Narayan Singh Faujdar

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Narayan Singh Faujdar (फ़ौजदार नारायनसिंह), Kurbara (कुरबारा), Kumher, Bharatpur was a Social worker in Rajasthan. [1]

जाट जन सेवक

ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....फ़ौजदार नारायनसिंह - [पृ.31]: सन् 1942 के असेंबली के चुनाव में मैंने एक ओर नया साथी और साथी भी वफादार और सच्चा पाया। वह फौजदार नारायण सिंह है। आप कुम्हेर तहसील में कुरवारे गाँव के रहने वाले फ़ौजदार हैं। आपका जन्म 22.7.1915 को हुआ। पिता का नाम फौजदार निहाल सिंह था।


[पृ.32]: भाइयों में बदनसिंह, रघुनाथ सिंह, सगे कमाल सिंह, दुर्ग सिंह चचेरे भाई हैं। सभी कौमी सेवक हैं। विरोधियों को मुंह तौड़ जवाब देने में असेंबली में ठाकुर चमनसिंह के बाद आपका नंबर रहा है। आप जमींदार किसान सभा के इस समय ज्वाइंट सेक्रेटरी हैं। अपनी तहसील में आपका काफी नाम और सम्मान है। आपने 1948 के सत्याग्रह में जेल यात्राएं की। कांग्रेसी हुकूमत ने आपको दो बार गिरफ्तार किया। एक बार दफा-144 और दूसरी बार सेफ़्टी एक्ट में।

जीवन परिचय

Gallery

References


Back to Jat Jan Sewak