एक हजार रुपये)का दान स्वरूप योगदान दिया। उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्यकारिणी की ओर से सम्मानित श्री राजीव चौधरी जी का उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए
योगदान के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार
  • चौधरी वीरेंद्र सिंह जी (जाखन) S/O स्वर्गीय श्री भंवर सिंह जी , सी- 30,कृष्ण विहार, दून बिहार, जाखन, राजपुर रोड, देहरादून (गाँव- खड़खड़ी, जलालपुर, जिला- बागपत, यूपी) ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में रु-1,01,000( एक लाख एक हजार रुपये) का दान स्वरूप योगदान दिया।
उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्यकारिणी की ओर से चौधरी वीरेंद्र सिंह जी (जाखन) का उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए योगदान के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार
  • श्री डी एस मान जी चेयरमैन- दून इंटरनेशनल स्कूल, डालनवाला, & दून इंटरनेशनल स्कूल (बोडिंग) पौंदा, प्रेमनगर देहरादून ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में रु-1,01,000/-(एक लाख एक हजार रुपये ) का दान स्वरूप योगदान दिया।
उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्य कारिणी की ओर से उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए योगदान के लिए सम्मानित श्री डी एस मान जी का बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार
  • श्री विनय अग्रवाल जी - पुष्पांजलि चैरिटीबल ट्रस्ट की ओर से ट्रस्ट के चेयरमैन सम्मानित श्री विनय अग्रवाल जी ने उत्तराखंड जाट भवन देहरादून निर्माण में रू 1,01,000/- (एक लाख एक हजार रुपये ) की सहयोग राशि प्रदान की।
सम्मानित विनय अग्रवाल जी का उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्यकारिणी की ओर से उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए योगदान के लिए हार्दिक धन्यवाद, आभार
  • चौधरी विजेन्द्र सिंह - उत्तराखंड जाट महासभा की युवा विंग गढ़वाल मंडल के अध्यक्ष सम्मनित चौधरी विजेन्द्र सिंह मंगलमपुरम, ज्वाला पुर , हरिद्वार, उत्तराखंड ने रू 1,01000/- (एक लाख एक हजार रुपये ) का दान स्वरूप योगदान उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिया। :सम्मानित चौधरी विजेन्द्र सिहं का उत्तराखंड जाट महासभा व समस्त कार्यकारिणी की ओर से उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए योगदान के लिए बहुत बहुत आभार, हार्दिक धन्यवाद
  • डॉक्टर मनोज वर्मा जी, वरिष्ठ समाज सेवी,स्टेशन रोड , स्यौहारा, (गाँव- लांबाखेड़ा ) जिला- बिजनौर ने उत्तराखंड जाट भवन ( देहरादून) निर्माण में रु 1,01,000/-(एक लाख एक हजार रुपये) का दान स्वरूप योगदान दिया।
उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्यकारिणी की ओर से उत्तराखंड जाट भवन में दिए गए योगदान के लिए सम्मानित डॉक्टर मनोज वर्मा जी का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार
  • श्री सुखवीर सिंह जी , अधिशासी निदेशक ( यूनिट हेड) स्यौहारा शुगर मिल , स्यौहारा (गाँव- मिर्जापुर) जिला- बिजनौर ने उत्तराखंड जाट भवन ( देहरादून) निर्माण में रु 1,00,000/-(एक लाख रुपये) का दान स्वरूप योगदान दिया।
उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्यकारिणी की ओर से उत्तराखंड जाट भवन में दिए गए योगदान के लिए सम्मानित श्री सुखवीर सिंह जी का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार
  • श्री अनिल राठी जी गाँव- मुरली वाला अफजलगढ , जिला- बिजनौर ने उत्तराखंड जाट भवन ( देहरादून) निर्माण में रु 1,01,000/-(एक लाख एक हजार रुपये )का दान स्वरूप योगदान दिया।
उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्यकारिणी की ओर से उत्तराखंड जाट भवन में दिए गए योगदान के लिए सम्मानित श्री अनिल राठी जी का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार
  • श्री चरतप्रताप सिंह जी - स्वतंत्रता सेनानी स्व राजा महेन्द्र प्रताप सिंह के प्रपोत्र एवं स्व श्री अमरप्रताप सिंह के सुपुत्र सम्मानित श्री चरतप्रताप सिंह जी ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में रू 5,00,000/- (पांच लाख रुपये) दान स्वरूप देने की घोषणा की। रु 1,01,000/- ( एक लाख एक हजार रू) योगदान दे दिया हैं। 4,00,000/-(चार लाख रुपये) जल्द देने का वायदा किया।
उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्य कारिणी की ओर से उत्तराखंड जाट भवन में दिए गए योगदान के लिए सम्मानित श्री चरतप्रताप सिंह जी का बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार
  • चौधरी कुलवीर सिंह जी पूर्व ब्लॉक प्रमुख नजीबाबाद , अध्यक्ष श्री गणेश महोत्सव पूजा नजीबाबाद, उपाध्यक्ष- श्री सिद्धबली बाबा धाम मन्दिर कोटद्वार ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में रू 1,01,000/-( एक लाख एक हजार रुपये) का दान स्वरूप योगदान दिया।
उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्य कारिणी की ओर से उत्तराखंड जाट भवन में दिए गए योगदान के लिए सम्मानित चौधरी कुलवीर सिंह जी का बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार
  • श्री सौराज सिंह मलिक एवं पुत्री अभीप्रीत मलिक : उत्तराखंड जाट भवन बच्चों के लिए भी भावना का केंद्र बन गया है। श्री सौराज सिंह मलिक जी की साढ़े पांच साल की बेटी अभीप्रीत मलिक ने अपनी गुल्लक में जमा की हुई धनराशि रू 1,00,000/- ( एक लाख रुपये) उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दान में दिए । देहरादून में सम्मानित श्री सौराज सिंह मलिक जी के घर के पास वाले चौराहे का नाम उनके नाम से ही "मलिक चौक " है। जो जाट समाज के लिए सम्मान की बात है. श्री सौराज सिंह मलिक जी ने उत्तराखंड जाट भवन में जमीन व निर्माण में बेटी अभिप्रीत मालिक से अलग रू 1,61,000/- ( एक लाख इकसठ हजार रुपये )का योगदान कर दिया है औ रू 2,01,000/-का योगदान करने की घोषणा की है।
श्री सौराज सिंह मलिक जी "मलिक चौक" इंदिरा नगर ,बसंत विहार, देहरादून , उत्तराखंड ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में ₹ 2,00,000/- (दो लाख रूपये) का दावा स्वरुप योगदान दिया अभी तक सम्मानित श्री सौराज सिंह मलिक जी ने ₹ 6,64,100/-(छ लाख चौंसठ हजार एक सौ रुपये) का जाट भवन निर्माण में योगदान कर दिया है। उत्तराखंड जाट महासभा की समस्त कार्य कारिणी की ओर से सम्मानित श्री सौराज सिंह मलिक जी के जाट भवन निर्माण में दिए गए योगदान के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार
  • श्री नवीन तोमर जी (बबलू) पुत्र स्व• चौधरी हरवीर सिंह (चौधरी हरवीर सिंह ने प्रदेश उपाध्यक्ष - उत्तराखंड जाट महासभा पद पर रहते जाट महासभा के लिए समर्पित भाव से कार्य किया था उत्तराखंड जाट महासभा संगठन हमेशा उनका ऋणी रहेगा) चन्द्रमणी चोयला , देहरादून, उत्तराखंड, (ग्राम- बावली, जिला- बागपत, यूपी, ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में रू 101000/- (एक लाख एक हजार रूपये) का दान स्वरूप योगदान दिया। उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्य कारिणी की ओर से उत्तराखंड जाट भवन में दिए गए योगदान के लिए सम्मानित श्री नवीन तोमर जी का बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद
  • श्री सतेन्द्र सिंह तरार जी 636, क्रष्णा मार्केट, सुभाष नगर, देहरादून, उत्तराखंड. ग्राम: सिक्का सिलावर, जिला - शामली, यूपी ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में रू 51000/-( ईक्यावन हजार रुपये) का दान स्वरूप योगदान दिया। उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्य कारिणी की ओर से सम्मानित श्री सतेन्द्र सिंह तरार जी का उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए सहयोग के लिए बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद
  • श्री हरपाल सिंह जी (ऑडिटर- उत्तराखंड जाट महासभा ) ए-25, शिवलोक कॉलोनी ,रायपुर रोड, देहरादून ,उत्तराखंड ( ग्राम- भोगी, फतेहपुर, जिला -बिजनौर ,यू पी ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में टोटल रु 1,01,000 /- (एक लाख एक हजार रुपये) का दानस्वरूप योगदान दिया । उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्यकारिणी की ओर से सम्मानित श्री हरपाल सिंह जी द्वारा उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद एवं आभार
  • उत्तराखंड जाट महासभा सेलाकुई (राजस्थान, हरियाणा) के सम्मानित सदस्यों की ओर से रुपए 1,31,000/- (एक लाख इक्तीस हजार रुपये) का उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दान स्वरूप योगदान दिया गया। उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्यकारिणी की ओर से उत्तराखंड जाट महासभा सेलाकुई (राजस्थान ,हरियाणा )के सभी सम्मानित सदस्यों का बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद
  • श्री भंवरलाल जी बुरड़क, पवन मार्बल, हरिद्वार वाईपास रोड, देहरादून, उत्तराखंड (गाँव-मान्डौता, जिला- सीकर, राजस्थान) ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में ₹21, 000/- (इक्कीस हजार रुपये ) का दान स्वरूप योगदान दिया उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्य कारिणी की ओर से सम्मानित श्री भंवरलाल जी का उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए योगदान के लिए बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार।
  • श्री एस पी सिंह जी (चेयरमैन- भारत रिसोर्ट) 34/2 ओल्ड मसूरी रोड,देहरादून उत्तराखंड, (गाँव- किरठल,जिला बागपत,यूपी) ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में ₹ 1,00,000/- ( एक लाख रुपये ) का दान स्वरूप योगदान दिया। श्री एस पी सिंह जी ने पूर्व घोषणानुसारआज की धनराशि को मिला कर ₹5,00,000/- (पांच लाख रुपये ) का योगदान कर दिया है। उत्तराखंड जाट महासभा एवं समस्त कार्य कारिणी की ओर से सम्मानित श्री एस पी सिंह जी का उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए योगदान के लिए बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार
  • श्री सौराज सिंह मलिक जी ,"मलिक चौक" इंदिरानगर ,देहरादून ने ₹1,00,000/-(एक लाख रुपये) का उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दान स्वरूप योगदान दिया । सम्मानित श्री सौराज सिंह मलिक जी ने अब तक₹4, 00,000/-(चार लाख रूपये) का जाट भवन निर्माण में योगदान दे दिया है और घोषणा की है जब तक जाट भवन का निर्माण कार्य चलेगा तब तक हर महीने ₹50,000/-(पचास हजार रुपये) का योगदान करते रहेंगे । उत्तराखंड जाट महासभा की समस्त कार्य कारिणी की ओर से सम्मानित श्री सौराज सिंह मलिक जी द्वारा उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए दान स्वरूप योगदान के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद एवं आभार
  • डॉक्टर प्रवीण कुमार सालार, (सालार हॉस्पिटल) रुड़की , ग्राम - थिथकी, रुड़की, जिला हरिद्वार ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में ₹ 2,01,000 /-(दो लाख एक हजार रुपये)का दान स्वरूप योगदान दिया । उत्तराखंड जाट महासभा की समस्त कार्यकारिणी की ओर से सम्मानित डॉक्टर प्रवीण कुमार सालार जी का जाट भवन निर्माण में दिए गए योगदान के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद एवं आभार। डॉ परवीन सालार जी ने खुद मैसेज देकर संदेश दिया कि वह जाट भवन निर्माण में योगदान करना चाहते हैं। जिसके लिए उत्तराखंड जाट महासभा डॉ सालार जी का अभिनंदन एवं स्वागत करती है। डाक्टर सालार जी ने कहा की हम सभी लोगों का भी कर्तव्य बनता है ऐसे समाजिक हित में होने वाले कार्यो में बढचढ कर योगदान करें।
  • श्री कमलदीप तोमर जी , ए- 103 रिसाईजोन रेजिडेंसी ,मयूर विहार ,सहस्त्रधारा रोड, देहरादून, ( ग्राम- पिपली, तहसील चांदपुर , जिला बिजनौर यूपी) ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में ₹ -1,01,000/-( एक लाख एक हजार रूपये) का दान स्वरूप योगदान दिया । उत्तराखंड जाट महासभा की समस्त कार्य कारिणी की और से सम्मानित श्री कमलजीत तोमर जी को उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए आर्थिक सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार. सम्मानित श्री कमलजीत सिंह तोमर जी ने जाट भवन पर खुद आकर यह सहयोग राशि प्रदान की कमलजीत सिंह तोमर जी का कोटि-कोटि धन्यवाद.
  • चौधरी इक़बाल सिंह जी, विपिन चौधरी जी 135/1 , स्ट्रीट नंबर -9 ,राजेंद्र नगर ,देहरादून उत्तराखंड ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में रू1,01,000/- (एक लाख एक हजार रुपये) का दान स्वरूप योगदान किया। उत्तराखंड जाट महासभा की समस्त कार्यकारिणी की ओर से सम्मानित चौधरी इकबाल सिंह जी, विपिन चौधरी जी का जाट भवन निर्माण में दिए गए योगदान के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार
  • चौधरी विजेंद्र सिंह (जिला अध्यक्ष- उत्तराखंड जाट महासभा', हरिद्वार) होटल सूर्या फार्म ,दिल्ली रोड, रुड़की, जिला - हरिद्वार, उत्तराखंड (गांव- लिब्बरहेडी़, रूड़की, जिला हरिद्वार) ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में रूपये 1,01,000/-(एक लाख एक हजार रूपये) देने की घोषणा कर ₹25000/-(पच्चीस हजार रुपये) दान स्वरूप योगदान दे दिया है । उत्तराखंड जाट महासभा की समस्त कार्य कारिणी की और से सम्मानित चौधरी विजेंद्र सिंह जी को उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए आर्थिक सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार
  • श्री सुरेंद्र सिंह (छतरी) पूर्व चेयरमैन-नगर पंचायत, सिसौली, मुजफ्फरनगर ,यूपी. F/O श्री विवेक चौधरी जी, गगन ट्रेडर्स , फरासी एनक्लेव , दुबच्ची रोड , सहस्त्रधारा रोड, देहरादून, उत्तराखंड ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में ₹ 1,01,000 /- (एक लाख एक हजार रूपये) दान स्वरूप योगदान देने की घोषणा की ₹ 51000/-( ईक्यावन हजार रुपए ) का योगदान कर दिया है । उत्तराखंड जाट महासभा की समस्त कार्य कारिणी की ओर से सम्मानित श्री सुरेंद्र सिंह / विवेक चौधरी जी का उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए योगदान के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार
  • श्री ओ पी सिंह मलिक जी गुनियाल गांव, नियर अंतरा, पुरुकुल रोड, देहरादून ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में ₹ 1,51,000/-( एक लाख ईक्यावन हजार रूपये) का दान स्वरूप योगदान देने की घोषणा की। ₹1,00,000/- (एक लाख रूपये )का योगदान कर दिया है । उत्तराखंड जाट महासभा की समस्त कार्य कारिणी की ओर से सम्मानित श्री ओ पी सिंह मलिक जी का उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए योगदान के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार
  • श्री गुरनाम सिंह संधु जी पनाष वैली, सहस्त्र धारा रोड,देहरादून उत्तराखंड (इंदरी, करनाल, हरियाणा) ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में ₹ 5,00,,000/-(पांच लाख रूपये) का दान स्वरूप योगदान देने की घोषणा की। ₹1,00,000/- (एक लाख रूपये )का योगदान कर दिया है। उत्तराखंड जाट महासभा की समस्त कार्य कारिणी की ओर से सम्मानित श्री गुरनाम सिंह संधु जी का उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए योगदान के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार
  • डॉक्टर नवीन अग्रोही जी (कस्तूरी नर्सिंग होम )नेहरू नगर, रुड़की ,(गांव - जमालपुर कलां, कनखल), हरिद्वार ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में ₹ 1,00,000/-(एक लाख रूपये) का दान स्वरूप योगदान दिया । उत्तराखंड जाट महासभा की समस्त कार्यकारिणी की ओर से सम्मानित डा• नवीन अग्रोही जी का उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए योगदान के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार।
  • श्री प्रहलाद सिंह ढाका जी नियर आराधना गार्डन जीएमएस रोड देहरादून (गांव - ढिकोली, जिला बागपत यूपी ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में ₹1,01,000/- (एक लाख एक हजार रुपये) का दान स्वरूप योगदान दिया। (इसमें ₹21,000/-जाट भवन की जमीन खरीदने में दिया गया योगदान भी शामिल है।) उत्तराखंड जाट महासभा की समस्त कार्यकारिणी की ओर से सम्मानित श्री प्रहलाद सिंह ढाका जी द्वारा उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए योगदान के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार।
  • श्री अजय देशवाल जी, अपोजिट थापर फार्म हाउस , गुनियाल गांव, पुरुकुल, देहरादून, उत्तराखंड,(गाँव - सांधन, मवाना ,जिला मेरठ, यूपी ) ने उत्तराखण्ड जाट भवन निर्माण में ₹ 1,51,000/-(एक लाख ईक्यावन हजार रुपये) का दान स्वरूप योगदान दिया । उत्तराखंड जाट महासभा की समस्त कार्यकारिणी की ओर से सम्मानित श्री अजय देशवाल जी का जाट भवन निर्माण में दिए गए योगदान के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार
  • श्री पंकज वीरभान जी (एम. डी. होंडा शोरूम द्वारका स्टोर), 92-ए पनाष वैली, सहस्रधारा रोड , देहरादून, उत्तराखंड (गांव- दुहाई, जिला- गाजियाबाद यूपी) ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में ₹-1,51,000/- (एक लाख ईक्यावन हजार रुपये) का दान स्वरूप योगदान दिया । उत्तराखंड जाट महासभा की समस्त कार्य कारिणी की ओर से सम्मानित श्री पंकज वीरभान जी का जाट भवन निर्माण में दिए गए योगदान के लिए हार्दिक आभार एवं धन्यवाद
  • श्री चरतप्रताप सिंह जी प्रपौत्र स्वतंत्रता सेनानी स्व राजा महेन्द्र प्रताप सिंह एवं पुत्र स्व श्री अमरप्रताप सिंह, 1-ए , मसूरी डायवर्जन, प्रताप कोठी, मालसी, देहरादून , उत्तराखंड ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में ₹-2,00,000/-( दो लाख रुपये) दान स्वरूप योगदान दिया है ।विदित हो सम्मानित श्री चरत प्रताप सिंह जी ने टोटल ₹-5,00,000/-(पांच लाख रुपये) का दान स्वरूप योगदान जाट भवन निर्माण में देने की घोषणा की है। उत्तराखंड जाट महासभा की समस्त कार्य कारिणी की ओर से उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए योगदान के लिए सम्मानित श्री चरतप्रताप सिंह जी का बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार
  • डॉक्टर मंजेश राठी जी s/o श्री दिलबाग सिंह राठी जी चेयरमैन - डी एम आर हॉस्पिटल, सिविल लाइन, मुरादाबाद, उ प्र ने अपनी स्वर्गीय माता जी की स्मृति में उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में ₹-5,00,000/- (पांच लाख रुपये) का दान स्वरूप योगदान देने की घोषणा की। ₹- 2,51,000/- (दो लाख ईक्यावन हजार रुपये) का दान स्वरूप योगदान दे दिया है । उत्तराखंड जाट महासभा की समस्त कार्यकारिणी ओर से सम्मानित डाक्टर मंजेश राठी जी का जाट भवन निर्माण में दिए गए योगदान के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार
  • श्री सौराज सिंह मलिक जी ,"मलिक चौक"इंदिरानगर ,देहरादून उत्तराखंड ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में ₹1,00,000/-(एक लाख रुपये) का दान स्वरूप योगदान दिया । सम्मानित श्री सौराज सिंह मलिक जी ने अब तक ₹ 5, 62,000/-( पांच लाख बासठ हजार रूपये का दान स्वरूप योगदान दे दिया है । उत्तराखंड जाट महासभा की समस्त कार्य कारिणी की ओर से सम्मानित श्री सौराज सिंह मलिक जी द्वारा उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए दान स्वरूप योगदान के लिए बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार
  • श्री अमित सिंह वर्मा जी S/o श्री प्रीतम सिंह वर्मा जी मकान नं 72/434 जानसठ रोड, अग्रसेन विहार, मुजफ्फरनगर उ प्र ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में ₹- 1,00,000/- (एक लाख रूपये)का दान स्वरूप योगदान दिया। उत्तराखंड जाट महासभा की समस्त कार्यकारिणी की और से सम्मानित श्री अमित सिंह वर्मा जी का उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए दान के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार।
  • डॉअभिषेक चौधरी, डॉ. अभिनव चौधरी, पुत्र श्री अशोक चौधरी जी (प्रांतीय महासचिव - रोडवेज कर्मचारी यूनियन) 865 ,लाजपत राय मार्ग, सुभाष नगर, देहरादून, उत्तराखंड, (गांव - अबूपुर, मोदीनगर ,जिला गाजियाबाद ,उ प्र ने ₹-2,00,000/-(दो लाख रूपये) का जाट भवन निर्माण में दान स्वरूप योगदान दिया । सम्मानित श्री अशोक चौधरी जी ने 1,12,000/-(एक लाख बारह हजार रुपये) का योगदान जाट भवन निर्माण में पहले भी कर दिया है। सम्मानित श्री अशोक चौधरी जी द्वारा जाट भवन निर्माण में अभी तक टोटल- 3 ,12,000/-(तीन लाख बारह हजार रुपये) का दान स्वरूप योगदान किया गया है । उत्तराखंड जाट महासभा की समस्त कार्यकारिणी की ओर से सम्मानित श्री अशोक चौधरी जी द्वारा जाट भवन में दिए गए योगदान के लिए बहुत-बहुत आभार धन्यवाद।
  • श्री निरंकार सिंह जी s/o स्व चौधरी वेद सिंह शास्त्री 63 ,चमन विहार, निरंजनपुर ,देहरादून, उत्तराखंड , गांव - नाई नगला जाटान , जिला - शामली, उ प्र ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में ₹-50,000 (पचास हजार रुपए ) का दान स्वरूप योगदान किया। ₹-51,000/- (ईक्यावन हजार रुपये) का योगदान पहले ही कर दिया है। सम्मानित श्री निरंकार सिंह जी ने टोटल - ₹1,01,000/- (एक लाख एक हजार रुपये) का दान स्वरूप योगदान किया उत्तराखंड जाट महासभा की समस्त कार्य कारिणी की ओर से सम्मानित श्री निरंकार सिंह जी का जाट भवन निर्माण में दिए गए योगदान के लिए बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद।
  • श्री उदयवीर सिंह दांगी जी ( CEO & vice-president ) 524,इंदिरा नगर, वसंत विहार, देहरादून, उत्तराखंड, (गांव- लुहारी, जिला -बागपत ,उ प्र) ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में ₹- 1,11 ,000 /- (एक लाख ग्यारह हज़ार रुपये) का दान स्वरूप योगदान दिया। उत्तराखंड जाट महासभा की समस्त कार्यकारिणी की ओर से सम्मानित श्री उदयवीर सिंह दांगी जी द्वारा उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए सहयोग के लिए बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद।
  • श्री सूदन सिंह रावत जी (पूर्व मेयर नगर निगम) सेक्टर -9 राजनगर, गाजियाबाद ,उ प्र/ प्रशांत मलिक जी, बिष्ट गाँव, पुरकुल, देहरादून, उत्तराखंड ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में ₹ 5,00,000/- (पांच लाख रूपये) का दान स्वरूप योगदान दिया । उत्तराखंड जाट महासभा की समस्त कार्यकारिणी की ओर से सम्मानित श्री सूदन सिंह रावत जी का जाट भवन निर्माण में दिए गए योगदान के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार
  • डॉ राम मोहन जी चेयरमैन -सुदिति ग्लोबल अकैडमी मैनपुरी व डॉक्टर कुसुम मोहन जी देवी बाईपास रोड, सुदिति नगर, मैनपुरी उ प्र ने अपने परम पूज्य पिताजी स्वर्गीय श्री सुखबीर सिंह जी एवं परम पूज्य माताजी श्रीमती दिलावरी देवी जी की पावन पूण्य स्मृति में ₹ 11,00,000/-( ग्यारह लाख रूपये) का दान स्वरूप योगदान उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिया. सम्मानित डॉ राम मोहन जी मूलतः गाँव-मेघाखेड़ी, जिला- मुजफ्फरनगर, उ प्र के रहने वाले हैं। उत्तराखंड जाट महासभा की समस्त कार्यकारिणी की ओर से उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए सहयोग के लिए सम्मानित श्री राम मोहन जी का कोटि-कोटि धन्यवाद एवं आभार‌

बाहरी कड़ियाँ

Gallery

संदर्भ


Back to Jat Organizations