Nanda River

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Nanda River (नंदा नदी) is a River mentioned in Mahabharata.

Origin

Variants

History

In Mahabharata

Nanda River (नन्दा) (River)/(Tirtha) in Mahabharata (III.82.138), (III.85.21)

Vana Parva, Mahabharata/Book III Chapter 82 mentions names Pilgrims . Nanda River (नन्दा) (River)/(Tirtha) is mentioned in Mahabharata (III.82.138).[1].... Arriving next with speed to the river called Nanda River (नन्दा) (III.82.138) a regenerate one becometh freed from all his sins and ascendeth with soul under control to Indra's region.


Vana Parva, Mahabharata/Book III Chapter 85 mentions sacred asylums, tirthas, mountans and regions of eastern country. Nanda River (नन्दा) (River)/(Tirtha) is mentioned in Mahabharata (III.85.21).[2].....In that quarter also is the delightful Deva-vana (देव वन) (III.85.21) which is graced by ascetics. There also are the rivers Bahuda (बाहुदा) (III.85.21) and Nanda River (नन्दा) (III.85.21) on the mountain's crest. O mighty king, I have described unto thee all the tirthas and sacred spots in the Eastern quarter.

नंदा नदी

विजयेन्द्र कुमार माथुर[3] ने लेख किया है ... 1. नंदा नदी (AS, p.471) पांडवों की तीर्थयात्रा के प्रसंग में नंदा और अपरनंदा नामक नदियों का उल्लेख है जो संदर्भानुसार पूर्व बिहार या बंगाल की नदियाँ जान पड़ती हैं। 'तत: प्रयात: कौन्तेय: क्रमेण भरतर्षभ, नन्दामपरनन्दां च नद्यौ पापभयापहे' (महाभारत वन पर्व 110,1) नंदा और अपरनंदा की स्थिति कौशकी या कौशी (कौश्या) के पूर्व में थी.

2. जिला अजमेर राजस्थान में पुष्कर के निकट बहने वाली एक नदी. पुष्कर से 12 मील दूर प्राचीन सरस्वती और नंदा का संगम है.

3. नंदाकिनी

4. = नंदा देवी. हिमालय का एक उच्च पर्वतशृंग जो बद्रीनाथ के से पूर्व की ओर स्थित है. नंदा देवी से नंदाकिनी नदी निकलती है जो नंदप्रयाग में अलकनंदा (गंगा) में मिल जाती है.

प्राची सरस्वती नदी

विजयेन्द्र कुमार माथुर[4] ने लेख किया है ..... प्राची सरस्वती नदी (AS, p.591) पुष्कर, राजस्थान के निकट बहने वाली नदी है। पुष्कर से बारह मील दूर प्राची सरस्वती और नंदा का संगम है।

External links

References

  1. सकृन नन्दां समासाद्य कृतात्मा भवति द्विजः, सर्वपापविशुद्धात्मा शक्र लॊकं च गच्छति (III.82.138)
  2. यत्र देव वनं रम्यं तापसैर उपशॊभितम, बाहुदा च नदी यत्र नन्दा च गिरिमूर्धनि (III.85.21)
  3. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.471
  4. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.591

Back to Rivers in Mahabharata