Mota Ram Godara
Mota Ram Godara was from village Kheepali Khera (Korna), Pachpadra, Barmer, Rajasthan. He became martyr on 19.10.1996 fighting with militants in Jammu and Kashmir.
मोटाराम गोदारा
मोटाराम गोदारा (Mota Ram Godara) का जन्म राजस्थान के बाड़मेर जिले की पचपदरा तहसील के कोरना गाँव में 'खीम्पली खेडा' में रानाराम गोदारा और केसी देवी के घर हुआ.
शिक्षा
आपने 5वीं तक शिक्षा प्राप्त की. 1980 में आपकी शादी दूदाबेरी की बाला झमकू के साथ हुई.
भारतीय सेना में
1981 में भारतीय सेना में जाट रेगिमेंट में बतौर सैनिक के रूप में चयन हुआ. आपकी पदौन्नति लांस नायक के पद पर हुयी.
शहीद हो गए
जम्मू कश्मीर में तैनाती के समय पाक समर्थित उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में नागरिकों की रक्षा में 19 अक्टूबर 1996 को वह शहीद हो गए. छद्म वेश में पाक सैनिकों और उग्रवादियों से लोहा लेते हुए बड़ी बहादुरी का परिचय दिया. इस संघर्ष में कई पाक सैनिक तथा उग्रवादी धरसी हो गए. कई घायल होकर भाग खड़े हुए. इस संघर्ष में मोटाराम गोदारा मातृभूमि की रक्षा में शहीद हुए. शहीद का अंतिम संस्कार उनके गाँव कोरना में 26 अक्टूबर 1996 को पूर्ण सम्मान के साथ किया गया.
चित्र गैलरी
-
मोटाराम गोदारा
-
सन्दर्भ
- जोगाराम सारण: बाड़मेर के जाट गौरव, खेमा बाबा प्रकाशन, गरल (बाड़मेर), 2009 , पृ. 116-117
Back to The Brave People/Back to The Martyrs